UPPSC Pre Paper 2017
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) उत्तर प्रदेश में सिविल सेवा पदों पर भर्ती के लिए यूपीपीएससी परीक्षा आयोजित करता है।
इस परीक्षा में सफल होने के लिए, उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की अच्छी समझ होना आवश्यक है। यूपीपीएससी के पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को नियमित रूप से हल करने से उम्मीदवारों को अपनी तैयारी का स्तर आंकने में मदद मिलेगी और परीक्षा में सफल होने की संभावना बढ़ जाएगी। प्रश्नों के विभिन्न प्रारूपों पर अभ्यास करने से आपके समय प्रबंधन कौशल में भी सुधार होगा।
यहाँ यूपीपीएससी (प्री) के 2017 के प्रश्नपत्र को दिया गया है। इसे आप टेस्ट की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं।
यूपीपीएससी (प्री) 2017
1. भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी स्वदेश दर्शन योजना में निम्नलिखित में से किस पर्यटन चक्र का विकास सम्मिलित नहीं है?
(a) विरासत चक्र
(b) सूफी चक्र
(c) रामायण चक्र
(d) तटीय चक्र
2. 1 अप्रैल 2017 से प्रभावी उत्तरप्रदेश में अकुशल श्रमिक की न्यूनतम मजदूरी निश्चित की गयी है-
(a) 7000 रूपये प्रतिमाह
(b) 7400 रूपये प्रतिमाह
(c) 7800 रूपये प्रतिमाह
(d) 8200 रूपये प्रतिमाह
3. निम्नलिखित में से कौन एक राज्य आर्थिक दृष्टिकोण से सबसे ऊपर किन्तु लिंगानुपात के आधार पर सबसे नीचे है?
(a) मध्यप्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) हरियाणा
4. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 3 के अनुसार भारत में स्वास्थ्य देखभाल का मुख्य स्रोत चिकित्सा का निजी क्षेत्र है-
(a) शहरी क्षेत्र के 50 प्रतिशत कुटुम्बों का
(b) शहरी क्षेत्र के 60 प्रतिशत कुटुम्बों का
(c) शहरी क्षेत्र के 70 प्रतिशत कुटुम्बों का
(d) शहरी क्षेत्र के 80 प्रतिशत कुटुम्बों का
5. ऊर्जा गंगा परियोजना के लिए निम्नलिखित में से कौन से कथन सही है?
1. यह गैस पाइप लाइन परियोजना है।
2. इसे अक्टूबर 2016 में आरम्भ किया गया।
3. यह ईरान से भारत तक फैली है।
सही उत्तर नीचे लिखे कूट से चुनिएः
कूट
(a) केवल 2 तथा 3 सही है।
(b) केवल 1 तथा 2 सही है।
(c) केवल 1 तथा 3 सही है।
(d) सभी 1, 2 तथा 3 सही है।
6. सूची-1 को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए:
सूची-1 (उद्योग) सूची-।। (केन्द्र)
A. खेल का सामान 1. मुरादाबाद
B. दियासलाई 2. सहारनपुर
C. पीतल का सामान 3. मेरठ
D. लकड़ी पर नक्काशी 4. बरेली
A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 3 4 1 2
(c) 1 2 3 4
(d) 3 4 2 1
7. निम्नलिखित में से किस वर्ष में संयुक्त राष्ट्र संघ ने परम गरीबी की परिभाषा अंगीकृत की थी?
(a) 1994
(b) 1995
(c) 1996
(d) 1997
8. निम्नलिखित में से कौन एक वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा ‘ग्लोबल जेन्डर गैप इन्डेक्स’ (वैश्विक लिंग सूचकांक) के आकलन हेतु प्राचल के रूप में प्रयुक्त नहीं होता है?
(a) स्वास्थ्य
(b) शिक्षा
(c) आर्थिक स्थिति
(d) आराम
9. यूनेस्को के तत्वाधान में सामाजिक विकास पर प्रथम विश्व शिखर सम्मेलन कहाँ पर आयोजित किया गया था?
(a) लन्दन
(b) न्यूयार्क
(c) पेरिस
(d) कोपेनहेगेन
10. निम्नलिखित में से समन्वित बाल विकास सेवा (आई.सी.डी.एस.) योजना के अन्तर्गत कौन सी सेवा नहीं प्रदान होती है?
(a) पूरक आहार
(b) रोग प्रतिरक्षण
(c) बच्चों को निःशुल्क पुस्तकों एवं विद्यालय पोशाक का वितरण
(d) 3.6 वर्ष की आयु के बच्चों को स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा
11. निम्न में से कौन सही समुमेलित नहीं है?
योजना उद्देश्य
(a) उदय (यू.डी.ए.वाई.) - विद्युत वितरण करने वाली कम्पनियों का वित्त पोषण
(b) हृदय(एच.आर.आई.डी.ए.वाई.) - विरासत वाले शहरों का संरक्षण एवं पुनर्जीवन
(c) अमृत (ए.एम.आर.यू.टी.) - शहरों में मूलभूत संरचना सुधार
(d) स्वच्छ भारत मिशन - शुद्ध पेय जल
12. आर्थिक सर्वेक्षण 2015-16 के अनुसार निम्नलिखित में से किसे भारतीय अर्थव्यवस्था का ‘‘चक्रव्यूह चुनौती’’ माना गया है?
(a) भारतीय अर्थव्यवस्था का समाजवाद से पूंजीवाद की ओर जाना।
(b) भारतीय अर्थव्यवस्था का समाजवाद से निर्गमन सहित सीमित बाजारवाद की ओर जाना।
(c) भारतीय अर्थव्यवस्था का समाजवाद से निर्गमन रहित सीमित बाजारवाद की ओर जाना।
(d) भारतीय अर्थव्यवस्था का मिश्रित अर्थव्यवस्था से पूंजीवाद की ओर जाना।
13. निम्न योजनाओं पर विचार कीजिए तथा उन्हें आरम्भ होने के कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए।
1. प्रधानमंत्री जन-धन योजना।
2. डिजिटल जेन्डर एटलस फॉर एडवान्सिंग गर्ल्स एजुकेशन इन इण्डिया।
3. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना।
4. मुद्रा बैंक योजना।
नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिएः
(a) 1, 2, 4 तथा 3
(b) 3, 2, 1 तथा 4
(c) 2, 1, 3 तथा 4
(d) 3, 1, 2 तथा 4
14. निम्नलिखित देशों में किसने भारत तथा यू.एस.ए. के साथ जुलाई, 2017 में मालाबार नौसैनिक अभ्यास में भाग लिया था?
(a) जापान
(b) दक्षिण कोरिया
(c) फ्रांस
(d) फिलीपींस
15. सतत विकास लक्ष्य 2017 के सूचकांक में भारत का कौन सा स्थान है?
(a) 116वाँ
(b) 125वाँ
(c) 108वाँ
(d) 95वाँ
16. देश के प्रथम सौर्य ऊर्जा युक्त डिब्बों वाली डेमो ट्रेन को 14 जुलाई, 2017 को लांच किया गया था-
(a) सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर
(b) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर
(c) सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर
(d) दिल्ली कैन्ट रेलवे स्टेशन पर
17. निम्नलिखित में से किस भारतीय वैज्ञानिक को फ्यूचर वर्ग में 2017 का डैन डेविड पुरस्कार दिया गया था?
(a) द्रोणमराजू के. राव
(b) बिमान बागची
(c) सी.एन.आर.राव
(d) श्रीनिवास कुलकर्णी
18. निम्नलिखित में से कौन सा देश फीफा कान्फेडरेशन्स कप 2017 का विजयी देश था?
(a) चीली
(b) जर्मनी
(c) मेक्सिको
(d) पुर्तगाल
19. जी-20 शिखर सम्मेलनों के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. 12वॉ जी-20 शिखर सम्मेलन जर्मनी में सम्पन्न हुआ था।
2. 13वॉ जी-20 शिखर सम्मेलन चीन में सम्पन्न होगा।
3. 14वॉ जी-20 शिखर सम्मेलन जापान में सम्पन्न होगा।
नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिएः
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
20. महिला एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मिताली राज के प्रदर्शन के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. सबसे पहले 6000 से अधिक रन बनाने का श्रेय उन्हें जाता है।
2. उन्होंने अपने प्रथम मैच में शतक बनाया।
3. लगातार 7 अर्धशतक बनाने का रिकार्ड उनके नाम है।
4. सर्वाधिक शतक बनाने का विश्व रिकार्ड उनके नाम है।
नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिएः
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 4
(d) केवल 3 और 4