top of page

General Study

1. वह कौन सा अंतिम वर्ष था, जब भारत में रेल बजट और केंद्रीय बजट अलग-अलग प्रस्तुत किया गया था?

(a) 2016

(b) 2012

(d) 2004

(c) 2008

उत्तर : (a)

2. वर्ष 1773 से 1785 तक वस्तुतः भारत के पहले गवर्नर-जनरल कौन थे?

(a) वॉरेन हेस्टिंग्स

(b) लॉर्ड मिंटो

(c) जॉर्ज वाटसन

(d) विलियम जॉर्ज वॉकर

उत्तर : (a)

3. निवेश जानकारी और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (आई.सी.आर.ए (I.C.R.A)) का मुख्यालय _____ में है

(a) मुम्बई

(b) बेंगलुरु

(c) गुरुग्राम

(d) चेन्नई

उत्तर : (c)

4. भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस द्वीप में पर्यटन को अवैध बना दिया है?

(a) प्रस्लिन द्वीप

(b) पेम्बा द्वीप

(c) ट्रोमेलिन द्वीप

(d) सेंटिनल द्वीप

उत्तर : (d)

5. सितंबर 2018 में किस भारतीय राज्य के पहले नागरिक विमानपत्तन का उद्घाटन किया गया था?

(a) सिक्किम

(b) मिज़ोरम

(c) नागालैण्ड

(d) मणिपुर

उत्तर : (a)

6. स्वतंत्र भारत के पहले रक्षा मंत्री ______ थे।

(a) कैलाश नाथ काटजू

(b) वी.के. कृष्ण मेनन

(c) बलदेव सिंह

(d) यशवंतराव चव्हाण

उत्तर : (c)

7. सरदार वल्लभभाई पटेल की ‘स्टैच्यू आफ युनिट’ किस नदी पर स्थित एक द्वीप पर है?

(a) नर्मदा

(b) साबरमती

(c) तापी

(d) माही

उत्तर : (a)

8. पुष्प के किस हिस्से मे पराग का उत्पादन होता हैं ?

(a) अंडाशय

(b) बीजाण्ड

(c) परागकोष

(d) पुष्प-योनि

उत्तर : (c)

9. कौन सा जीवाणु, अंडाकार या गोलाकार होता हैं ?

(a) एशेरिकिया कोलाए

(b) कोकस

(c) बैसिलस

(d) वाइब्रियो

उत्तर : (a)

10. बैंगनी रंग के प्रकाश की तरंगदैर्घ्य लगभग ____होता है।

(a) 10 – 11 pm

(b) 1 – 10 mm

(c) 455 – 390 nm

(d) 230 – 310 pm

उत्तर : (c)

11. मक्खन ______ का उदाहरण है।

(a) निलंबन

(b) कोलाइडल घोल

(c) पायस

(d) मिश्रण

उत्तर : (c)

12. निम्न में से किस लवण में क्रिस्टलन जल के 10 अणु नहीं होंगे?

(a) ग्लौबेर सॉल्ट

(b) वॉशिंग सोडा

(c) बोरेक्स

(d) एप्सम सॉल्ट

उत्तर : (d)

13. वर्ष 1887 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?

(a) डॉ. सर्वपल्ली राधकृष्णन

(b) जोनाथन डंकन

(c) सर विलियम मुइर

(d) मदनमोहन मालवीय

उत्तर : (c)

14. पहली महिला मुख्यमंत्री वर्ष 1963 में नियुक्त की गई थीं। उन्होंने किस भारतीय राज्य सरकार का नेतृत्व किया था?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) तमिलनाडु

(c) पश्चिम बंगाल

(d) असम

उत्तर : (a)

15. वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कौन चुने गए थे?

(a) गोविन्द बल्लभ पन्त

(b) योगी आदित्यनाथ

(c) अखिलेश यादव

(d) मायावती

उत्तर : (b)

16. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश का राज्य पक्षी कौन सा है?

(a) तोता

(b) गरुड़

(c) रामचिरैया

(d) सारस

उत्तर : (d)

17. वर्ष 1937 से 1950 तक उत्तर प्रदेश को किस नाम से जाना जाता था?

(a) उत्तरा

(b) संयुक्त प्रांत

(c) उत्तर प्रांत

(d) राम कृष्ण प्रदेश

उत्तर : (b)

18. उत्तर प्रदेश के किस शहर में भगवान शिव के सम्मान में कैलाश मेला आयोजित किया जाता है ?

(a) आगरा

(b) वाराणसी

(c) कानपुर

(d) लखनऊ

उत्तर : (a)

19. उत्तर प्रदेश में सबसे लंबी नहर कौनसी हैं?

(a) आगरा नहर

(b) शारदा नहर

(c) ऊपरी गंगा नहर

(d) निचली गंगा नहर

उत्तर : (b)

20. उत्तराखण्ड किस वर्ष अस्तित्व में आया था?

(a) 2000

(b) 1991

(c) 2016

(d) 2011

उत्तर : (a)

21. 1930 में सी.वी. रमन ने ______ के लिए नोबेल पुरस्कार जीता था।

(a) साहित्य

(b) शान्ति

(c) भौतिक शास्त्र

(d) अर्थशास्त्र

उत्तर : (c)

22. विक्रम सेठ द्वारा लिखी गई कौन सी किताब एक कविता के रूप में दस नीतिकथाओं का संग्रह है?

(a) एन इक्वल म्यूजिक

(b) बीस्टली टेल्स

(c) द रिवर्ड अर्थ

(d) समर रेक्वीम

उत्तर : (a)

23. हरिवंशराय बच्चन द्वारा लिखी गई आखरी कविता का नाम बताएं?

(a) एक नवम्बर 1984

(b) चल मरदाने

(c) दो चट्टानें

(d) अग्निपथ

उत्तर : (c)

24. रक्त समूह प्रणाली की खोज _____ ने की थी

(a) फ्रेडरिक स्ट्रॉमेयर

(b) कार्ल विल्हेल्म शीले

(c) विलियम मर्डोक

(d) कार्ल लैडंस्टैनर

उत्तर : (d)

25. ______ एक कंप्यूटर वर्म है जो औद्योगिक नियंत्रण प्रणाली को निशाना बनाता है। इसने 2007 में ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर आक्रमण किया था।

(a) कॉनफिकर

(b) स्टकसनेट

(c) ज्यूस

(d) सैसर

उत्तर : (b)

26. तमिलनाडु और श्रीलंका के मन्नार जिले के बीच मौजूद जलसंधि को ____ कहा जाता है।

(a) मलक्का जलडमरूमध्य

(b) पाक जलडमरूमध्य

(c) सुन्दा जलडमरूमध्य

(d) मलिकु कंडू

उत्तर : (b)

27. निम्नलिखित में से संयुक्त राज्य अमेरिका के किस राज्य की सीमा संयुक्त राज्य के किसी अन्य राज्य की सीमा के साथ सांझा नहीं करता है?

(a) फ्लोरिडा

(b) अलास्का

(c) रोड आइलैण्ड

(d) मैरिलैण्ड

उत्तर : (b)

28. दुनिया की तीसरी सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश कौन सा है?

(a) इंडोनेशिया

(b) ब्राज़ील

(c) संयुक्त राज्य अमरीका

(d) यूनाइटेड किंगडम

उत्तर : (c)

29. निम्नलिखित में से कौन सा संयुक्त अरब अमीरात का एक अमीरात नहीं है?

(a) मस्कट

(b) दुबई

(c) अबू धाबी

(d) शारजाह

उत्तर : (a)

30. निम्नलिखित में से कौन सा शाहर बहरीन की राजधानी है?

(a) अंकारा

(b) दोहा

(c) मनामा

(d) बेरूत

उत्तर : (c)

31. ______ पहली महिला लोकसभा अध्यक्ष थी।

(a) सुषमा स्वराज

(b) मीरा कुमार

(c) प्रतिभा पाटिल

(d) सुमित्रा महाजन

उत्तर : (b)

32. स्वतंत्रता संग्राम 1857 का सिपाही विद्रोह किस शहर में हुआ था?

(a) झाँसी

(b) हैदराबाद

(c) दिल्ली

(d) मेरठ

उत्तर : (d)

33. पारंपरिक अल्पाहार खांडवी किस भारतीय राज्य से संबंधित है?

(a) गुजरात

(b) कर्नाटक

(c) पश्चिम बंगाल

(d) बिहार

उत्तर : (a)

34. भारत के पहले हिंदी भाषा के अख़बार का नाम बतायें, जिसे पहली बार 30 मई 1826 को प्रकाशित किया गया था।

(a) दैनिक भास्कर

(b) उदन्त मार्तण्ड

(c) पत्रिका

(d) देशबंधु

उत्तर : (b)

35. इनमें से कौन सी गेहूं की उच्च पैदावार देने वाली बीज-किस्म है, जिसका भारत की हरित क्रांति में योगदान था?

(a) इंदिरा सोना

(b) लर्मा रोजो

(c) एराईज तेज

(d) अंकुर

उत्तर : (a)

36. फरवरी 1948 में भारतीय संविधान के प्रारंभिक मसौदे को किसने तैयार किया था?

(a) व्यौहार राममनोहर सिंहा

(b) नंदलाल बोस

(c) श्यामाप्रसाद मुखर्जी

(d) बेनेगल नरसिंह राव

उत्तर : (c)

37. उम्मेद भवन पैलेस किस शहर में स्थित है?

(a) उदयपुर

(b) जोधपुर

(c) मैसुरु

(d) जयपुर

उत्तर : (b)

38. लावणी किस भारतीय राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) महाराष्ट्र

(c) सिक्किम

(d) तमिल नाडु

उत्तर : (b)

bottom of page