top of page
UPPSC Pre Paper 2020

41. नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें से एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :

कथन (A) : सुक्रोज की अपेक्षा प्रतीप शर्करा अधिक मधर होती है।

कारण (R) : प्रतीप शर्करा को सुक्रोज के जल-अपघटन से प्राप्त किया जाता है।

नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट :

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है

(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है

(c) (A) सत्य है परन्तु (R) गलत है

(d) (A) गलत है परन्तु (R) सत्य है

42. राष्ट्रीय महिला आयोग के निम्नलिखित अध्यक्षों पर विचार कीजिए :

1. जयंती पटनायक

2. ममता शर्मा

3. डॉ. गिरिजा व्यास

4. डॉ. पूर्णिमा अडवानी

इनके नियुक्ति का सही कालानुक्रम नीचे दिये गये कूट से चुनिए।

कूट :

(a) 2, 1, 3 और 4

(b) 2, 3, 1 और 4

(c) 1, 3, 4 और 2

(d) 1, 4, 3 और 2

43. सूची-I को सूची -II से समेलित कीजिए तथा सचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :


सूची-I (धातु)

सूची-II (गुणधर्म)

A. सोडियम

1. विद्युत का अच्छा सुचालक

B. पारा

2.कमरे के ताप पर द्रव

C. चाँदी

3. उष्मा का कुचालक

D. सीसा (लेड)

4. चाकू से आसानी से का काटा जा सकता है

कूट:

A B C D

(a) 2 3 1 4

(b) 1 4 3 2

(c) 4 2 1 3

(d) 4 1 2 3

44. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371-ञ (J) के अन्तर्गत देश के किस क्षेत्र को विशेष स्थिति प्रदान की गई है?

(a) नागालैण्ड

(b) हैदराबाद और कर्नाटक

(c) महाराष्ट्र और गुजरात

(d) लद्दाख

45. निम्नलिखित में से कौन-सा कृत्रिम पदार्थ नहीं है?

(a) फाइब्रॉइन

(b) लेक्सान

(c) निओप्रीन

(d) टेफ्लान

46. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) मूल कर्तव्य – भाग IV क

(d) राज्य – भाग VI

(c) भारत का महान्यायवादी – भाग XIII

(d) संघ और राज्यों के अधीन सेवाएँ – भाग XIV

47. सूची –I को सूची –II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :

सूची-I (पदार्थ)

सूची-II (अनुप्रयोग)

A. नीला थोथा

1. कृत्रिम वर्षा

B. इओसिन

2. कवकनाशी

C. सिल्वर आयोडाइड

3. लाल स्याही

D. जिंक फॉस्फाइड

4. कृन्तकनाशी (रोडेन्टनाशी)

कूट :

A B C D

(a) 2 3 4 1

(b) 2 1 3 4

(c) 2 3 1 4

(d) 2 4 1 3

48. भारतीय संसद की सबसे बड़ी समिति कौन-सी है?

(a) लोक लेखा समिति

(b) प्राक्कलन समिति

(c) लोक उपक्रम समिति

(d) याचिका समिति

49. नीति आयोग द्वारा दिसम्बर 2019 में जारी ‘सतत विकास लक्ष्यों भारत सूचकांक 2019-20’ पर जारी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश को निम्नलिखित वर्गों में से किसमें वर्गीकत किया गया है?

(a) आकांक्षी (एस्पीरेंट)

(b) अच्छा प्रदर्शन (परिमर)

(c) अग्रणी (फ्रट रनर)

(d) लक्ष्य प्राप्तकर्ता (एचीवर)

50. भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद नागरिकता से संबंधित है,

(a) अनुच्छेद 3 से 10

(b) अनुच्छेद 4 से 11

(c) अनुच्छेद 5 से 11

(d) अनुच्छेद 6 से 11

51. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा/से कि शहर विकास और वृद्धि योजना (हृदय)’ के अन्तर्गत शामिल किया गया/किये गये है/हैं?

1. वाराणसी

2. मथुरा

3. प्रयागराज

4. अयोध्या

नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट :

(a) केवल 1

(b) केवल 3

(c) 1 और 2

(d) 1, 2, 3 और 4

52. नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें से एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :

कथन (A) : भारतीय राजनीतिक व्यवस्था की प्रकृति में ‘निरन्तरता एवं परिवर्तन’ के तत्व मूर्त रूप में पाये जाते हैं।

कारण (R) : भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में निम्न राजनीतिक कार्यशैलियों जैसे-आधुनिक शैली, परम्परागत शैली तथा संत शैली के तत्व समाहित है।

नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट:

(a) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है

(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है

(c) (a) सही है परन्तु (R) गलत है

(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

53. प्रजनन के प्रतिस्थापन स्तर तक पहुँचने के लिए जनस कुल प्रजनन दर (टी. एफ. आर.) क्या होनी चाहिए?

(a) 1. 0

(b) 1. 6

(c) 2. 1

(d) 2. 3

54. राज्यों में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की न्यूनत संख्या क्या हो सकती है?

(a) 10

(b) 12

(c) 13

(d) 14

55. भारत में गरीबी के अनुमान हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा/से विधियों का प्रयोग किया जा रहा है/हैं?

1. सिर गणना विधि

2. कैलोरी ग्रहण

3. पारिवारिक उपभोग व्यय

4. प्रति व्यक्ति आय

नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट :

(a) केवल 2 और 3

(c) केवल 3

(b) 1, 2 और 3

(d) 1, 2, 3 और 4

56. भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने “संविधान के आधारभूत ढाँचे” के सिद्धान्त को स्पष्ट किया

(a) गोलकनाथ वाद 1967 में

(b) केशवानन्द भारती वाद 1973 में

(c) शंकरी प्रसाद वाद 1951 में

(d) सज्जन सिंह वाद 1965 में

57. ‘आयुष्मान भारत योजना’ के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

1. यह योजना प्रति व्यक्ति पाँच लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है।

2. इस योजना में होने वाले व्यय में केन्द्र और राज्यों की भागीदारी 60 : 40 के अनुपात में होती है।

नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट:

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 न ही 2

58. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) अनुच्छेद 39A – समान न्याय एवं नि:शुल्क विधिक सहायता

(b) अनुच्छेद 40 – ग्राम पंचायतों का संगठन

(c) अनुच्छेद 44 – समान नागरिक संहिता

(d) अनुच्छेद 48 – न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण

59. पोषकीय (सस्टेनेबल) पर्यटन का मुख्य उद्देश्य है

(a) पर्यटकों की संख्या में वृद्धि

(b) बड़े पैमाने पर पर्यटन और लघु पैमाने पर गाग प्रबन्ध करना

(c) सांस्कृतिक अखण्डता और पारिस्थितिक बनाये रखते हुए पर्यटन और पर्यावरण प्रबंधन करना

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

60. भारत के महान्यायवादी के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पा विचार कीजिए:

1. राष्ट्रपति किसी ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति करेगा जो उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए अर्हत होगा।

2. महान्यायवादी इतना पारिश्रमिक प्राप्त करेगा जो संसद अवधारित करे।

नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए।

कूट:

(a) केवल 1 सही है

(b) केवल 2 सही है

(c) 1 और 2 दोनों सही हैं

(d) न तो 1 न ही 2 सही है

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8
bottom of page