UPPSC Pre Paper 2018
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) उत्तर प्रदेश में सिविल सेवा पदों पर भर्ती के लिए यूपीपीएससी परीक्षा आयोजित करता है।
इस परीक्षा में सफल होने के लिए, उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की अच्छी समझ होना आवश्यक है। यूपीपीएससी के पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को नियमित रूप से हल करने से उम्मीदवारों को अपनी तैयारी का स्तर आंकने में मदद मिलेगी और परीक्षा में सफल होने की संभावना बढ़ जाएगी। प्रश्नों के विभिन्न प्रारूपों पर अभ्यास करने से आपके समय प्रबंधन कौशल में भी सुधार होगा।
यहाँ यूपीपीएससी (प्री) के 2018 के प्रश्नपत्र को दिया गया है। इसे आप टेस्ट की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं।
यूपीपीएससी (प्री) 2018
1. 14 जून से 15 जुलाई 2018 तक रूस में आयोजित फीफा (FIFA) विश्व कप में कुल कितनी टीमों भाग लिया?
(a) 32
(b) 34
(c) 36
(d) 30
2. निम्नलिखित देशों में किसमे प्रधान मंत्री मोदी ने 11 मई 2018 का ‘रामायण सर्किट’ की शुरु की?
(a) श्रीलंका
(b) म्यांमार
(c) नेपाल
(d) इंडोनेशिया
3. उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस मार्ग निम्नलिखित में किस नगर से नहीं गुजरेगा?
(a) फैजावाद
(b) बस्ती
(c) आज़मगढ़
(d) मऊ
4. संयुक्त राष्ट्र के ‘ई-गवर्नमेन्ट सूचकांक, 2018’ के अनुसार भारत का कौन-सा स्थान है?
(a) 90 वाँ
(b) 95 वाँ
(c) 96 वाँ
(d) 99 वाँ
5. निम्नलिखित राज्यों में कौन मई-जून 2018 में निपाह वायरस बीमारी के प्रकोप के कारण चर्चा में था?
(a) बिहार
(b) केरल
(c) हरियाणा
(d) गुजरात
6. भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय जून 2018 में प्रकाश जावडेकर द्वारा किस नगर में राष्ट्र को समर्पित किया गया?
(a) बेंगलुरु
(b) हैदराबाद
(c) दिल्ली
(d) चेन्नई
7. वैश्विक शांति सूचकांक (जीपीआई), 2018 के अनुसार विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है?
(a) 136 वाँ
(b) 137 वाँ
(c) 138 वाँ
(d) 134 वाँ
8. 15 वाँ प्रवासी भारतीय दिवस जनवरी 2019 में किस शहर में आयोजित होगा?
(a) वारणासी में
(b) वदोदरा में
(c) जयपुर में
(d) पूणे में
9. 4 जुलाई 2018 से धान का प्रति कुंतल न्यूनतम समर्थित मूल्य (एम. एस. पी.) 2018 – 19 के दौरान है –
(a) रु. 1,550
(b) रु. 1,650
(c) रु. 1,750
(d) रु. 1,950
10. निम्नलिखित में किसने जुलाई 2018 में पाकिस्तान का संसदीय चुनाव जीता और प्रधानमंत्री बना?
(a) नवाज़ शरीफ
(b) इमरान खान
(c) बिलावल भुट्टो
(d) रेहम खान
11. निम्न में से किसने वर्ष 2018 के मेगसेसे पुरस्कार जीता?
(a) भारत वटवानी
(b) सोनम वांगचुक
(c) उपरोक्त (A) और (b)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
12. दशम् ‘ब्रिक्स’ (BRICS) शिखर सम्मेलन 2018 निम्नलिखित देशों में किसमें आयोजित किया गया?
(a) ब्राजील
(b) दक्षिण आफ्रिका
(c) रूस
(d) चीन
13. निम्नलिखित में से कौन शुक्ल यजुर्वेद की संहिता
(a) वाजसनेमि
(b) मैत्रायणी
(c) तैत्तरीय
(d) काठक
14. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A) : भारत पर तुर्की आक्रमण सफल हुए
कारण (R) : उत्तर भारत में राजनीतिक एकता नहीं थी।
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट :
(a) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या है।
(b) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं परन्तु कारण (R) कथन (A) की व्याख्या नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, किंतु. कारण (R) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है, किंतु कारण (R) सही है।
15. निम्न मंदिरों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए
I. बृहदीश्वर मंदिर
II. गंगैकोण्ड चोलापुरम मंदिर
III. महाबलीपुरम का तटीय मंदिर
IV. सप्त पैगोडा
कूट :
(a) I, II, IV, II
(b) I, I, II, IV
(c) III, II, I, V
(d) IV, III, I, II
16. हाथीगुम्फा का अभिलेख किस शासक के विषय में जानकारी का स्रोत है?
(a) खारवेल
(b) अशोक
(c) हर्षवर्धन
(d) कनिष्क
17. नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कथन (A) : 1946 में मुस्लिम लीग में कैबिनेट मिशन प्लान के लिए दी गई अपनी स्वीकृति वापस ले ली थी।
कारण (R) : 1946 में गठित अंतरिम सरकार में मुस्लिम लीग शामिल हुई थी।
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर चुनिए।
कूट:
(a) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या है।
(b) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही हैं परन्तु कारण (R) कथन (A) की व्याख्या नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, परंतु कारण (R) गलत है।
(d) कथन (A) गलत है, परंतु कारण (R) सही है।
18. निम्नलिखित में से किन स्थानों मध्यपाषाणे काल में पशु पालन के प्रमाण मिलते हैं?
(a) औदे
(b) बोरी
(c) बागोर
(d) लखनियाँ
19. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) अदीना मस्जिद – मांडु
(b) लाल दरवाजा मस्जिद – जौनपुर
(c) दाखिल दरवाजा – गौड़
(d) तीन दरवाजा – अहमदाबाद
20. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं है?
(a) ध्रुवदास – भगत नामावली
(b) नाभादास – भक्तमाल
(c) रसखान – रसिक प्रिया
(d) उस्मान – चित्रावली