UPPSC Pre Paper 2015
101. ‘दूध.गंगा नदी निम्न में से किसमें अवस्थित है?
(a) जम्मू एवं कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखण्ड
(d) पश्चिम बंगाल
102. निम्नलिखित में से कौन सा ध्वस्त.नगर (घोस्ट टाउन) नहीं है?
(a) कुलधारा
(b) धनुषकोडी
(c) लखपत
(d) चरखारी
103. भारत की निम्न झीलों में से कौन जम्मू एवं कश्मीर में अवस्थित है?
(a) फूलझर झील
(b) कोलरू झील
(c) अचार झील
(d) हमीरसर झील
104. सूची . I तथा सूची –II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएः
| सूची –I (झीलें) |
| सूची –II (अवस्थिति) |
A. | अष्टामुड़ी | 1. | हरियाणा |
B. | पुलिकट | 2. | केरल |
C. | रूपकण्ड | 3. | तमिलनाडु |
D. | सूरजकुण्ड | 4. | उत्तराखण्ड |
कूट:
A B C D
(a) 3 2 1 4
(b) 2 3 4 1
(c) 4 2 3 1
(d) 1 4 2 3
105. भारत की निम्न मिट्टियों में से कौन बेसाल्ट लावा के उपक्षय के कारण निर्मित हुई है?
(a) जलोढ मिट्टियां
(b) लेटराइट मिट्टियां
(c) लाल मिट्टियां
(d) रेगुर मिट्टियां
106. निम्न नहरों में से िकसे दामादर नदी से निकाला गया है?
(a) सरहिन्द नहर
(b) एडन नहर
(c) बिस्ट दोआब नहर
(d) ईस्टर्न ग्रे नहर
107. निम्न में से कौन भारत में सबसे बड़र मशीनीकृत खान है
(a) रत्नागिरि खान
(b) जयपुर खान
(c) सुन्दरगढ़ खान
(d) बेलाडला खान
108. निम्न में से किस राज्य में टिन अयस्क की प्रमुख भंडार है?
(a) असम
(b) जम्मू.कश्मीर
(c) छत्तीसगढ
(d) पं. बंगाल
राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय घटनाएं
109. मार्च 2015 में भारत के उप.राष्ट्रपति द्वारा विमोचित ‘‘फेसेज एण्ड प्लेसेज’’ नामक पुस्तक किसने लिखी है?
(a) झुम्पा लाहिडी ने
(b) दीपक नयर
(c) चेतन भगत ने
(d) अवविंन्द अदिगा ने
110. निम्न में से किसके द्वारा मार्च 2015 में प्राप्त सूचना के अनुसार मंगल ग्रह पर जैविक रूप से उपयोगी नाइट्रोजना पाई गई है?
(a) मंगलयान
(b) मार्स एक्सप्रेस
(c) फिनिक्स मार्स लैण्डर
(d) क्यूरॉसिटी रोवर
111. मार्च 2015 में प्रकाशित पत्रिका ‘‘टेक्टोनोफिजिक्स ’’ के अनुसार विश्व का सबसे वृहद् ज्ञात क्षुद्रग्रह प्रभाव क्षेत्र कहां अवस्थित है?
(a) अफ्रीका में
(b) आस्टेªलिया में
(c) दक्षिण अमेरिका में
(d) उत्तर अमेरिका में
112. निम्न में से किसने मार्च 2015 में ‘जी.सी.टी. पर अधिकार प्राप्त राज्य के वित्त मन्त्रियों के समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला?
(a) एम.रवि
(b) के.चन्द्रशेखर
(c) के.एम.मणि
(d) रामगोपाल यादव
113. मार्च 2015 में समर्पित वाणिज्यिक न्यायपीठों की स्थापना की घोषणा करने वाला प्रथम हाईकोर्ट कौन सा है?
(a) इलाहाबाद हाईकोर्ट
(b) गुजरात हाईकोर्ट
(c) राजस्थान हाईकोर्ट
(d) दिल्ली हाईकोर्ट
114. वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट द्वारा तैयार किए गए ओपन गवर्नमेंट सूचकांक 2015 में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है?
(a) 24वां
(b) 37वां
(c) 67वां
(d) 89वां
115. निम्न में से किसे दिसम्बर, 2014 में भारत द्वारा सफलतापूर्वक क्षेपण किया गया?
(a) जी. एस. एल. वी—III
(b) जी. एस. एल. वी.. F07
(c) जी. एस. एल. वी.. D5
(d) जी. एस. एल. वी.. C9
116. जनवरी 2015 में आरम्भ किया गया भारतीय सेना का ‘‘ऑपरेशन ऑल.आउट’’ निम्नलिखित में से किसके विरूद्ध है?
(a) छत्तीसगढ़ में नक्सलवादियों के विरूद्ध
(b) असम में बोडो उग्रवादियों के विरूद्ध
(c) जम्मू एवं कश्मीर में आंतकवादियों के विरूद्ध
(d) सीमापार घुसपैठ के विरूद्ध
117. आंतकवाद समूह अल.शबाब ने अप्रैल 2015 में गरिमा विश्वविद्यालय में 147 लोगों का कल कर दिया था। यह विश्वविद्यालय अवस्थित है
(a) सीरिया में
(b) केन्या में
(c) सोमालिया में
(d) इराक में
118. यमन में संचालित ऑपरेशन ‘‘स्टार्म ऑफ रिजाल्व’’ में निम्न में से कौन से देश ने भाग नहीं लिया है?
(a) कतर
(b) कुवैत
(c) ओमान
(d) पाकिस्तान
119. चुम्बकीय वेधशाला जिसका उद्घाटन 30 मार्च 2015 को किया गया है, अवस्थित है
(a) इलाहाबाद
(b) गुलमर्ग से
(c) शिलांग में
(d) पोर्ट ब्लेयर में
120. फरवरी 2015 में निम्न में से किस राज्य ने अपने समुद्र तटीय इकोसिस्टम एवं तटीय बाह्म सीमा (शोरलाइन्स) में डॉल्फिन जनगणना का कार्य प्रारम्भ किया है?
(a) गुजरात
(b) कर्नाटक
(c) पश्चिमी बंगाल
(d) ओडिशा