UPPSC Pre Paper 2014
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) उत्तर प्रदेश में सिविल सेवा पदों पर भर्ती के लिए यूपीपीएससी परीक्षा आयोजित करता है।
इस परीक्षा में सफल होने के लिए, उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की अच्छी समझ होना आवश्यक है। यूपीपीएससी के पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को नियमित रूप से हल करने से उम्मीदवारों को अपनी तैयारी का स्तर आंकने में मदद मिलेगी और परीक्षा में सफल होने की संभावना बढ़ जाएगी। प्रश्नों के विभिन्न प्रारूपों पर अभ्यास करने से आपके समय प्रबंधन कौशल में भी सुधार होगा।
यहाँ यूपीपीएससी (प्री) के 2014 के प्रश्नपत्र को दिया गया है। इसे आप टेस्ट की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं।
यूपीपीएससी (प्री) के 2014
1. सूर्य से आने वाले हानिकारक पराबैंगनी विकिरण कारण हो सकता है
(a) यकृत कैंसर का
(b) मस्तिष्क कैंसर का
(c) मुखीय कैंसर का
(d) त्वचीय कैंसर का
2. स्लीप एप्निया एक भयंकर निद्रादोष है, जिसमें लोग
(a) निद्रा में चलते है बिना इस ज्ञान के कि वे क्या कर रहे है।
(b) निद्रा में आंखे खुली होती है।
(c) निद्रा में बार.बार थोड़ी.थोड़ी देर के लिए श्वास बाधित होता रहता है।
(d) निद्रा में तीव्र गति खर्राटे लेते है।
3. कारोनरी-धमनी बाई-पास सर्जरी में जो रक्तवाहिका ग्राफ्रट हेतु प्रयोग में लायी जाती है, वह होती है पांव से ली गई
(a) पांव से ली गई शिरा
(b) अग्र हस्त से ली गई धमनी
(c) सीने/छाती के वक्ष स्थान से ली गई धमनी
(d) इनमें से कोई भी
4. बायोलॉजिकल रीसर्फेसिंग एक आधुनिक शल्फ तकनीक है, जिसके द्वारा उपचार करते है:
(a) घुटने के जोडों का
(b) एंडी क जोड़ों का
(c) नितम्ब जोड़ों का
(d) कशेरूकी जोड़ों का
5. अस्पताल के निम्नलिखित में से किस विभाग में ‘कैथ लैब’ होगी?
(a) पैथॉलाजी विभाग में
(b) शल्य चिकित्सा विभाग में
(c) कॉर्डियोलॉजी विभाग में
(d) न्युविलयर मेडिसिन विभाग में
6. ‘सेरेब्रल पाल्सी’ एक मस्तिष्क सम्बन्धी विकार है जो सामान्यतया पाया जाता हैः
(a) वृद्धों में
(b) ड्रग नशेड़ियो में
(c) छोटे बच्चे में
(d) केवल महिलाओं मे
7. कुछ समुद्रीय जन्तु एवं कीट अंधेरे में पअने शरीर प्रकाश उत्पन्न करते है। इस परिघटना को कहते है
(a) फॉस्फोरेसेन्स
(b) बायोल्युमिनिसेन्स
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
8. स्त्रियों में रजोनिवृत्ति के पश्चात निम्न में से किस हार्मोन का उत्पादन समाप्त हो जाता है?
(a) प्रोजेस्टेरोन
(b) टेस्टेस्टेरोन
(c) एस्ट्रोजेन
(d) इनमें से कोई नहीं
9. निम्नलिखित मे से कौन एक विस्फोटक पदार्थ नहीं है?
(a) ट्राइनाइट्रो टॉलुइन
(b) डाई-नाइट्रो ग्लीसरीन
(c) साइक्लो-ट्राइमेथिलीन ट्राइनाइट्रामीन
(d) नाइट्रोक्लोरोफार्म
10. एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या होता है?
(a) थर्मोपाइल
(b) सौर सेल
(c) डायनमो
(d) लघु नाभिकीय रियक्टर
11. सूची. I को सूची. II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिऐ गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
| सूची. I |
| सूची. II |
A. | विटामिन बी | 1. | मैग्नीशियम |
B. | हीमोग्लोबिन | 2. | कोबाल्ट |
C. | क्लोरोफिल | 3. | तांबा |
D. | पीतल | 4. | लोहा |
कूट:
A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 2 1 3 4
(c) 4 1 2 3
(d) 3 4 2 1
12. किसी व्यक्ति का पूरा प्रतिबिंब देखने के लिए एक समतल दर्पण की न्यूनतम ऊंचाई होती हैः
(a) व्यक्ति की ऊंचाई के बराबर
(b) व्यक्ति की ऊचाई के आधी
(c) व्यक्ति की ऊचाई के एक.चौथाई
(d) व्यक्ति की ऊचाई की दुगुनी
13. होमी भाभा पुरस्कार निम्न में से किस क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए दिया जाता है?
(a) सैद्धान्तिक भौतिकी
(b) नाभिकीय ऊर्जा
(c) लेजर भौतिकी
(d) अंतरिक्ष अनुसंधान
14. ध्वनि तंरगे नही चल सकती है
(a) ठोस में
(b) द्रवों में
(c) गैस में
(d) निर्वात में
भारतीय इतिहास तथा संस्कृति
15. बिना बेगार के किसने सुदर्शन झील का जीवर्णोद्धार कराया?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) बिन्दुसार
(c) अशोक
(d) रूद्रदामन प्रथम
16. ‘दस्तार बन्दान’ कौन कहलाते थे?
(a) सूफी सन्त
(b) खान
(c) मलिक
(d) उलमा
17. औरंगजेज ने किसको ‘साहिबात.उज.जमानी की उपाधि प्रदान की?
(a) शायस्ता खान
(b) अमीन खान
(c) जहां आरा
(d) रोशन आरा
18. 1306 ई. सन् के बाद अलाउद्दीन खिलजी के समय में दिल्ली के सुल्तान तथा मंगोलों के बीच सीमा क्या थी?
(a) ब्याज
(b) रावी
(c) सिन्धु
(d) सतलज
19. कौन सूफी सन्त ‘महबूब.ए.इलाही’ कहलाता था ?
(a) ख्वाजा मुइनुददीन चिश्ती
(b) बाबा फरीद
(c) कुतुबददीन बख्तियार काकी
(d) शेख निजामुद्दीन औलिया।
20. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती किसके शिष्य थे?
(a) ख्वाजा अब्दाल चिश्ती
(b) शाह वली उल्लाह
(c) मीर दर्द
(d) ख्वाजा उस्मान हरूनी