UP POLICE CONSTABLE
27 Jan 2019 (Evening Shift)
114. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए पद्य के उचित अलंकार रूप का सबसे अच्छा विकल्प है –
तरनि तनुजा तट – तमाल तरुवर बहु छाये
(a) अनुप्रास अलंकार
(b) यमक अलंकार
(c) श्लेष अलंकार
(d) उपमा अलंकार
उत्तर : (a)
115. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो रेखांकित शब्दों का सही अव्यय का भेद होः
आज दिनभर वर्षा होती रही।
(a) क्रिया विशेषण अव्यय
(b) सम्बन्ध बोधक अव्यय
(c) समुच्चय बोधक अव्यय
(d) विस्मयादिबोधक अव्यय
उत्तर : (a)
116. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो अशुद्ध वाक्य के शुद्ध रूप का सबसे अच्छा विकल्प है।
आप नानी के घर जाओ।
(a) आप नानी के घर जाइये
(b) आप नानी घर जाओ
(c) आप ने नानी के घर जाना है
(d) आप नानी के घर जावो
उत्तर : (a)
117. एक छंद में कितने चरण होते हैं?
(a) चार
(b) छह
(c) आठ
(d) दस
उत्तर : (a)
118. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के सही अर्थ वाला विकल्प है।
गीदड़ भभकी
(a) कोरी धमकी
(b) विरोध करना
(c) धूर्त व्यक्ति
(d) आरोप लगाना
उत्तर : (a)
119. रस का सम्बन्ध किस धातु से माना जाता है?
(a) सृ
(b) कृ
(c) पृ
(d) मृ
उत्तर : (a)
120. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तन वाला सही विकल्प है।
हाथी ने केला खाया। (कर्मवाच्य)
(a) हाथी केला खाता हैं
(b) हाथी केला खा लिया
(c) हाथी द्वारा केला खाया गया
(d) हाथी केला खाया
उत्तर : (c)
121. इनमे से किस चिन्ह का अर्थ है आधा रुकना?
(a) ,
(b) ;
(c) ।
(d) !
उत्तर : (b)
122. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, दिए गए शब्द के सही समास वाला विकल्प पहचानिये।
दशानन
(a) दस है आनन जिसके
(b) सौ है आनन जिसके
(c) दस है आँगन जिसके
(d) दस है नान जिसके
उत्तर : (a)
123. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए हैं। जिनमें से उस विकल्प का चयन करें जो शब्द/वाक्य का सबसे अच्छा ‘एक शब्द’ विकल्प है। जो किसी भी रिथति में टाला न जा सके।
(a) असंभव
(b) संभव
(c) अनिवार्य
(d) आजीवन
उत्तर : (c)
124. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए हैं। जिनमें से एक शब्द दिए गए अनेकार्थी शब्द का एक अर्थ है। उस शब्द को चुनें।
अरुण
(a) सूर्य
(b) आकाश
(c) सोना
(d) गोद
उत्तर : (a)
125. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, अधिकरण कारक की विभक्ति पहचानिये।
(a) रा, रे
(b) से, के
(c) हे, अरे
(d) में, पर
उत्तर : (d)
126. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि –
कौन सा पुरुषवाचक सर्वनाम का भेद नहीं है।
(a) अन्य पुरुष
(b) मध्यम पुरुष
(c) अतिउत्तम पुरुष
(d) उत्तम पुरुष
उत्तर : (c)
127. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि –
क्रिया भूतकाल से शुरू होकर अभी-अभी समाप्त हुई हो।
(a) सामान्य भूतकाल
(b) आसन्न भूतकाल
(c) अपूर्ण भूतकाल
(d) पूर्ण भूतकाल
उत्तर : (d)
128. निम्नलिखित प्रश्न में, वाक्य के संरचना के आधार पर उसका भेद बताइये।
अनु ने देखकर निबंध लिखा।
(a) कृदंत किया
(b) पूर्वकालिक क्रिया
(c) नामधातु
(d) संयुक्त क्रिया
उत्तर : (b)
129. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही स्त्रीलिंग शब्द है।
प्रबंधकर्ता
(a) प्रबन्धकारती
(b) प्रबंधकीन
(c) प्रबन्धक
(d) प्रबन्धकारती
उत्तर : (c)
130. नीचे दिए गए शब्द का सही बहुवचन रूप वाला विकल्प पहचानिए।
नेता
(a) नेते
(b) नेतों
(c) नेताओं
(d) नेता
उत्तर : (c)
131. नीचे दिए गए शब्द का सही बहुवचन रूप वाला विकल्प पहचानिए।
ऋतु
(a) ऋतुएँ
(b) ऋतुओं
(c) ऋतुयों
(d) ऋतुएं
उत्तर : (a)
132. स्वर रहित व्यंजन जब स्वर सहित व्यंजन से मिलता है तब क्या कहलाता है?
(a) संयुक्ताक्षर
(b) दवित्व
(c) तालव्य
(d) स्वरतंत्रीय
उत्तर : ()
133. कौन सा व्यंजन नासिका द्वारा उच्चरित होते है?
(a) ण
(b) ज
(c) ड
(d) द
उत्तर : (a)
134. निम्न वाक्य विशेषण की किस अवरथा से है।
यह करेला कड़वा है।
(a) उत्तरावरथा
(b) गूलावरथा
(c) उत्तमावस्था
(d) अधिकावरथा
उत्तर : (b)
135. तुलसीदास जी द्वारा रचित प्रसिद्ध महाकाव्य का नाम क्या है?
(a) रामचंद्रिका
(b) रामचरितमानस
(c) अखरावट
(d) चंद्रसार
उत्तर : (b)
136. ‘रंगभूमि’ किस प्रसिद्ध लेखक द्वारा रचित उपन्यास है?
(a) प्रेमचंद
(b) हरिशंकर परसाई
(c) धर्मवीर भारती
(d) विष्णु शर्मा
उत्तर : (a)
137. इनमें से कौन सी जयशंकर प्रसाद जी की प्रसिद्ध रचना है?
(a) परिमल
(b) नीरजा
(c) कामायनी
(d) अनामिका
उत्तर : (c)
138. 2017 का साहित्य अकादमी पुरस्कार किस लेखक को दिया गया?
(a) रामदरश मिश्र
(b) रमेश कुंतल मेघ
(c) रमेशचंद्र शाह
(d) मृदुला गर्ग
उत्तर : (b)
नीचे दिए गए गद्यांश के बाद(139 से 143) दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़े और चार विकल्पों में से प्रत्येक प्रश्न का सर्वोत्तम उत्तर चुनें।
व्यवसायीकरण की आंधी से खेलों की दुनिया भी नहीं बची रह सकी। आज खेलों का अपना एक अलग अर्थशास्त्र है। पिछले दिनों भारत में आयोजित इंडियन प्रीमयर लीग यानी आईपीएल ने यह साबित कर दिया कि खेलों का बाजारीकरण किस हद तक किया जा सकता है और यह कितने भारी लाभ का सौदा है। हालांकि, पहले से ही क्रिकेट में पैसों की भरमार रही है लेकिन आईपीएल ने इस खेल की अर्थव्यवस्था को ऐसा विरतार दिया है कि इसका असर लंबे समय तक बना रहेगा। एक अनुमान के मुताबिक भारत में खेल उद्योग का आकार दस हजार करोड़ रूपए सालाना तक पहुंच गया है। खेलों ने उत्सव का रूप धारण कर लिया है। यह हमारे दिन-प्रतिदिन के जीवन को प्रभावित करते हैं। बाजार ने खेलों को एक ऐसे उद्योग में तब्दील कर दिया है कि इससे सामान्य जनजीवन पर असर पड़ने लगा है। मैच के हिसाब से लोग अपनी दिनचर्या तय करने लगे हैं। क्रिकेट के अलावा अगर देखें तो भारत में भी अन्य खेलों में पैसों का दखल बढ़ा है। 2008 बीजिंग में सम्पन्न ओलंपिक ने भी यह साबित कर दिया कि खेलों की अपनी एक अलग अर्थव्यवथा है और भूमंडलीकरण के इस दौर में इसकी उपेक्षा नहीं की जा सकती है। बहरहाल, अब हालत ऐसे हो गए है कि खेल प्रतिरपर्धाएं कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बजट पर असर डालने लगी हैं। इस बात में किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए कि खेलों ने एक उद्योग का स्वरूप ले लिया है। बहरहाल, इस बार के बीजिंग ओलपिंक के बारह मुख्य प्रायोजक थे। इसमें कोडक जैसी कंपनी भी शामिल रही, जिसने आधुनिक खेलों का साथ 1896 से ही दिया है। इसके अलावा ओलंपिक के बड़े प्रायोजकों में कोका कोला भी थी, जो 1928 से ओलंपिक के साथ जुड़ी हुई है। इन बारह मुख्य प्रायोजकों से आयोजकों की संयुक्त आमदनी 866 मिलियन डोलर तक पहुंच गई।
139. खेलों की दुनिया किसकी चपेट में आ गई है?
(a) भूमंडलीकरण
(b) समाजीकरण
(c) व्यवसायीकरण
(d) ओलम्पिक
उत्तर : (d)
140. खेल की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा किससे मिला?
(a) खेल उत्सव
(b) आईपीएल
(c) कोडक कंपनी
(d) उद्योग
उत्तर : (b)
141. बाजार का खेलों पर होनेवाले प्रभाव का असर और किसपर दिखाई दे रहा है?
(a) अर्थव्यवस्था
(b) व्यवसाय
(c) आम लोगों पर
(d) पर्यटन पर
उत्तर : (c)
142. खेल प्रतिस्पर्धाओं का किसके बजट पर असर हो रहा हैं?
(a) बहुराष्ट्रीय कंपनियों
(b) राष्ट्रीय कंपनियों
(c) आम जनजीवन
(d) राजनितिक लोगों पर
उत्तर : (a)
143. विभिन्न प्रायोजकों से किसकी संयुक्त आमदनी में इजाफा हुआ है?
(a) आयोजकों
(b) जनता
(c) लोगों की
(d) सरकार की
उत्तर : (a)
144. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो सही संधि-विच्छेद वाला विकल्प है।
धर्मात्मा
(a) धरम+आत्मा
(b) धर्म+आत्मा
(c) धर्मा+तमा
(d) धरमा+तमा
उत्तर : (b)
145. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही समान अर्थ वाला शब्द है।
कौशल
(a) दक्षता
(b) नीड़
(c) ज्योत्सना
(d) चपल
उत्तर : (a)
146. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस, विकल्प का चयन करें जो सही विकल्प है।
अवगुण शब्द में ______ उपसर्ग हैं।
(a) गुण
(b) अ
(c) अव
(d) ण
उत्तर : (c)
147. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए जिनमे से एक शब्द दिए गए शब्द का सही तद्भव रूप है।
ग्राम
(a) शहर
(b) गाँव
(c) सड़क
(d) खेत
उत्तर : (b)
148. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो प्रत्यय से नहीं बना है।
(a) लालिमा
(b) टुकड़ी
(c) शक्तिमान
(d) सफल
उत्तर : (a)
149. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो सही संधि-विच्छेद वाला विकल्प है।
सूक्ति
(a) सु + उक्ति
(b) स + ऊक्ति
(c) सु + क्ति
(d) स + उक्ति
उत्तर : (a)
150. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, दिए गए शब्द के विपरित अर्थ वाला विकल्प चुनिए
बंधन
(a) बांधना
(b) रिश्ता
(c) छोड़ना
(d) मुक्त
उत्तर : (d)