UPPSC Pre Paper 2015
121. फरवरी 2015 में भालचन्द्र नेमोड़ें को निम्न में से किस पुरस्कार हेतु चुना गया था?
(a) किंग फैजल पुरस्कार
(b) नायुदम्मा पुरस्कार
(c) इण्डिया हरामोनी पुरस्कार
(d) ज्ञानपीठ पुरस्कार
122.फरवरी 2015में निम्नलिखित में से किस देश में उसके चार.नगरों में एक साथ पहली बार ड्राइवर.रहित कार परीक्षण हेतु चलाई गई थी?
(a) यू.एस.ए. में
(b) जापान में
(c) जर्मनी में
(d) ग्रेट ब्रिटेन में
123. निम्न में से कौन एक प्रवांसी भारतीय सम्मान 2015 से सम्मानित नही हुआ था?
(a) माला मेहता
(b) इला गांधी
(c) सत्या नडेला
(d) अशरफ पालारकुन्नूम्मत
124. भारत के उपराष्ट्रपति द्वारा मार्च 2015 में विमोचित पुस्तक ‘आतंक के साये में’ किसने लिखी है?
(a) शेफालिका वर्मा ने
(b) मन्नू भण्डारी ने
(c) नमिता गोखले ने
(d) गरिमा संजय ने
125. निम्नलिखित में से किस देश ने जनवरी 2015 में जस्टिम एस. के. सिन्हा को अपना मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है?
(a) सुरिनाम
(b) मॉरीशस
(c) नेपाल
(d) बांग्लादेश
126. जनवरी 2015 में सम्पन्न हुए 19 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव की विषय.वस्तु थीम क्या थी?
(a) युवा भारत.कौशलपूर्ण भारत
(b) स्वच्छ, हरित तथा प्रगतिशील भारत के लिए युवा वर्ग
(c) प्रगतिशील भारत.युवा भारत
(d) एक भारत.मजबूत भारत
127. निम्न में से किस राज्य ने फरवरी, 2015 में अपराध एवं अपराधी टेªकिंग नेटवर्क प्रणाली (सी.सी.टी.एन.एस) का शुभारंभ किया?
(a) पंजाब
(b) गुजरात
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
128. निम्न कार्यक्रमों में से कौन सा 2 अक्टूबर, 2019 तक पूरा कर लेने का उद्देश्य रखता है?
(a) जन धन योजना
(b) बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना
(c) जनश्री बीमा योजना
(d) स्वच्छ भारत मिशन
विविध
129. वर्ष 2015 में ‘‘अर्थ आवर’’ मनाया गया था
(a) 31 मार्च को
(b) 28 मार्च को
(c) 27 मार्च को
(d) 19 मार्च को
130. 19 नवम्बर निम्न में से किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(a) विश्व हरित दिवस
(b) विश्व निर्धनता दिवस
(c) विश्व शौचालय दिवस
(d) विश्व स्वच्छ जल दिवस
जनसंख्या, पर्यावरण, नगरीकरण
131. निम्न में से किससे जलवायु परिवर्तन का क्रायोजनिक संकेतक प्राप्त किया जाता है?
(a) आइस कोर
(b) जीवाश्मित पराग
(c) वृक्ष वलय वृद्धि
(d) इवैपोराइट निक्षेप
132. निम्न कालों में से किसे प्रायः ‘लघु हिमकाल’ माना गया है?
(a) 750 ई. से 850 ई.
(b) 950 ई. से 1250 ई.
(c) 1650 ई. से 1870 ई.
(d) आज से 800 से 10,000 वर्ष पूर्व
133. भारत में गिद्धों की कमी का अत्यधिक प्रमुख कारण हैः
(a) विषाणु संक्रमण
(b) जीवाणु संक्रमण
(c) जानवरों के दर्द निवारक देना
(d) जानवरों के इस्ट्रोजन इन्जेक्शन देना
134. निम्न में से कहां आर्सेनिक द्वारा जल.प्रदूषण सर्वाधिक है?
(a) हरियाणा में
(b) राजस्थान में
(c) मध्य प्रदेश
(d) पश्चिमी बंगाल में
135. सिगरेट के धुएं में मुख्य प्रदूषक है
(a) कार्बन मोनोक्साइड व डाइऑक्सीसिन
(b) कार्बन मोनोक्साइड व निकोटीन
(c) कार्बन मोनोक्साइड व बैन्जीन
(d) डाइऑक्सीसिन व बैन्जीन
136. निम्न में से कौन जलवायु परिवर्तन के खगोलिीय सिद्धान्तों से सम्बन्धित नहीं है?
(a) पृथ्वी की कक्षा की उत्केन्द्रता (अण्डाकार कक्षीय मार्ग)
(b) पृथ्वी की घूर्णन अक्ष की तिर्यकता (झुकाव)
(c) विषुव अयन (पृथ्वी की सूर्य से अपसौर या उपसौर की स्थिति)
(d) सौर किरणित ऊर्जा (सौर विकिरण)
137. निम्नलिखित में से किसे मेगा.डाइवर्स देश के रूप में जाना जाता है?
(a) न्यूजीलैण्ड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) नेपाल
(d) ऑस्ट्रिया
138. निम्न मे से किसकी औसत शुद्ध प्राथमिक उत्पादकता सबसे कम है?
(a) शीतोष्णकटिबन्धी वन
(b) उष्णकटिबन्धी वन
(c) शीतोषकटिबन्धी घास प्रदेश
(d) उष्णकटिबन्धीय सवाना
139. निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) प्रथम विश्व जलवायु सम्मेलन . 1979
(b) प्रथम पृथ्वी शिखर सम्मेलन . एजेण्डा. 21
(c) पृथ्वी शिखर सम्मेलन प्लस . 1997
(d) कार्बन व्यापार . मॉट्रियल प्रोटोकाल
140. निम्नलिखित में से किस देश ने गैसो लीन में इथेलान मिश्रित करना कानून अनिवार्य कर दिया है?
(a) चीन
(b) यू.के.
(c) स्विट्जरलैण्ड
(d) ब्राजील