top of page
UPPSC Pre Paper 2021
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) उत्तर प्रदेश में सिविल सेवा पदों पर भर्ती के लिए यूपीपीएससी परीक्षा आयोजित करता है। 
इस परीक्षा में सफल होने के लिए, उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की अच्छी समझ होना आवश्यक है। यूपीपीएससी के पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को नियमित रूप से हल करने से उम्मीदवारों को अपनी तैयारी का स्तर आंकने में मदद मिलेगी और परीक्षा में सफल होने की संभावना बढ़ जाएगी। प्रश्नों के विभिन्न प्रारूपों पर अभ्यास करने से आपके समय प्रबंधन कौशल में भी सुधार होगा।
यहाँ यूपीपीएससी (प्री) के 2021 के प्रश्नपत्र को दिया गया है। इसे आप टेस्ट की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं।

यूपीपीएससी (प्री) 2021

 

1. 29 जुलाई, 2020 को भारत के केन्द्रीय मंत्रीमण्डल स्वीकत नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सम्बन्ध में निम्नलिपिक कथनों पर विचार कीजिए :

1. यह डॉ. के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा तैयार की गई थी।

2. यह विगत 38 वर्ष से लागू पिछली शिक्षा नीति को बदल देगी।

नीचे दिये गये कूट से सही कथन/कथनों को चुनिए।

कूट:

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 न ही 2

2. कश्मीर घाटी स्थित है

(a) काँगड़ा और धौलाधर पर्वत-श्रेणियों के मध्य

(b) पीर-पंजाल और हिमाद्री पर्वत-श्रेणियों के मध्य

(c) महाभारत और धौलाधर पर्वत-श्रेणियों के मध्य

(d) पीर-पंजाल और महाभारत पर्वत-श्रेणियों के मध्य

3. निम्नलिखित में से किस राज्य/संघ राज्यक्षेत्र द्वारा 7 अगस्त, 2020 को विद्युत चालित वाहन नीति की घोषणा की गई है?

(a) मध्यप्रदेश

(b) उत्तर प्रदेश

(c) दिल्ली

(d) तमिलनाडु

4. यमुना नदी की निम्नलिखित सहायक नदियों पर विचार कीजिए और उन्हें पश्चिम से पूर्व की ओर क्रम से व्यवस्थित कीजिए :

1. बेतवा

2. केन

3. सिन्ध

4. चम्बल

नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट:

(a) 4, 3, 1 और 2

(b) 1, 2, 3 और 4

(c) 3, 2, 1 और 4

(d) 2, 3, 1 और 4

5. निम्नलिखित में से किस भारतीय फाउण्डेशन ने अगस्त 2020 में फूड विजन 2050 पुरस्कार प्राप्त किया?

(a) स्माइल फाउण्डेशन

(b) नान्दी फाउण्डेशन

(c) अडानी फाउण्डेशन

(d) रिलायंस फाउण्डेशन

6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही समुलित नहीं है।

(देश) (लौह-खनिज उत्पादक क्षेत्र)

(a) कज़ाखिस्तान – करागाण्डा

(b) यूक्रेन – क्रिवोई राग

(c) जर्मनी – नोरमेण्डी

(d) फ्रांस – पाइरेनीज

7. कोलकाता बंदरगाह से अगरतला के लिए पहली बार मालवाहक जहाज जुलाई 2020 में बंगलादेश के निम्नलिखित में से किस बन्दरगाह से होकर भेजा गया?

(a) बेनापोल

(b) मालोटी

(c) पैरा

(d) चट्टोग्राम (चिटगाँग)

8. विश्व के निम्नलिखित प्रदेशों में से किसमें खट्टे रसीले फलों का उत्पादन बहुत विकसित है?

(a) मानसूनी प्रदेश

(b) उष्णकटिबन्धीय उच्चभूमि प्रदेश

(c) भूमध्यसागरीय प्रदेश

(d) भूमध्यरेखीय प्रदेश

9. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जुलाई 2020 में निम्नलिखित में से किसे पृथ्वी प्रणाली विज्ञान में ‘लाइफ टाइम उत्कृष्टता’ पुरस्कार प्रदान किया गया है?

(a) एस. सुरेश बाबू

(b) पी. एल. एन. राजू

(c) एस. पी. एस. कुशवाहा

(d) अशोक साहनी

10. सूची –I को सूची –II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :

सूची – I (उष्णकटिबन्धीय चक्रवात)

सूची-II (देश)

A. बैगुओ

1. आस्ट्रेलिया

B. हरिकेन

2. चीन

C. टाइफून

3. फिलिपाइन्स

D. विली-विलीज

4. संयुक्त राज्य अमेरिका

कूट:

A B C D

(a) 3 4 1 2

(b) 3 4 2 1

(c) 2 3 4 1

(d) 2 1 3 4

11. सुपोषण (यूट्रोफीकेशन) के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. यह जल में घुलित आक्सीजन को कम करता है।

2. यह जल निकाय के पोषक तत्व संवर्धन की घटना है।

नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए।

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 तथा 2 दोनों

(d) न तो 1 न ही 2

12. डार्लिंग शृंखला आस्ट्रेलिया के निम्नलिखित तटों में से किस पर अवस्थित है?

(a) उत्तरी-पूर्वी तट

(b) दक्षिणी तट

(c) पूर्वी तट

(d) दक्षिणी-पश्चिमी तट

13. निम्नलिखित घटनाओं को उनके प्रारम्भ के कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए:

I. प्रोजेक्ट टाइगर

II. प्रोजेक्ट हाथी

III. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम

IV. जैव विविधता अधिनियम

नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट :

(a) I, II, III, IV

(b) II, I, IV, III

(c) III, I, II, IV

(d) III, IV, I, II

14. निम्नलिखित में से कौन-सा महासागरीय धारा हिन्द महासागर से सम्बन्धित है?

(a) फ्लोरिडा धारा

(b) कनारी धारा

(c) अगुलहास धारा

(d) क्यूराईल धारा

15. एक पारिस्थितिकी तंत्र के विभिन्न घटकों से होकर पोषक तत्वों का गुजरना कहलाता है

(a) जैव-भू-रसायन चक्र

(b) जैव-भूगर्भिक चक्र

(c) पारिस्थितिक अनुक्रम

(d) जैवीय चक्र

16. सूची -I को सूची –II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियो के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (नृजातीय समूह)

सूची-II (देश)

A. यहूदी

1. मिस्र

B. टेडा

2. ईरान

C. बेजा

3. लीबिया

कूट:

A B C D

(a) 1 2 3 4

(b) 4 1 2 3

(c) 4 1 3 2

(d) 4 3 1 2

17. भारत में मिट्टी बचाओं आन्दोलन कहाँ से प्रारम्भ हुआ?

(a) थाने, महाराष्ट्र

(b) मैसूर, कर्नाटक

(c) दरभंगा, बिहार

(d) होशंगाबाद, मध्यप्रदेश

18. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(देश) - (राजधानी)

(a) मोरक्को – रबात

(b) ट्यूनीशिया – ट्युनिश

(c) अल्जीरिआ – अल्जीयर्स

(d) केप वर्डे – बामाको

19. हरित गृह प्रभाव (ग्रीन हाउस इफेक्ट) के अभाव में भू-सतह का औसत तापमान होगा

(a) 0°C

(b) -18°C

(c) 5°C

(d) -20°C

20. दक्षिणी अफ्रीका का पोस्टमास्बुर्ग और उसका समीपवर्ती क्षेत्र निम्नलिखित में से किस खनिज का प्रमुख उत्पादक है?

(a) यूरेनियम

(b) बाक्साइट

(c) मैंगनीज

(d) अभ्रक

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8
bottom of page