UPPSC Pre Paper 2015
141. निम्नलिखित में से कौन एक पारिस्थितिक तंत्र की जैवविविधता की बढ़ोतरी उत्तरदायी नहीं है?
(a) पारिस्थितिक तंत्र की उत्पादकता
(b) मध्य.व्यवधान
(c) पारिस्थितिक तंत्र की आयु
(d) पोषण स्तरों की कम संख्या
142. निम्नलिखित में से कौन निरंजन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है?
(a) प्रवाल शैलों का खनन
(b) प्रवाल रोगों को फैसला
(c) सागरीय जल में अवसादों का जमाव
(d) वैशिवक उष्मन
143. भारत की जनगणना, 2011 के अनुसार 2001.11 की अवधि में देश में जनसंख्या वृद्धि का प्रतिशत था
(a) 31.34
(b) 17.70
(c) 13.31
(d) 13.85
144. जनगणना .2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश की साक्षरता दर है
(a) 74.01%
(b) 72.60%
(c) 69.72%
(d) 70.60%
145. नगरीकरण के कारणों के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएः
(a) ग्रामीण से नगरी क्षेत्र में प्रवास की ऊंची दर
(b) शहरों में शैक्षणिक संस्थाओं की बढ़ती संख्या
(c) औद्योगीकरण की ऊंची दर
(d) ग्रामीण क्षेत्रें में ऊंचा जीवन स्तर
कूट:
(a) 1, 2 तथा 3 सही है।
(b) 2, 3 तथा 4 सही है
(c) 1, 2 तथा 4 सही है।
(d) 1, 3 तथा 4 सही है।
146. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में लिंग अनुपात क्या है?
(a) प्रति एक हजार पुरूषों पर स्त्रियों की संख्या 940
(b) प्रति एक हजार पुरूषों पर स्त्रियों की संख्या 950
(c) प्रति एक हजार पुरूषों पर स्त्रियों की संख्या 960
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
147. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की जनसंख्या भारत की जनसंख्या की कितनी प्रतिशत है?
(a) 14.2
(b) 15.5
(c) 16.16
(d) 18.2
148. निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(a) जैवमण्डलीय पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह एक दिश होता है
(b) जैवमण्डलीय पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह चक्रीय होता है
(c) प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र में बढ़ते पोषण स्तर के साथ ऊर्जा का सापेक्षिक क्षय घटता जाता है
(d) प्रगामी बढ़ते पोषण स्तरो के साथ प्रजातियां सुलभ ऊर्जा का उपभोग करने में कम दक्ष होती है
उत्तर प्रदेश विशेष
149. उत्तर प्रदेश मंत्रिमडल में दिसम्बर 2014 में चार नगरों में मेट्रों चलाने हेतु ‘‘ साध्यता अध्ययन (फजिबिन्टी स्टडी) एवं विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट’’ तैयार करने हेतु स्वीकृति दी। निम्न में से कौन सा नगर इन चार नगरों में सम्मिलित नहीं है?
(a) आगरा
(b) वाराणसी
(c) मेरठ
(d) इलाहाबाद
150. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिएः
कथन (A): उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार, उद्योग, आधारिक सरंचना, ऊर्जा उत्पादन आदि के विकास पर ध्यान लगा रही है।
कारण (R): भारी निवेश आर्थिक विकास को सुलभ करता है
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सही है और (R),(A) की सही स्पष्टीकरण है
(b) (A) और (R) दोनों सही है और (R),(A) की सही स्पष्टीकरण है
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) सही है, किन्तु (R) सही है।