UPPSC Pre Paper 2012
121. दिसम्बर 2009 की कोपेनहेगन बैठक में BASIC ब्लॉक में कितने राष्ट्र सदस्य थे?
(a) पांच
(b) चार
(c) तीन
(d) दो
122. मीठे पानी के कल्पसर परियोजना अवस्थित ह
(a) गुजरात में
(b) हरियाणा
(c) महाराष्ट्र में
(d) राजस्थान में
सामान्य बौद्धिक क्षमता
123. वर्ष 1930 में एक व्यक्ति की आयु अपने पुत्र की आयु की 8 गुना थी। वर्ष 1938 में पिता की आयु पुत्र की 1930 की आयु की 10 गुना थी। वर्ष 1940 में पिता और पुत्र की आयु क्रमशः थी
(a) 58 और 16 वर्ष
(b) 50 और 15 वर्ष
(c) 42 और 14 वर्ष
(d) 34 और 13 वर्ष
124. एक मेज का अंकित मूल्य, 2,000 रु. है, जो उसके क्रय मूल्य का 25% अधिक है।यदि दूकानदार मेज को अंकित मूल्य के 8% डिस्काउन्ट पर बेचता है, तो उसका प्रतिशत लाभ होगा।
(a) 14%
(b) 15%
(c) 16%
(d) 20%
125. A एक कार्य को 6 दिन में समाप्त कर सकता है, जबकि B उसी कार्य को 9 दिन में समाप्त कर सकता है। यदि दोनों एक साथ मिलकर कार्य करें, तो क्या सम्भावना है कि तीसरे दिन कार्य समाप्त हो जाएगा?
(a) ½
(b) 1/6
(c) 1
(d) 0
126. कोल्हू में एक बैल 3 मीटर लम्बी रस्सी से बंधा है। बैल 14 चक्कर लगाने में कितनी दूरी तय करेगा?
(a) 300 मीटर
(b) 250 मीटर
(c) 234 मीटर
(d) 232 मीटर
127. रीमा, सुमिता से आयु में दो गुनी है। तीन वर्ष पूर्व वह सुमिता से आयु में तीन गुनी थी। इस समय रीमा की आयु क्या है?
(a) 6 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 12 वर्ष
खेलकूद, पुरस्कार एवं चर्चित पुस्तकें
128. फुटबॉल विश्वकप 2010 आयोजित होगा:
(a) ब्रिटेन में
(b) जर्मनी में
(c) पुर्तगाल में
(d) दक्षिण अफ्रीका में
उत्तर (d)
129. 2016 में ओलिंपिक खेल आयोजित होंगे
(a) शिकागो में
(b) मैड्रिड में
(c) रियो डि जेनेरियो में
(d) टोक्यो में
130. 9 नवम्बर, 2009 को सुरेश कलमाडी को ‘एशियन एथलेटिक संघ’ का अध्यक्ष चुना गया
(a) दूसरी बार
(b) तीसरी बार
(c) चौथी पर
(d) पांचवी बार
131. कॉमनवेल्थ खेल - नई दिल्ली, भारत में वर्ष 2010 में होने जा रहे हैं। अगले कॉमनवेल्थ खेलों के लिए, जो वर्ष 2014 में होने हैं, कौन स्थान चुना गया है?
(a) ब्रिसबेन – ऑस्ट्रेलिया
(b) विक्टोरिया - कनाडा
(c) ऑकलैंड – न्यूजीलैण्ड
(d) ग्लासगो - स्कॉटलैण्ड
132. वर्ष 2010 में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 19वें राष्ट्र मंडल खेलों का शुभंकर है
(a) भालू
(b) चीता
(c) चीतल
(d) शेरा
उत्तर (d)
133. 13 जनवरी, 2010 को सम्पन्न आइडिया कप 2010 के त्रिकोणीय सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ हैं
(a) एम.एस. धोनी
(b) कुमार संगकारा
(c) विराट कोहली
(d) वीरेन्द्र सहवाग
134.जिस भारतीय नागरिक को वर्ष 2009 के रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया, वह है
(a) भीमसेन जोशी
(b) दीप जोशी
(c) इन्दिरा सिन्हा
(d) पंकज श्रीवास्तव
135. 56 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में वर्ष 2008 की सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता
(a) अंतहीन ने
(b) फैशन ने
(c) जोगवा ने
(d) रॉक ऑन ने
136.सूची. I को सूची. II से सुमेलित कीजिये।
A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 3 4 1 2
(c) 3 1 4 2
(d) 2 3 4 1
137. नवम्बर, 2009 में प्रकाशित पुस्तक फ्द रिडिस्कवरी ऑफ इन्डियाय् के लेखक कौन हैं?
(a) रामचन्द्र गुहा
(b) मेघनाद देसाई
(c) अरुण शौरी
(d) मोहन भागवत
138. आई.सी.सी. ने वर्ष 2009 में 55 क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची घोषित की है, जिन्हें उसकी प्रारम्भिक (इनआगुरल) फ्हॉल ऑफ फेमय् में सम्मिलित किया जायेगा. क्रिकेट खिलाड़ियों में से उसे पहचानिये जो इस सूची में सम्मिलित नहीं किया गया था?
(a) कपिल देव
(b) सचिन तेन्दुलकर
(c) सुनील गावस्कर
(d) बिशन सिंह बेदी
उत्तर प्रदेश विशेष
139. उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना लागू की गयी थी
(a) 1970 में
(b) 1975 में
(c) 1990 में
(d) 1992 में
140.उत्तर प्रदेश में प्रथम ‘जैव प्रौद्योगिकी पार्क’ स्थापित किया गया।
(a) लखनऊ में
(b) नोयडा में
(c) आगरा में
(d) कानपुर में