UPPSC Pre Paper 2022
141. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
लोकसभा चुनाव – वर्ष
(a) तेरहवीं – 1999
(b) ग्यारहवीं – 1996
(c) नवीं – 1989
(d) सातवीं – 1982
142. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित है?
(a) गुजरात – चाय
(b) उत्तर प्रदेश – जूट
(c) केरल – रबड़
(d) असम – गेहूँ
143. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यू. एन. डी. पी.) ने निर्धनता noun की निम्नलिखित श्रेणियों की पहचान की है। कौन-सा एक सही है?
(a) आय निर्धनता
(b) मानव निर्धनता
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
144. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : भूमध्यसागरीय जलवायु के क्षेत्रों में वर्षा शीत ऋतु में होती है।
कारण (R) : गर्मियों में ये क्षेत्र शुष्क स्थलीय हवाओं के प्रभाव में रहते हैं।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) (A) गलत है परन्तु (R) सही है
(b) (a) सही है परन्तु (R) गलत है
(c) (a) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(d) (a) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
145. ‘जल जीवन मिशन’ योजना किस वित्तीय वर्ष के केन्द्रीय बजट में घोषित की गई थी?
(a) 2021–22
(b) 2022–23
(c) 2020-21
(d) 2019-20
146. किस मुगल शासक ने बनारस के संस्कृत और हिन्दी के महान विद्वान कविन्द्र आचार्य सरस्वती को राजकीय संरक्षण प्रदान किया था?
(a) शाहजहाँ
(b) जहाँगीर
(c) अकबर
(d) हुमायूँ
147. ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 26 जनवरी
(b) 25 जनवरी
(c) 24 जनवरी
(d) 23 जनवरी
148. कोविङ-19 के लिए दिया जाने वाला सिनोवैक है
(a) प्रोटीन उप-इकाई
(b) गैर-प्रतिकृति वायरल वेक्टर
(c) सम्पूर्ण वायरस का टीका
(d) एमआरएनए वैक्सीन
149. 2022 और 2026 में प्रस्तावित राष्ट्रमण्डल खेलों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
1. जुलाई – अगस्त 2022 में राष्ट्रमण्डल खेलों का आयोजन बर्मिंघम (इंग्लैंड) में होगा।
2. 2026 में राष्ट्रमण्डल खेलों का आयोजन विक्टोरिया (आस्ट्रेलिया) में होगा।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट :
(a) न तो 1 न ही 2
(b) 1 तथा 2 दोनों
(c) केवल 22
(d) केवल 1
150. केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मन्त्रालय, भारत सरकार ने ‘डाल्फिन डे’ मनाने की घोषणा की है जो मनाया जायेगा
(a) 15 अप्रैल को
(b) 5 अक्तूबर को
(c) 15 जुलाई को
(d) 28 अक्तूबर को