UP POLICE CONSTABLE
28 Jan 2019 (Morning Shift)
General Study
1. निम्नलिखित में से कौन सा युपी पुलिस विभाग की चयन प्रक्रिया के चरणों में से एक नहीं है?
(a) शारीरिक परीक्षण
(b) शैक्षिक योग्यता
(c) आयु पात्रता
(d) भाषा परीक्षण
उत्तर : (d)
2. एक पौराणिक कथा के अनुसार, किस देवता ने दशाश्वमेध घाट पर किये जाने वाले दशाश्वमेध यज्ञ के दौरान दस घोड़ों की बलि दी थी?
(a) भगवान विष्णु
(b) भगवान ब्रह्म
(c) भगवान शिव
(d) देवी काली
उत्तर : (b)
3. भरत में, बहादुरी का सर्वोच्च पुरस्कार निम्नलिखित में कौन सा है?
(a) अशोक चक्र
(b) परमवीर चक्र
(c) कीर्ति चक्र
(d) वीर चक्र
उत्तर : (b)
4. “माई पेसेज फ्रॉम इंडिया” _______ द्वारा लिखी गई एक किताब है।
(a) मुल्क राज आनंद
(b) एडवर्ड मॉर्गन फार्टर
(c) विद्याधर सूरजप्रसाद नायपॉल
(d) इरमाइल मर्चेट
उत्तर : (d)
5. विश्व पर्यावरण दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 22 अप्रैल
(b) 8 मई
(c) 5 जून
(d) 11 जून
उत्तर : (c)
6. जेट इंजन का आविष्कार किन्होंने किया था?
(a) रोजर बेकन
(b) सर फ्रैंक व्हिट्ल
(c) जेम्स वाट
(d) लुईस एडसन वॉटरमैन
उत्तर : (b)
7. नम्नलिखित में से कौन सा सामाजिक मीडिया नेटवर्क एक सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध के नहीं है?
(a) Twitter (टविटर)
(b) Facebook (फेसबुक)
(c) Weibo (वीइबो)
(d) Quora (क्वोरा)
उत्तर : (d)
8. किस भारतीय राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में वन स्थित हैं?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर : (d)
9. _______ फिनलैण्ड की शासकीय मुद्रा है।
(a) डॉलर (b) पौंड
(c) रियाल (d) यूरो
उत्तर : (d)
10. कौन सी रेखा भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा तय करती है?
(a) मैकमोहन रेखा
(b) रैडक्लिफ़ रेखा
(c) मैडिसन लाइन
(d) डूरण्ड रेखा
उत्तर : (b )
11. प्योंगयांग किस देश की राजधानी है?
(a) मालदीव
(b) मंगोलिया
(c) मलेशिया
(d) उत्तर कोरिया
उत्तर : (d)
12. निम्नलिखित में से कौन सा संयुक्त राज्य अमेरिका का एक राज्य नही है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) मिनेसोटा
(c) लुईज़ियाना
(d) अटलांटा
उत्तर : (d)
13. लक्षद्वीप के लोग मलयालम के अलावा दूसरी कौन सी भाषा बोलते हैं?
(a) तमिल
(b) मल
(c) बंगाली
(d) हिन्दी
उत्तर : (b)
14. शिवाजी के छोटे बेटे को नाम बतायें जो तीसरे छत्रपति थे।
(a) राजाराम
(b) सम्भाजी
(c) शाहू
(d) बाजीराव
उत्तर : (a)
15. _______ ओडिशा से प्रारंभ एक प्राचीन लोक नृत्य है।
(a) पुली कली
(b) राउत नाच
(c) डॉलू कुनीता
(d) घुमुरा
उत्तर : (d)
16. वर्ष 2018 के केंद्रीय बजट में भारत के राष्ट्रपति का वेतन प्रति माह ______ तक कर दिया गया।
(a) ₹1.5 लाख़
(b) ₹15 लाख
(c) ₹50 लाख
(d) ₹5 लाख
उत्तर : (d)
17. भारत अपने नारियल के वार्षिक उत्पादन में, ______ और इंडोनेशिया के बाद तीसरे स्थान पर है।
(a) मेडागास्कर
(b) म्यान्मार
(c) मलेशिया
(d) फ़िलीपीन्स
उत्तर : (d)
18. 24 जनवरी, 1950 को संविधान सभा के 284 सदस्यों ने हस्तलिखित संविधान पर हस्ताक्षर किए, जिसमें _______महिलाएं शामिल थीं।
(a) 30
(b) 20
(c) 15
(d) 25
उत्तर : (c)
19. काकोरी रेलगाड़ी लूटपाट की कल्पना राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ और ________ ने की थी।
(a) खुदीराम बोस
(b) शिवराम राजगुरु
(c) अशफाकुल्लाह खाँ
(d) यतीन्द्रनाथ दास
उत्तर : (c)
20. बगरू ______ में हाथ की छपाई के प्रसिद्ध केंद्रों में से एक है।
(a) जम्मू और कश्मीर
(b) राजस्थान
(c) असम
(d) केरल
उत्तर : (b)
21. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित नवंबर 2018 में नकद आरक्षित अनुपात ______ प्रतिशत है।
(a) 5
(b) 6
(c) 4
(d) 7
उत्तर : (c)
22. हवामहल 1799 ई. में महाराजा ______ द्वारा बनवाया गया था।
(a) पृथ्वीराज चौहान
(b) राय बुलर भट्टी
(c) सवाई प्रतापसिंह
(d) रानी पद्मिनी
उत्तर : (c)
23. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस किस देश के प्रधान मंत्री थे?
(a) स्पेन
(b) पुर्तगाल
(c) ब्राज़िल
(d) मेक्सिको
उत्तर : (b)
24. उदघाटन के बाद लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया पहला अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भारत और _____ के बीच खेला गया एक टी20 मैच था।
(a) वेस्ट इंडीज
(b) श्रीलंका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) इंग्लैण्ड
उत्तर : (a)
25. वर्ष 2022 के एशियाई खेल की मेजबानी ______ द्वारा की जाएगी।
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) चीन
(c) सिंगापुर
(d) मलेशिया
उत्तर : (b)
26. भारत के चीफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) का नाम बतायें, जिन्होंने 31 दिसंबर 2016 को पदभार संभाला था।
(a) जनरल बिपिन रावत
(b) जनरल शंकर रॉयचौधरी
(c) जनरल बिक्रम सिंह
(d) जनरल विजय कुमार सिंह
उत्तर : (a)
27. नवंबर 2018 में 33 वां आसियान शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया था?
(a) इंडोनेशिया
(b) थाईलैण्ड
(c) सिंगापुर
(d) मलेशिया
उत्तर : (c)
28. मानव शरीर का कौन सा अंग इन्सुलिन पैदा करता है?
(a) यकृत
(b) अग्न्याशय
(c) तिल्ली
(d) पित्ताशय
उत्तर : (b)
29. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व एक अधातु है जो कक्षीय तापमान पर द्रव अवस्था में रहता
(a) पारा
(b) ब्रोमीन
(c) क्लोरीन
(d) हिलियम
उत्तर : (b)
30. निम्नलिखित में से किस तत्व का परमाणु त्रिज्या सबसे छोटा होता है?
(a) ब्रोमीन
(b) क्लोरीन
(c) सोडियम
(d) कैल्सियम
उत्तर : (b)
31. CH3COOCH2CH3 ____ का सूत्र है।
(a) व्युटानोइक अम्ल
(b) मिथाइल इथेनोट
(c) एथिल इथेनोट
(d) प्रोपेनोइक अम्ल
उत्तर : (c)
32. द्रवों का घनत्व नापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जा सकता है?
(a) एनिमोमीटर
(b) बेवामीटर
(c) युडियोमीटर
(d) पिक्नोमीटर
उत्तर : (c)
33. केंद्रीय विश्वविद्यालय बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, विद्या विहार, किस शहर में स्थित है?
(a) आगरा
(b) कानपुर
(c) वाराणसी
(d) लखनऊ
उत्तर : (d)
34. उत्तर प्रदेश पुलिस का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(a) बरेली
(b) प्रयागराज
(c) नोएडा
(d) मेरठ
उत्तर : (b)
35. उत्तराखण्ड किस वर्ष अस्तित्व में आया था?
(a) 2000
(b) 1991
(c) 2016
(d) 2011
उत्तर : (a)
36. बरसाना होली ______ के साथ खेली जाती है
(a) टमाटर
(b) दूध
(c) पत्थर
(d) डंडे
उत्तर : (d)
37. उत्तर प्रदेश में आयोजित कांपिल मेला किस समुदाय से जुड़ा हुआ है?
(a) जैन
(b) सिख
(c) ईसाई
(d) बौद्ध
उत्तर : (a)
38. _____ भारत में कथक नृत्य के/की एक शास्त्रज्ञ हैं।
(a) सोनल मानसिंह
(b) मल्लिका साराभाई
(c) पंडित बिरजू महाराज
(d) उदय शंकर
उत्तर : (c)