UP POLICE CONSTABLE
28 Jan 2019 (Morning Shift)
114. माखनलाल चतुर्वेदी को किस रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया था?
(a) हिमतरंगिनी
(b) समर्पण
(c) युगचरण
(d) माता
उत्तर : (a)
नीचे दिए गये गद्यांश के बाद 5 प्रश्न (115 से 119) दिए गये हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़े और चार विकल्पों में से प्रत्येक प्रश्न का सर्वोत्तम उत्तर चुनें।
पारखी डा. बोगल ने यूं ही चम्बा को अचंभा नहीं कह डाला था। और इसमें सैलानी भी इस नगरी में यूं ही नहीं खिचे चले आते। चम्बा की वादियों में ऐसा कोई सम्मोहन जरूर है जो सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देता है और वे बार-बार यहाँ दस्तक देने चले आते हैं।
जहाँ मंदिर में उठती स्वर लहरियाँ परिवेश को आध्यत्मिक बनाती हैं वहीं रावी की नदी की मस्त रवानगी और पहाड़ो से आते शीतल हवा के झोके से सैलानियों को ताजगी का एहसास कराते हैं। चम्बा का इतिहास, कला, धर्म और पर्यटन का मनोहरी मेल है और चम्बा के लोग अलमस्त, फक्कड़ तबीयत के। चम्बा की पहाड़ियों को ज्यों-ज्यों हम पार करते हैं आश्चर्यों के कई वर्क सामने खुलते चले जाते हैं। प्रकृति अपने दिव्य सौन्दर्य की झलक दिखलाती है। चम्बा के सौन्दर्य को आत्मसात करने के बाद ही डा. बोगल ने इसे अचंभा कहा होगा। चम्बा का यह सौभाग्य रहा कि उसे एक से एक बड़ा कलाप्रिय, धार्मिक और जनसेवक राजा. मिला। इन राजाओं के काल में न सिर्फ यहाँ की लोककलाएँ फली फूलीं अपितु इनकी ख्याति चम्बा की सीमाओं को पार करके पूरे भारत में फैली। इन कलाप्रिय नरेशों में राजश्रीसिंह (1844), राजारामसिंह (187) व राजा भूरि सिंह (1904) के नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। वास्तुकला हो या भित्तिचित्रकला, मूर्तिकला हो या काष्टकला, जितना प्रोत्साहन इन्हें चम्बा में मिला शायद ही अन्यत्र कहीं मिला हो। चम्बा की कलम शैली ने खास अपनी पहचान बनाई है। किसी घाटी की ऊंचाई पर खड़े होकर देखें तो समूचा चम्बा शहर भी किसी अनूठी कलाकृति जैसा ही लगता है।
115. चम्बा का इतिहास धर्म और पर्यटन का कैसा मेल है?
(a) मन को हरनेवाला
(b) दर्द देने वाला
(c) नापसंद आने वाला
(d) ठीकठाक
उत्तर : (a)
116. डा. बोगल ने चम्बा को अचंभा कब कहा?
(a) वहाँ से आने के बाद
(b) अनुभव के बाद
(c) किसी से सुनने के बाद
(d) देखने के बाद
उत्तर : (d)
117. चम्बा को सौभाग्यशाली क्यों कहा गया है?
(a) राज के कारण
(b) प्रजा के कारण
(c) स्थिति के कारण
(d) परिस्थिति के कारण
उत्तर : (a)
118. चम्बा की किस शैली ने अपनी पहचान बनाई?
(a) सिलाई
(b) खेती
(c) कलम शैली
(d) बागवानी
उत्तर : (c)
119. वशीकृत शब्द का समानार्थी शब्द अनुच्छेद में से पहचानिये।
(a) ख्याति
(b) मंत्रमुग्ध
(c) उल्लेखनीय
(d) सैलानियों
उत्तर : (b)
120. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए पद्य के उचित अलंकार रूप का सबसे अच्छा विकल्प है।
भिखारिन को देखकर पट देत बार – बार
(a) श्लेष अलंकार
(b) अतिश्योक्ति अलंकार
(c) रूपक अलंकार
(d) उत्प्रेक्षा अलंकार
उत्तर : (c)
121. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो जो रेखांकित शब्दों के सही अव्यय के भेद हो सबने उसे बुरा कहा लेकिन वह अच्छा बना।
(a) विस्मयादिबोधक अव्यय
(b) सम्बन्ध बोधक अव्यय
(c) समुच्चय बोधक अव्यय
(d) क्रिया विशेषण अव्यय
उत्तर : (b)
122. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो अशुद्ध वाक्य के शुद्ध रूप का सबसे अच्छा विकल्प है।
विद्यालय में बाएँ बड़ा सा मैदान है।
(a) विद्यालय के बाये बड़ा मैदान है।
(b) विद्यालय की बांई ओर बड़ा सा मैदान है।
(c) विद्यालय में बड़ा सा मैदान है।
(d) विद्यालय के बाएँ बड़ा सा मैदान है।
उत्तर : (d)
123. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि जहाँ छंद में सभी चरण समान होते है उसे क्या कहा जाता है?
(a) विषममात्रिक छंद
(b) अर्धमात्रिक छंद
(c) सममात्रिक छंद
(d) मात्रिक छंद
उत्तर : (c)
124. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ वाला विकल्प है।
घाट – घाट का पानी पीना
(a) प्यास बुझाना
(b) खुशी मानना
(c) लज्जित होना
(d) बहुत अनुभवी होना
उत्तर : (d)
125. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उन सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि जहाँ किसी हानि के कारण शोक भाव उपस्थित होता है, वहाँ किस भाव की उपस्थिति रहती।
(a) हास्य
(c) वात्सल्य
(b) वीर
(d) करुण
उत्तर : (d)
126. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तन वाला सही विकल्प है।
राधा स्कूटी चला रही है। (भाववाच्य)
(a) राधा से स्कूटी चलाई जाती है
(b) राधा से स्कूटी चलती है
(c) राधा स्कूटी चलाई
(d) स्कूटी राधा चलाई
उत्तर : (a)
127. कौन सा विकल्प उद्धरण चिह्न का हैं?
(a) पद्म श्री ‘ श्रीमती श्यामा चोना
(b) माँ ने कहा – बेटा सदा उन्नति करो
(c) वाह ! कितना मज़ा आ रहा है।
(d) तुम्हारी परीक्षा कब से शुरू हैं?
उत्तर : (a)
128. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, दिए गए शब्द के सही समास वाला विकल्प पहचानिये।
चक्रधर
(a) चक्र हैं धर में जिसके
(b) चक्र हैं अधर में जिसके
(c) चक्र धारण किया हैं जिसने
(d) चक्र हैं घर में जिसके
उत्तर : (c)
129. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए हैं। जिनमें से उस विकल्प का चयन करें जो शब्द/वाक्य का सबसे अच्छा ‘एक शब्द’ विकल्प है।
रात में घूमने वाला
(a) भ्रमणीय
(b) तपस्वी
(c) निशाचर
(d) अजर
उत्तर : (c)
130. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए हैं। जिनमें से एक शब्द दिए गए अनेकार्थी शब्द का एक अर्थ है। उस शब्द को चुनें।
मुद्रा
(a) रूप
(b) भाग
(c) पर्वत
(d) गोद
उत्तर : (d)
131. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, सही कर्ता कारक को पहचानिए।
रोहन ने हॉकी खेली।
(a) रोहन
(b) ने
(c) हॉकी
(d) खेली
उत्तर : (b)
132. नीचे दिए गए प्रश्न का सही विकल्प पहचानिए कर्ता का क्या अर्थ होता है?
(a) जो सम्बन्ध जोड़े।
(b) जो कार्य करे।
(c) जिससे काम हो
(d) जिसका काम हो
उत्तर : (b)
133. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, दिए गए वाक्य का सही काल वाला विकल्प पहचानिये।
आज वर्षा होगी।
(a) सामान्य वर्तमान काल
(b) संभाव्य वर्तमान काल
(c) सामान्य भविष्य काले
(d) भूतकाल
उत्तर : (b)
134. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से सही सकर्मक क्रिया का उदहारण पहचानिए ।
(a) कशिश हँस रही है।
(b) चिड़ियाँ उड़ रही है।
(c) सूरज उग रहा है।
(d) सीता वीणा बजा रही है
उत्तर : (d)
135. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए हैं। जिनमें से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही पुल्लिंग शब्द है।
सम्राज्ञी
(a) राजा
(b) महाराजा
(c) सम्राट
(d) बादशाह
उत्तर : (c)
136. नीचे दिए गए शब्द का सही बहुवचन रूप वाला विकल्प पहचानिए।
चिड़िया
(a) चिड़ियाँ
(b) चिडियाए
(c) चिड़ियों
(d) चिड़ा
उत्तर : (a)
137. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो – वर्ण स्वर की सहायता से बोले जाएँ उन्हें क्या कहा जाता हैं?
(a) स्वर
(b) व्यंजन
(c) वर्णमाला
(d) ध्वनियाँ
उत्तर : (b)
138. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि व्यंजन को स्वर रहित दिखने के लिए किस चिन्ह का उपयोग किया जाता हैं?
(a) अनुस्वार
(b) अनुनासिक
(c) हलंत
(d) स्वर
उत्तर : (c)
139. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, संज्ञा शब्द से बनने वाला सही विशेषण शब्द वाला विकल्प चुनिए। –
शक्ति
(a) शक्तिवर्धक
(b) शक्तिशाली
(c) शक्तिरोधक
(d) सशक्त
उत्तर : (b)
140. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से रेखांकित शब्द के आधार पर सर्वनाम के सही भेद को पहचानिए।
कोई आपसे मिलने आया है।
(a) अनिश्चय वाचक सर्वनाम
(b) प्रश्न वाचक सर्वनाम
(c) सम्बन्ध वाचक सर्वनाम
(d) निजवाचक सर्वनाम
उत्तर : (a)
141. अयोध्यासिंह उपाध्याय हरिऔध जी की प्रसिद्ध रचना कौन सी है?
(a) झरना
(b) प्रियप्रवास
(c) प्रेम प्रलाप
(d) अँधा युग
उत्तर : (b)
142. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि फणीश्वरनाथ रेणु द्वारा रचित उपन्यास कौन सा है?
(a) मधुशाला
(b) मैला आँचल
(c) मुद्राराक्षस
(d) मृगनयनी
उत्तर : (b)
143. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि – इनमें से कौन सी मीराबाई द्वारा रचित रचना नहीं है?
(a) राग गोविन्द
(b) गीतगोविन्द
(c) रागे सोरठ के पद
(d) वैदेही वनवास
उत्तर : (b)
144. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए हैं। जिनमें से उस विकल्प का चयन करें जो शब्द का सबसे अच्छा विकल्प है।
नियत
(a) निश्चित
(b) इच्छा
(c) तरफ
(d) गरीब
उत्तर : (a)
145. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही समान अर्थ वाला शब्द है।
शरीर
(a) कलेवर
(b) विटप
(c) पद्मा
(d) महिला
उत्तर : (a)
146. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो सही विकल्प है। उपसर्ग और प्रत्यय दोनों ही शब्द नहीं _______ होते हैं।
(a) क्रिया
(b) अव्यय
(c) शब्दांश
(d) सर्वनाम
उत्तर : (b)
147. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए जिनमें से एक शब्द दिए गए शब्द का सही तद्भव रूप है।
मक्षिका
(a) मोर
(b) भौंरा
(c) मेंढक
(d) मक्खी
उत्तर : (d)
148. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो प्रत्यय से नहीं बना है।
(a) शिष्या
(b) शेरनी
(c) दयामय
(d) परिचय
उत्तर : (d)
149. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो सही संधि-विच्छेद वाला विकल्प है।
नारीच्छा
(a) नारी + इच्छा
(b) नर + इच्छा
(c) नारी + ईच्छा
(d) नारी + च्छ
उत्तर : (a)
150. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, दिए गए शब्द के विपरीत अर्थ वाला विकल्प चुनिए।
सन्यासी
(a) गृहस्थ
(b) वैरागी
(c) शिष्ट
(d) सुलभ
उत्तर : (a)