UPPSC Pre Paper 2017
141. सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिएः
| सूची-। (उत्पाद) | सूची-।। (स्रोत) |
(a) | अफीम | 1. छाल |
(b) | हींग | 2. जड़ |
(c) | रबर | 3. फल |
(d) | कुनैन | 4. तना |
कूटः
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 2 4 1
(c) 4 2 1 3
(d) 2 4 3 1
142. टेलीविजन दर्शक डिश एन्टिना प्रयुक्त करते हुए बरसात में उपग्रह सिग्नल नहीं प्राप्त करते क्योंकि-
1. एन्टिना छोटे होते हैं।
2. वर्षा की बूँदें रेडियों तरंगों की ऊर्जा अवशोषित करती हैं।
3. वर्षा की बूँदें रेडियो तरंगों की ऊर्जा की मूल दिशा को विचलित करती हैं।
उपरोक्त कथनों में से कौन सही हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
143. 2011 जनगणना के अनुसार निम्न में से किस राज्य में जनसंख्या में कमी आयी है?
(a) नागालैण्ड
(b) मणिपुर
(c) त्रिपुरा
(d) सिक्किम
144. ब्रिक्स देशों द्वारा कौन सा बैंक चीन में स्थापित किया गया है?
(a) न्यू इन्डस्ट्रियल डेवलपमेण्ट बैंक
(b) न्यू एग्रीकल्चरल डेवलपमेण्ट बैंक
(c) न्यू डेवलपमेण्ट बैंक
(d) न्यू कॉमर्शियल बैंक
145. भारत सरकार द्वारा आरम्भ की गई निम्नलिखित योजनाओं को समयानुक्रम व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिएः
I. सुकन्या समृद्धि योजना
II. अटल पेंशन योजना
III. मैक इन इण्डिया
IV. प्रधानमंत्री जन-धन योजना
कूटः
(a) IV, III, II तथा I
(b) I, II, III तथा IV
(c) III, II, I तथा IV
(d) IV, I, II तथा III
146. सामाजिक सुरक्षा अधिनियम, 2008 के अन्तर्गत प्रारम्भ की गयी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना आच्छादित करती हैः
(a) केवल संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को
(b) केवल ग्रामीण श्रमिकों को
(c) केवल असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को
(d) सभी श्रेणी के श्रमिकों को
147. ग्यारहवीं योजना के दौरान शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) को कम करने का लक्ष्य थाः
(a) 27 प्रति 1000 लाइव बर्थ
(b) 28 प्रति 1000 लाइव बर्थ
(c) 29 प्रति 1000 लाइव बर्थ
(d) 30 प्रति 1000 लाइव बर्थ
148. भारत सरकार द्वारा अनुमोदित सक्षम परियोजना सम्बन्धित हैः
(a) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति जनसंख्या के कौशल विकास से।
(b) प्रभावी आपदा प्रबन्धन हेतु सैन्य इकाई से।
(c) नवीन अप्रत्यक्ष कर नेटवर्क से।
(d) दिव्यांग युवाओं में आत्मविश्वास सृजन करने से।
149. ‘स्टार्ट-अप्स’ की विशेष आवश्यकताओं को पूरा किया जाता हैः
(a) दूत निवेशकों के माध्यम से
(b) जोखिम युक्त पूँजी से
(c) भीड़ वित्त पोषण के माध्यम से
(d) उपरोक्त सभी से
150. निम्न में से किसके द्वारा जनवरी, 2017 में सेज इण्डिया मोबाइल ऐप शुरू किया गया है?
(a) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(d) निगमीय कार्य मंत्रालय