UPPSC Pre Paper 2015
61. निम्न में से कौन एक भारत के संविधान का संघीय लक्षण नहीं है?
(a) केन्द्र तथा राज्यों के बीच शक्ति का बंटवारा
(b) पूर्ण रूप से लिखित संविधान
(c) एकहरी नागरिकता
(d) स्वतंत्र न्यायपालिका
62. निम्न में से किस राज्य में सर्वप्रथम लोकायुक्त कार्यालय की स्थापना हुई थी?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) ओडिशा
63. संविधान के किस संशोधन द्वारा केन्द्रीय मंत्रियों की संख्या लोक सभा के कुल सदस्यों के 15» पर सीमित कर दी गई है?
(a) 91 वां संशोधन
(b) 92 वां संशोधन
(c) 90 वां संशोधन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
64. भारत में मत देने का अधिकार निम्नलिखित अधिकारों में से कौन सा है?
(a) मौलिक अधिाकार
(b) संवैधानिक अधिकार
(c) प्राकृतिक अधिकार
(d) वैधानिक आधिकार
65. लोक सभा में एंग्लो.इण्डियन समुदाय के लिए आरक्षण का प्रावधान संविधान में किया गया हैः
(a) अनुच्छेद 331 द्वारा
(b) अनुच्छेद 221 द्वारा
(c) अनुच्छेद 121 द्वारा
(d) अनुच्छेद 139 द्वारा
66. निम्नलिखित में से किस वाद ने भारतीय संविधान के मूल संरचना के सिद्धान्त की रूपरेखा प्रतिपादित की?
(a) गोपालन बनाम मद्रास राज्य
(b) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
(c) केशवनन्द भारती बनाम केरल राज्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
67. संघ की कार्यपालिका शक्ति निहित है
(a) प्रधानमंत्री में
(b) राष्ट्रपति में
(c) मंत्रिपरिषद में
(d) संसद में
68. ससंद में शून्य काल का समय है
(a) सुबह 9 बजे से 10 बजे तक
(b) सुबह 10 बजे से 11 बजे तक
(c) सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक
(d) दोपहर 12 बजे से अपहरान्ह 1.00 बजे तक
69. निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु निर्वाचन गुण में सम्मिलित नहीं है?
(a) लोक सभा के निर्वाचक सदस्य
(b) राज्य सभा के निर्वाचक सदस्य
(c) राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
(d) राज्यों की विधान परिषदों के निर्वाचित सदस्य
70. भारतीय संसद में शामिल है
(a) केवल लोक सभा
(b) केवल राज्य सभा
(c) केवल लोक सभा एवं राज्य सभा
(d) लोक सभा राज्य सभा एवं राष्ट्रपति
भारतीय अर्थव्यवस्था
71. निम्न में से कौन अब भारत में तेल की कीमतों का निर्धारण करता है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) संबंधित राज्य सरकार
(c) पेट्रोलियम मंत्रालय
(d) तेल कम्पनियां
72. अणुशक्ति विद्युत निगम लिमिटेड एक संयुक्त उपक्रम है। भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम और
(a) एन.एम.डी.सी. का
(b) एन.उच.पी.सी. का
(c) बी.एच.ई.एल. को
(d) एन.टी.पी.सी. का
73. निम्न में से कौन फसलों के न्यूनतम समर्थन मूलय निर्धारण सम्बन्धी संस्तुती करता है?
(a) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
(b) नाबार्ड
(c) कृषि लागत एवं कीमत आयोग
(d) भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान
74. काण्डला निम्न में से किसके लिए प्रसिद्व है?
(a) जल पोत.भंजन उद्योग के लिए
(b) हीरा काटने और पॉलिश करने के लिए
(c) निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए
(d) परम्परागत कला एवं शिल्प केन्द्र के लिए
75. निम्न में से किसके लिए ‘उद्यमी’ हेल्पलाइन स्थापित की गई है?
(a) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों के लिए
(b) बड़ी पूंजी वाले उद्योगों के लिए
(c) महिला उद्यमियों के लिए
(d) कृषि में प्रौद्योगिकी का प्रयोग करने वाले कृषकों के लिए
76. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिएः
कथन (A): आर्थिक विकास के लिए एक बहुआयामी उपागम की आवश्यकता होती है
कारण (R): वर्तमान भारत सरकार मुख्यतः सूक्ष्म आर्थिक विषयों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
कूट:
(a) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
77. बी.एस. ई. ग्रीनेक्स में कितनी कम्पनियां सम्मिलित है?
(a) 25
(b) 40
(c) 50
(d) 100
78. निम्न राज्यों में से किसमें 4000 मेगावाट क्षमता का सौर.ऊर्जा स्थापित करने की योजना है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) तमिलनाडु
79. ‘नालन्दा परियोजना’ किस मंत्रालय की परियोजा है?
(a) संस्कृति
(b) मानव संसाधन विकास
(c) अल्पसंख्यक मामले
(d) विदेश
80. 1944 में गांधीवादी योजना को प्रतिपादित किया था
(a) एन.आर. सरकार ने
(b) कस्तूरी भाई लाल भाई ने
(c) जयप्रकाश नारायण ने
(d) श्रीमन नारायण अग्रवाल ने