UPPSC Pre Paper 2019
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) उत्तर प्रदेश में सिविल सेवा पदों पर भर्ती के लिए यूपीपीएससी परीक्षा आयोजित करता है।
इस परीक्षा में सफल होने के लिए, उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की अच्छी समझ होना आवश्यक है। यूपीपीएससी के पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को नियमित रूप से हल करने से उम्मीदवारों को अपनी तैयारी का स्तर आंकने में मदद मिलेगी और परीक्षा में सफल होने की संभावना बढ़ जाएगी। प्रश्नों के विभिन्न प्रारूपों पर अभ्यास करने से आपके समय प्रबंधन कौशल में भी सुधार होगा।
यहाँ यूपीपीएससी (प्री) के 2019 के प्रश्नपत्र को दिया गया है। इसे आप टेस्ट की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं।
यूपीपीएससी (प्री) 2019
1. आई. एम. एफ. के नव नियुक्त प्रबंध निदेशक हैं
(a) क्रिस्टालिना जॉर्जीवा
(b) क्रिस्टीन लैगार्ड
(c) रघुराम राजन
(d) सुरजीत भल्ला
2. भारत सरकार द्वारा अक्टूबर 10, 2019 को प्रतिभाशाली बच्चों के कौशल समृद्धि के प्रोत्साहन हेतु प्रारंभ किया गया राष्ट्रीय कार्यक्रम है
(a) लक्ष्य
(b) प्रतिभा
(c) ध्रुव
(d) परिवर्तन
3. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूटों से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I | सूची-II |
A. थॉमस कुक | 1. भारत-भारती सम्मान के विजेता |
B. ग्रेटा थनबर्ग | 2. हांग कांग के नेता |
C. डॉ. उषा किरन | 3. पर्यावरण कार्यकर्ता |
D. कैरी लैम | 4. ब्रिटिश टूर एवं ट्रेवेल कंपनी |
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 2 3 1
(c) 1 3 4 2
(d) 4 3 1 2
4. वर्ष 2019 अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार दूसरी बार किसी महिला को दिया गया। इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाली प्रथम महिला कौन थी?
(a) ईस्थर डफलो
(b) गेर्टी थेरेसा कोरी
(c) मारिया जोपर्ट
(d) एलिनार ओस्ट्रॉम
5. सितंबर 2019 में जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्रारंभ की गयी ग्रामीण स्वच्छता रणनीति निम्न में से किस अवधि से संबंधित है?
(a) 2019-2035
(b) 2019-2029
(c) 2019-2022
(d) 2019-2024
6. भारतीय भाषाओं का केन्द्रीय संस्थान निम्नलिखित में से किस स्थान पर अवस्थित है?
(a) वाराणसी
(b) मैसूर
(c) नई दिल्ली
(d) शिमला
7. भारत द्वारा भूमि क्षरण तटस्थता प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है
(a) 2025 तक
(b) 2030 तक
(c) 2035 तक
(d) 2040 तक
8. चंद्रयान-2 अंतरिक्ष यान को प्रक्षेपित करने के लिए इसरो द्वारा किस जियोसिंक्रोनस उपग्रह प्रक्षेपण यान का प्रयोग किया गया था?
(a) GSLV – MK III – M1
(b) GSLV – MK II-M2
(c) GSLV -MKIV-M8
(d) GSLV – MK V – M4
9. भारत के सबसे बड़े चरखे के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है/हैं?
1. इसका उद्घाटन नोएडा में हुआ।
2. यह उपयोग किए हुए प्लास्टिक कचरे से बना है।
नीचे दिए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 तथा 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
10. निम्नलिखित में से किस जीव का रक्त सफेद होता है?
(a) छिपकली
(b) तिलचट्टा
(c) घरेलू खटमल
(d) मच्छर
11. नाइट्रोजन स्थिरीकरण जीवाणु किस पौधे की जड़ के साथ संयोजन करते हैं?
(a) दालें
(b) चावल
(c) गेहूँ
(d) गन्ना
12. जब किसी साबुन के बुलबुले को आवेशित किया जाता है, तो निम्न में से क्या घटित होता है?
(a) त्रिज्या बढ़ जाती है
(b) त्रिज्या घट जाती है
(c) बुलबुले का लोप हो जाता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
13. निम्नांकित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) ऑक्सीटोसीन – हॉर्मोन
(b) एस्पार्टम – संश्लेषित मधुरक
(c) निओप्रीन – विशिष्ट रबड़
(d) रेयॉन – रूपांतरित स्टार्च
14. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ प्रोटीन नहीं है?
(a) कपास
(b) केश/बाल
(c) लूता रेशम (स्पाइडर सिल्क)
(d) खुर
15. थर्मस फ्लास्क में लम्बे समय तक तरल गर्म या ठंडा रहता है क्योंकि ऊष्मा की कोई हानि अथवा प्राप्ति नहीं होती है
(a) संचालन
(b) संवहन एवं विकिरण
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
16. मानव शरीर में निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि अन्तःस्रावी एवं बहिःस्रावी दोनों ही प्रकार की ग्रंथि है?
(a) ऐड्रिनल ग्रंथि
(b) अश्रुग्रंथि
(c) अग्नाशय
(d) थाइरॉइड
17. निम्नलिखित में से किस पदार्थ में कैल्शियम विद्यमान है?
(a) चीनी मिट्टी
(b) कोरंडम
(c) जिप्सम
(d) टैल्क
18. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(पदार्थ) - (उपयोग)
(a) सिल्वर ब्रोमाइड - कृत्रिम प्रकाश संश्लेषण
(b) सिल्वर आयोडाइड - कृत्रिम वर्षा
(c) लीथियम बाइकार्बोनेट - गठिया का उपचार
(d) दूधिया मैग्नीशिया - प्रति-अम्ल
19. तुलसी के पौधे का औषधीय महत्त्व निम्नांकित की उपस्थिति के कारण है
(a) अकार्बनिक अम्ल
(b) कार्बनिक अम्ल
(c) फीनॉल एवं फ्लेवोनाइड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
20. इकोसिस्टम के सम्बन्ध में निम्न में से क्या सत्य है?
(a) प्राथमिक उपभोक्ता उत्पादक पर न्यूनतम रूप से आश्रित हैं
(b) प्राथमिक उपभोक्ता उत्पादकों से संख्या में अधिक होते हैं
(c) उत्पादक, प्राथमिक उपभोक्ता से अधिक हैं
(d) द्वितीयक उपभोक्ता अधिकतम होने के साथ-साथ बहुत ही शक्तिशाली हैं