17. अंतः स्रावी ग्रंथियां , हार्मोन
• यदि किसी प्राणी को कार्बोहाइड्रेट से भरपूर चीजें खाने को दी जाएं तब भी उसके रक्त में शर्करा का सांद्रण स्थिर बने रहने की प्रवृत्ति होती है। इसका कारण यह कि प्राणियों के मामले में
-अग्नाशय के हार्मोन ऐसी परिस्थिति उत्पन्न करते हैं
• अगर अग्न्याशय में खराबी हो तो क्या होगा
-इन्सुलिन और ग्लुकागॉन नहीं बनेंगे
• अग्नाशय को पाचक रस के उत्पादन के लिये उत्तेजित करने वाला हारमोन कौन है
-सिक्रिटिन
• मधुसूदनी (इन्सुलिन) अंतस्राव (हार्मोन) एक
-पेप्टाइड है
• इंसुलिन में कौन-सी धातु मौजूद है
-जस्ता
• किसकी कमी से मनुष्य में मधुमेह होता है
-इन्सुलिन
• इन्सुलिन का उत्पादन किया जाता है
-आइलेट्स ऑफ लैंगरहैंस द्वारा
• मानव हार्मोन ‘इन्सुलिन’ उत्पन्न होता है
-अग्न्याशय में
• इन्सुलिन एक प्रकार का
-हार्मोन है
• कौन-सा पादप हार्मोन नहीं है
-इन्सुलिन
• इन्सुलीन प्राप्त होता है
-डहेलिया की जड़ों से
• शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज, ग्लाइकोजन में परिवर्तित होकर भंडारित रहता है
-यकृत में
• मां और शिशु के बीच गले लगना या चूमना किस हार्मोन के मोचन को प्रेरित करता है
-ऑक्सीटोसिन
• कौन-सा एक प्रोटीन नहीं है
-ऑक्सीटोसिन
• कौन-सी ग्रंथि दुग्ध निष्कासन हार्मोन ऑक्सीटोसीन का स्रावण करती है
-पीयूष ग्रंथि
• पीयूष ग्रंथि अपने प्रेरक हार्मोनों की वजह से अन्य अंतःस्त्रवी ग्रंथियों की स्रावी सक्रियाताओं को नियंत्रित करती हैं। कौन-सी अंतःस्रावी ग्रंथि, पीयूष ग्रंथि से स्वतंत्र कार्य कर सकती है
-परावटु
• गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिये किस हार्मोन की सुई लगाई जाती है
-ऑक्सीटोसिन
• थायरॉक्सिन क्या है
-हार्मोन
• आयोडीन युक्त हॉरमोन है
-थाइरॉक्सीन
• आयोडीन-युक्त नमक उपयोगी होता है, क्योंकि यह
-थाइरॉयड ग्रंथि का नियंत्रण करता है
• आयोडीन युक्त हार्मोन थायरॉक्सिन है
-एक अमीनो अम्ल
• थायराइड ग्रन्थि से थायरॉक्सिन स्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाली अंतःस्रावी हार्माेन कौन-सा है
-TSH
• कौन सा हारमोन ‘लड़ो और उड़ो’ हार्मोन कहलाता है
-एड्रीनेलीन
• किस हॉर्मोन के स्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है तथा उत्तेजना का अनुभव होता है
-एड्रीनेलीन
• ‘परितृप्ति’ एवं ‘प्यास’ के केंद्र मानव मस्तिष्क के किस भाग में अवस्थित हैं
-हाइपोथैलेमस में
• एस्ट्रोजन किसके द्वारा उत्पादित होता है
-पुटिका
• एस्ट्रोजन क्या है
-हॉर्मोन
• मनुष्य के शरीर में कौन सी ग्रंथि वाहिनीहीन है
-अंतःस्त्रवी ग्रंथि
• मानव शरीर में कौन सा हार्मोन रक्त कैल्शियम और फॉस्फेट को विनियमित करता है
-परावटु (पैराथायराइड) हार्मोन
• मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी होती है
-यकृत
• मानव शरीर में सबसे छोटी अन्तःस्रावी ग्रन्थि कौन है
-पिटड्ढूटरी
• पित्त का संचय किस अंग में होता है
-पित्ताशय
• शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है
- यकृत
• चन्द्रशेखर आजाद कृषि और तकनीकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक पदार्थ बनाया है जो दलहनी फसलों के पुष्पों के झड़ने के प्रतिशत को कम कर सकता है ताकि दालों का उत्पादन बढ़ सके। वह कौन सा पदार्थ है
-एक वृद्धि हॉर्मोन जिसे TIVA कहते हैं
• हरे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने हेतु प्रयुक्त गैस है
- एसीटिलीन
• कच्चे फल को पकाने के लिए जिस गैस का प्रयोग होता है वह है
-एथिलीन
• जब चीटियां काटती हैं, तो वे अंतःक्षेपित करती है
-फॉर्मिक अम्ल
• नृशंस प्राणी कौन-सा है
-ह्नेल
• मानव शरीर का कौन-सा भाग शरीर ताप को नियंत्रित रखता है
-फेफड़ा
• मनुष्य के शरीर का सामान्य तापमान है
-37 0 c
• परजीवी पौधा है
-अमरबेल
• मानव मस्तिष्क का कौन-सा भाग एक निगरण और उल्टी का नियमन केन्द्र है
-मेडुला ऑब्लांगेटा
• इंसुलिन होता है
-प्रोटीन
• यकृत एवं मांसपेशियों में ऊर्जा जमा होती है
- ग्लाइकोजन के रूप में
• पादप हार्मोन का उदाहरण है
- साइटोकाइनिन
• पेप्टाइड हार्मोन कौन सा है?
-इंसुलिन