top of page
UPPSC Pre Paper 2023
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) उत्तर प्रदेश में सिविल सेवा पदों पर भर्ती के लिए यूपीपीएससी परीक्षा आयोजित करता है। 
इस परीक्षा में सफल होने के लिए, उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की अच्छी समझ होना आवश्यक है। यूपीपीएससी के पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को नियमित रूप से हल करने से उम्मीदवारों को अपनी तैयारी का स्तर आंकने में मदद मिलेगी और परीक्षा में सफल होने की संभावना बढ़ जाएगी। प्रश्नों के विभिन्न प्रारूपों पर अभ्यास करने से आपके समय प्रबंधन कौशल में भी सुधार होगा।
यहाँ यूपीपीएससी (प्री) के 2023 के प्रश्नपत्र को दिया गया है। इसे आप टेस्ट की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं।

यूपीपीएससी (प्री) 2023

 

1. केन्द्रीय बजट 2023-24 के अनुसार, अन्तर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए विभिन्न राज्यों में कितने कौशल भारत अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र स्थापित किए जायेंगे?

(a) 50

(b) 40

(c) 20

(d) 30

2. निम्नलिखित में से किसने “स्पेयर” पुस्तक लिखी है?

(a) किंग चार्ल्स

(b) प्रिंस हैरी

(c) प्रिंस फिलिप

(d) प्रिंस विलियम्स

3. संसाधनों के उपयोग तथा भविष्य के लिए उनके संरक्षण की आवश्यकता को संतुलित करने को हम क्या कहते हैं?

(a) खपत में कमी करना

(b) भविष्य के संसाधन

(c) संसाधन संरक्षण

(d) सतत विकास

4. नीचे दो कथन हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है-

अभिकथन (A) – राष्ट्रपति संसद का भाग है।

कारण (R) – संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित विधेयक राष्ट्रपति की सहमति के बिना कानून नहीं बन सकता है।

नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए

(a) (A) सत्य है किन्तु (R) गलत है

(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है

(c) (A) गलत है किन्तु (R) सत्य है

(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है

5. ‘मिलिन्द पन्हो’ राजा मिलिन्द तथा एक बौद्ध भिक्षु के मध्य संवाद रूप में है। वह भिक्षु थे-

(a) नागार्जुन

(c) कुमारिल भट्ट

(b) नागसेन

(d) नागभट्ट

6. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(a) महासागरीय लवणता कर्क एवं मकर रेखाओं पर अधिकतम होती है।

(b) पृथ्वी पर प्रतिदिन ठीक 12 घंटे 30 मिनट बाद ज्वार आता है।

(c) बेंगुला प्रशांत महासागर की एक ठण्डी धारा है।

(d) यदि सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्रमा एक सीध में हों तो यह स्थिति लघु ज्वार की स्थिति है।

7. “अल-नीनो” के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

(1) अल-नीनो में पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में पेरू के तट पर गर्म धाराओं का प्रकट होना शामिल है।

(2) यह गर्म धारा पेरू के तट पर पानी के तापमान को 10°C तक बढ़ा देती है, जिसमें समुद्र में प्लॅकटन की मात्रा बढ़ जाती है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट –

(a) केवल 1

(b) दोनों 1 एवं 2

(c) केवल 2

(d) न तो 1 ना ही 2

8. निम्नलिखित में से कौन महिला स्वतंत्रता सेनानी ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ से संबंधित नहीं है?

(a) मातंगिनी हाजरा

(c) अरुणा आसफ अली

(b) कनक लता बरुआ

(d) शांति घोष

9. ‘माउण्ट न्यूमेन’ निम्नलिखित में से किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?

(a) तांबा

(b) बॉक्साइट

(c) लौह अयस्क

(d) मँगनीज

10. 25 दिसम्बर 2022 को निम्नलिखित में से किस देश द्वारा 1 जनवरी, 2005 के बाद जन्मे हुए पुरुषों के लिए एक वर्ष की सैनिक सेवा अनिवार्य कर दी गई?

(a) म्यांमार

(b) अफगानिस्तान

(c) श्रीलंका

(d) ताइवान

11. नीचे उच्चतम न्यायालय को मौलिक अधिकारों के हनन रोकने के लिए रिट जारी करने की शक्ति के संबंध में दो कथन दिए गए हैं?

(1) उच्चतम न्यायालय को यह शक्ति प्रदत्त है कि वह बंदी प्रत्यक्षीकरण, परमादेश, प्रतिषेध, अधिकार – पृच्छा और उत्प्रेषण रिट जो भी मूल अधिकारों को लागू करने के लिए समुचित हो, उस रिट का प्रयोग कर सकती है।

(2) संसद को अधिकार है कि वह कानून बना कर किसी अन्य न्यायालय को अपनी आधिकारिक स्थानीय सीमाओं के भीतर उच्चतम न्यायालय की दी गई इन शक्तियों का प्रयोग कर सकता है।

उपरोक्त कथनों से कौनसा / से उत्तर सही है/हैं? नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए –

कूट –

(a) न तो 1 ना ही 2

(b) केवल 1

(c) केवल 2

(d) 1 और 2 दोनों

12. 1857 में बरेली, उत्तर प्रदेश में क्रांति का नेता कौन था?

(a) नाना साहब

(b) खान बहादुर खान

(c) हजरत महल

(d) कुंवर सिंह

13. उत्तर प्रदेश के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

(1) राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 12.8% वन है।

(2) जौनपुर, गाजीपुर और बलिया जिलों में कोई वन भूमि नहीं है।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट –

(a) न तो 1 ना ही 2

(b) दोनों 1 एवं 2

(c) केवल 2

(d) केवल 1

14. पोप बेनेडिक्ट सोलहवें, जिनका हाल ही में निधन हुआ, के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

1. वह जर्मनी के मूल निवासी थे।

2. वह 600 वर्षों में इस्तीफा देने वाले पहले पोप थे।

नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।

कूट –

(a) न तो 1 ना ही 2

(b) केवल 2

(c) दोनों 1 एवं 2

(d) केवल 1

15. गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोत वे स्रोत हैं, जो कि –

(a) उष्माजनित हैं

(b) विद्युतजनित हैं

(c) गैर-नवीकरणीय हैं

(d) नवीकरणीय हैं

16. जनवरी, 2023 में किस एयरलाइन का विमान नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ?

(a) नेपाल एयरलाइन

(b) तारा एयरलाइन

(c) बुद्धा एयरलाइन

(d) यति एयरलाइन

17. संगीत की टप्पा शैली निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट के दरबार में परिष्कृत एवं विकसित हुई?

(a) जहांगीर

(b) शाहजहा

(c) मुहम्मद शाह

(d) अकबर

18. दिसंबर, 2022 में “सुदर्शन प्रहार सैन्य अभ्यास” कहाँ किया गया था?

(a) मध्य प्रदेश

(b) उत्तर प्रदेश

(c) गुजरात

(d) राजस्थान

19. सूची-I को सूची-1 से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए –


सूची–I

सूची – II

A. अनुच्छेद – 324

(1) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग

B. अनुच्छेद – 315

(2) वित्त आयोग

C. अनुच्छेद – 280

(3) लोक सेवा आयोग

D. अनुच्छेद – 338

(4) निर्वाचन आयोग

कूट –

(a) A-(4), B-(3), C-(2), D-(1)

(b) A-(3), B-(2), C-(1), D-(4)

(c) A-(1), B- (3), C-(4), D-(2)

(d) A-(3), B-(2), C-(4), D-(1)

20. भारत के महान्यायवादी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

(1) महान्यायवादी के पद पर ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति होगी, जो कि उच्चतम न्यायलय का न्यायधीश नियुक्त होने के लिए अर्हित हो।

(2) महान्यायवादी को उनके पद से उसी प्रक्रिया से हटाया जा सकता है जैसे कि उच्चतम न्यायालय के न्यायधीशों को।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए –

कूट –

(a) दोनों 1 तथा 2

(b) न तो 1 ना ही 2

(c) केवल 2

(d) केवल 1

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8
bottom of page