UPPSC Pre Paper 2012
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) उत्तर प्रदेश में सिविल सेवा पदों पर भर्ती के लिए यूपीपीएससी परीक्षा आयोजित करता है।
इस परीक्षा में सफल होने के लिए, उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की अच्छी समझ होना आवश्यक है। यूपीपीएससी के पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को नियमित रूप से हल करने से उम्मीदवारों को अपनी तैयारी का स्तर आंकने में मदद मिलेगी और परीक्षा में सफल होने की संभावना बढ़ जाएगी। प्रश्नों के विभिन्न प्रारूपों पर अभ्यास करने से आपके समय प्रबंधन कौशल में भी सुधार होगा।
यहाँ यूपीपीएससी (प्री) के 2012 के प्रश्नपत्र को दिया गया है। इसे आप टेस्ट की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं।
यूपीपीएससी (प्री) - 2012
सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
1. सूची. I को सूची. II से सुमेलित कीजिए ।
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(c) 4 2 3 1
(d) 2 4 1 3
2. सूची. I को सूची . II से सुमेलित कीजिये।
कूट:
A B C D
(a) 3 1 2 4
(b) 4 2 1 3
(c) 2 1 3 4
(d) 4 1 2 3
3. फोटोग्राफी में प्रयुक्त होने वाला हाइपो विलयन, किसका जलीय विलयन है
(a) सोडियम थायोसल्फेट का
(b) सोडियम टेट्राथायोनेट का
(c) सोडियम सल्फेट का
(d) अमोनियम पर सल्फेट का
4. एक अन्तक्षियान, जो चक्कर लगा रहा है, से एक सेब छोड़ा जाता है, तो वह
(a) पृथ्वी की ओर गिरेगा।
(b) कम गति से गतिमान होगा।
(c) अन्तरिक्ष यान के साथ उसी गति से गतिमान होगा।
(d) अधिक गति से गतिमान होगा।
5. वायुमण्डल हमारे ऊपर बहुत अधिक दबाव डालता है, परन्तु हम इसका अनुभव नहीं करते हैं, क्योंकि
(a) हमारा रक्त वायुमण्डल के दबाव से कुछ अधिक दबाव डालता है।
(b) हम इसके अभ्यस्त है।
(c) हमारी हड्डियां काफी मजबूत है और इस दबाव को सहन कर सकती हैं।
(d) हमारे सर की सतही क्षेत्रफल बहुत छोटा है।
6. कम्प्यूटर वाइरस होता है, एक
(a) फफूंद
(b) बैक्टीरिया
(c) IC 7344
(d) सॉफ्रटवेयर प्रोग्राम
7. निम्न में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है?
(a) लोहा और इस्पात
(b) खिलौने
(c) ग्लास और कुम्हारी
(d) वैद्युत
8. निम्न फलीदार पौधो में से कौन पेट्रोपादक भी है?
(a) अरहर
(b) मटर
(c) चना
(d) करेज
9. सूक्ष्मजीव, जो बीटी कपास के उत्पादन से सम्बन्धित है, वह है, एक
(a) फफूंद
(b) जीवाणु
(c) नील हरित शैवाल
(d) विषाणु
10. उन देशों में जहां की लोगों का मुख्य खाद्यान्न पालिश किया हुआ चावल है, लोग पीड़ित होते ह
(a) चर्मग्राह (पेलाग्रा)
(b) बेरी-बेरी से
(c) स्कर्वी से
(d) ऑस्टोमैलेशिया से
11. मांसपेशियो में निम्नलिखित में से किसके एकत्र होने से थकान होती है?
(a) लैक्टिक अम्ल
(b) बेन्जोइक अम्ल
(c) पाइरुविक अम्ल
(d) यूरिक अम्ल
12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
13. निम्न में से कौन एक ऐसा पदार्थ है जो समुद्र में बहुतायत से प्राप्त होता है और एक विशिष्ट कमी वाली व्याधि में दिया जाता है?
(a) लौह
(b) विटामिन ए
(c) फ्रलोरिन
(d) आयोडीन
14. साल्क टीका निम्नलिखित में से किस व्याधि से सम्बन्धित है?
(a) चेचक
(b) टिटनस
(c) टी.बी.
(d) पोलियो
15. निम्नलिखित यौगिको में कौन-सा एक शांतिकारक औषधि के रूप में प्रयुक्त होता है?
(a) पोटैशियम ब्रोमाइड
(b) कैल्शियम क्लोराइड
(c) एथिलिन एल्कोहॉल
(d) फास्फोरस ट्राइक्लोराइड
16. हाइड्रोजन बम किस सिद्धान्त पर आधारित है?
(a) नियंत्रित संलयन
(b) अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया
(c) नियंत्रित विखण्डन
(d) अनियंत्रित विखण्डन
17. डॉक्टरों द्वारा मरीजों के उदर के अन्दर का परीक्षण ‘एन्डोस्कोपय् द्वारा किया जता है, जो निम्न से किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?
(a) प्रकाश के परावर्तन
(b) प्रकाश का विसर्जन
(c) प्रकाश के सकल आन्तरिक परावर्तन
(d) प्रकाश के अपवर्तन
18. कथन (A): यदि फ्रीजर पर बर्फ इकट्ठी होती है, तो रेफ्रिजरेटर में शीतलन वुरी तरह प्रभावित हो जाता है।
कारण (R): बर्फ एक दुर्बल चालक है।
सही उत्तर का चयन कीजिये:
(a) दोनों (A) और (R) सही है और (A) का सही स्पष्टीकरण (R) है।
(b) दोनों (A) और (R) सही हैं, परन्तु (A) का सही स्पष्टीकरण (R) नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
19. दूरदृष्टि दोष वाले व्यक्ति के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है?
(a) व्यक्ति दूर के पिंडों को स्पटतः देख सकता है।
(b) लेंस का नाभ्यान्तर अधिक होता है।
(c) निकट के पिडों का प्रतिबिम्ब रेटिना के पीछे फोकस होती है।
(d) इस दोष को ठीक करने के लिए अवतल लेंस का उपयोग किया जाता है।
20. प्रोटीनों के पाचन में सहायक एन्जाइम है:
(a) यूरिएस
(b) सल्फेटेस
(c) ट्रिप्सिन
(d) प्रोटिएस