top of page
UPPSC Pre Paper 2013
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) उत्तर प्रदेश में सिविल सेवा पदों पर भर्ती के लिए यूपीपीएससी परीक्षा आयोजित करता है।
इस परीक्षा में सफल होने के लिए, उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की अच्छी समझ होना आवश्यक है। यूपीपीएससी के पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को नियमित रूप से हल करने से उम्मीदवारों को अपनी तैयारी का स्तर आंकने में मदद मिलेगी और परीक्षा में सफल होने की संभावना बढ़ जाएगी। प्रश्नों के विभिन्न प्रारूपों पर अभ्यास करने से आपके समय प्रबंधन कौशल में भी सुधार होगा।
यहाँ यूपीपीएससी (प्री) के 2013 के प्रश्नपत्र को दिया गया है। इसे आप टेस्ट की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं।

यूपीपीएससी (प्री) के 2013

 

सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

1. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है? 

(a) सिल्वर आयोडाइड - हार्न सिल्वर 

(b) सिल्वर क्लोराइड - कृत्रिम वर्षा 

(c) जिंक फॉस्फाइड - चूहे का विष 

(d) जिंक सल्फाइड - फिलास्फर-ऊन

2. निम्नलिखित गैसों मे से कौन प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रिया के लिए आवश्यक है? 

(a) CO 

(b) CO2 

(c) N2 

(d) O2 

3. सूची. I को सूची. IIसे सुमेलित कीजिए।  

A B C D 

(a) 4 3 1 2 

(b) 2 4 3 1 

(c) 3 1 4 2 

(d) 3 4 1 2

4. निम्नलिखित में से कौन स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है? 

(a) आम 

(b) पपीता 

(c) ऑवला 

(d) बेर 

5. प्रक्षेपास्त्र ‘अस्त्र’ है 

(a) एक स्थल से स्थल प्रक्षेपणास्त्र 

(b) एक स्थल से हवा प्रक्षेपणास्त्र 

(c) एक हवा से हवा प्रक्षेपणास्त्र 

(d) एक जल से स्थल प्रक्षेपणास्त्र 

6. गोल्डन धान में सर्वाधिक मात्रा होती है 

(a) विटामिन ए की 

(b) विटामिन बी की 

(c) विटामिन सी की 

(d) विटामिन के की 

7. मनुष्य के अंगों में से कौन एक हानिकारक विकिरणों से सर्वाधिक सुप्रभाव्य है? 

(a) आंख 

(b) हृदय 

(c) मस्तिष्क 

(d) फेफड़े 

8. अंटार्कटिका में तीसरे भारतीय शोध केन्द्र की आधारशिला जिस नाम से रखी गयी वह है। 

(a) सरस्वती 

(b) भारती 

(c) अन्वेषण 

(d) यमनोत्री 

9. निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही नहीं है 

(a) जेम्स वाट : वाष्प इंजिन 

(b) ए.जी. बेल : टेलीफोन 

(c) जे.एल. बेयर्ड : टेलीफोन 

(d) जे. परकिन्स : पेनिसिलिन

10. किसी व्यक्ति का पूरा प्रतिबिम्ब देखने के लिए एक समतल दर्पण की न्यूनतम ऊंचाई होती है 

(a) व्यक्ति की ऊंचाई के बराबर 

(b) व्यक्ति की ऊंचाई की आधी 

(c) व्यक्ति की ऊंचाई की एक.चौथाई 

(d) व्यक्ति की ऊंचाई की दो गुनी 

11. वायु भरे गुब्बारों में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता दी जाती है, क्योंकि यह 

(a) अपेक्षाकृत सस्ता है। 

(b) अपेक्षाकृत कम घना होता है। 

(c) अपेक्षाकृत अधिक उठाने की शक्ति रखता है। 

(d) वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाता है।

12. निम्नलिखित में से किसका निर्माण हमारे शरीर में नहीं होता है? 

(a) विटामिन ए 

(b) प्रोटीन 

(c) एंजाइम 

(d) हार्मोन 

13. निम्नलिखित में से कौन-सा सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली का भाग है? 

(a) प्रोटोकॉल  

(b) लोगिन 

(c) आर्ची 

(d) उपर्युक्त सभी 

14. Www के आविष्कार तथा संस्थापक हैं 

(a) टीम बर्नर्स ली 

(b) एन.रसेल 

(c) ली.एन.फियोग 

(d) बिल गेट्स 

15. कथन (A): यदि कोई व्यक्ति हरी सब्जियां खाना बंद कर दे तो उसे रतौंधी हो जायेगी। 

कारण (R): उसमें विटामिन ए की कमी हो जायेगी। 

नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनियेः 

(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या है। 

(b) (A) एवं (R) दोनों सही है, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या है। 

(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है। 

(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है। 

16. एनोस्मिया कहते हैं. 

(a) स्वाद संवेदना की कमी को 

(b) घ्राण संवेदना की कमी को 

(c) स्पर्श संवदेना की कमी को 

(d) ऊष्मा संवेदना की कमी 

17. आंख के रेटिना की परम्परागत कैमरा के निम्नलिखित में से किस भाग से तुलना की जा सकती है? 

(a) फिल्म 

(b) लेन्स 

(c) शटर 

(d) आवरण 

18. एड्स होता हैः 

(a) जीवाणु से 

(b) फफूंद से 

(c) कृमि से 

(d) विषाणु से 

19. मच्छरों के नियंत्रण हेतु प्रयोग होने वाली कीटभक्षी मछली है 

(a) हिलसा 

(b) लेक्यिो 

(c) गैम्बूसिया 

(d) मिस्टस 

20. निम्न में कौन मानव गुर्दे का सामान्य कार्य नहीं है 

(a) रक्त में जल की मात्रा का नियंत्रण। 

(b) रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण। 

(c) यूरिया को छान कर बाहर करना। 

(d) कई हार्मोनों का स्रवण करना। 

Pages : 1 2  3  4  5  6  7  8

bottom of page