UPPSC Pre Paper 2015
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) उत्तर प्रदेश में सिविल सेवा पदों पर भर्ती के लिए यूपीपीएससी परीक्षा आयोजित करता है।
इस परीक्षा में सफल होने के लिए, उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की अच्छी समझ होना आवश्यक है। यूपीपीएससी के पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को नियमित रूप से हल करने से उम्मीदवारों को अपनी तैयारी का स्तर आंकने में मदद मिलेगी और परीक्षा में सफल होने की संभावना बढ़ जाएगी। प्रश्नों के विभिन्न प्रारूपों पर अभ्यास करने से आपके समय प्रबंधन कौशल में भी सुधार होगा।
यहाँ यूपीपीएससी (प्री) के 2015 के प्रश्नपत्र को दिया गया है। इसे आप टेस्ट की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं।
यूपीपीएससी (प्री) 2015
सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
1. पाइहिलियोमीटर का प्रयोग निम्न में से किसे नापने के लिये किया जाता है?
(a) सन स्पॉट को
(b) सोलर रेडिएशन को
(c) हवा ताप को
(d) पौधों के ताप को
2. निम्न में से कौन पारिस्थितिक तंत्र के विषय में सही नहीं है?
(a) यह अजैविक एवं जैविक दोनों संघटकों से युक्त होता है
(b) इसकी अपनी स्वयं की उत्पादकता होती है।
(c) यह एक बन्द तंत्र होता है
(d) यह प्राकृतिक संसाधन तंत्र होता है
3. निम्न प्रजातियों में से कौन सी दांत वाली व्हेलों में विशालतम है?
(a) फिनबैक व्हेल
(b) ब्लू व्हेल
(c) स्पर्म व्हेल
(d) हम्पबैक व्हेल
4. जब डॉक्टर किसी को कहता है कि उसे ‘टेट्राप्लेजिया’ हो गया है, तो उसका आशय होता है कि उसे पक्षाघात हो गया है।
(a) केवल दायें हाथ का
(b) केवल बायें हाथ का
(c) केवल दोनों पैरों का
(d) दोनों हाथों एवं दोनों पैरों का
5. निम्नलिखित में से कौन सा ‘‘अर्द्धचालक’’ है?
(a) प्लास्टिक
(b) ऐल्युमिनियम
(c) लकड़ी
(d) जमेनियम
6. बासमती चावल के दाने पकाने पर लम्बे हो जाते है। क्योंकि उसके बाहुल्य है?
(a) लाइसिन का
(b) एमाइलोज का
(c) शर्करा का
(d) तेल का
7. शरीर के अन्दर लौह की कमी से उत्पन्न होने वाला रोग है
(a) वर्णाधता
(b) रतौंधी
(c) रक्तहीनता
(d) तपेदिक
8. मानव गुर्दे में पथरी निम्न मे से किसकी वजह से बनती है?
(a) कैल्यिसम एसीटेट
(b) कैल्सियम ऑक्सलेट
(c) सोडियम एसीटेट
(d) सोडियम बेंजोएट
9. यदि कोई मानवीय रोग विश्व के बृहत क्षेत्र में फैलता है, तो उसे क्या कहते हैं?
(a) पेंडेमिक
(b) एपिडेमिक
(c) एनडेमिक
(d) एपिजटिक
10. निम्न में से कौन सा जल जनित रोग है?
(a) चेचक
(b) मलेरिया
(c) हैजा
(d) तपेदिक
11. निम्नलिखित में से कौन सा मृदा से सम्बन्धित है?
(a) इडेफिक
(b) क्लाइमेटिक
(c) बायोटिक
(d) टोपाग्रेफी
12. मानव शरीर का सामान्य तापक्रम 98.4ह्थ् है। इसके बराबर ह्ब् में तापक्रम है
(a) 40.16
(b) 36.89
(c) 35.72
(d) 32.36
13. एक ग्लास पानी पीने से कितने कैलोरी मिलती है।
(a) शून्य
(b) 15
(c) 25
(d) 50
14. जेनेटिक इन्जीनियरिंग में निम्न में से किसका प्रयोग होता है?
(a) प्लास्टिड
(b) प्लास्मिड
(c) माइटोकॉणिड्रया
(d) राइबोसोम
15. आकाश का नीला रंग इस कारण होता है
(a) प्रकाश का प्रकीर्णन
(b) प्रकाश का परिक्षेपण
(c) प्रकाश का व्यतिकरण
(d) सूर्य द्वारा नीले प्रकाश का अन्य रंगो की तुलना में अधिक उत्सर्जन
16. निम्न में से कौन सा तना है?
(a) शलगम
(b) अदरक
(c) गाजर
(d) शकरकन्द
17. बॉक्साइट अरूस्क है
(a) लोहे का
(b) ऐल्युमिनियम का
(c) तांबे का
(d) सोने का
18. कांसा मिश्रित धातु (ंससवल) है।
(a) तांबा एवं टिन का
(b) तांबा एवं चांदी का
(c) तांबा एवं जस्ता का
(d) तांबा एवं सीसा का
19. किसी व्यक्ति का रक्तचाप 140 एम. एम. भ्ह है, तो उस उल्लेख में भ्ह से तात्पर्य है
(a) हाइड्रोजन से
(b) मर्करी से
(c) हाइग्रोमीटर से
(d) हीलियोग्राफ से
20. कुनैन, सिंकोना पादप के किस भाग में प्राकृतिक रूप से पाई जाती है?
(a) जड
(b) फल
(c) बीज
(d) छाल