UPPSC Pre Paper 2016
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) उत्तर प्रदेश में सिविल सेवा पदों पर भर्ती के लिए यूपीपीएससी परीक्षा आयोजित करता है।
इस परीक्षा में सफल होने के लिए, उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की अच्छी समझ होना आवश्यक है। यूपीपीएससी के पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को नियमित रूप से हल करने से उम्मीदवारों को अपनी तैयारी का स्तर आंकने में मदद मिलेगी और परीक्षा में सफल होने की संभावना बढ़ जाएगी। प्रश्नों के विभिन्न प्रारूपों पर अभ्यास करने से आपके समय प्रबंधन कौशल में भी सुधार होगा।
यहाँ यूपीपीएससी (प्री) के 2016 के प्रश्नपत्र को दिया गया है। इसे आप टेस्ट की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं।
यूपीपीएससी (प्री) 2016
सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
1. निम्नलिखित तापमापियों में से किसे पायरोमीटर कहा जाता है?
(a) ताप:विद्युत तापमापी
(b) विकिरण तापमापी़
(c) गैस तापमापी
(d) द्रव तापमापी
2. ’डायनेमो’ एक युक्ति है जो परिवर्तित करती हैः
(a) रासायनिक उर्जा को विद्युत उर्जा में।
(b) विद्युत उर्जा को यानि्क उर्जा में।
(c) यानि्क उर्जा को विद्युत उर्जा में।
(d) विद्युत उर्जा को रासायनिक उर्जा में।
3. वायु की गति निम्नलिखित के द्वारा नापी जाती हैः
(a) बैरोमीटर
(b) ऐनोमोमीटर
(c) हाइडोमीटर
(d) विण्ड वेन
4. निम्नलिखित गैों में स कौन सी एक ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
(a) CO2
(b) CH4
(c) NO2
(d) O2
5. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुलिएः
सूची-I |
| सूची-II |
(a) विटिकल्चर | 1. | अंगूर की खेती |
(b) वेजीकल्चर | 2. | मछली पालन |
(c) पिसीकल्चर | 3. | वृक्षों की कृषि |
(d)ओलेरीकल्चर | 4. | अंगूर की खेती |
कूटः
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 3 2 1
(c) 3 2 1 4
(d) 4 1 2 3
6. वायु शक्ति विण्ड पावर में उळर्जा का कौन सा रूप विद्युत उर्जा में परिवर्तित होता है?
(a) स्थितिज ऊर्जा
(b) गतिज ऊर्जा
(c) सौर ऊर्जा
(d) विकिरण ऊर्जा
7. मानव की सामान्य स्वस्थ आंॅख के लिये स्पट दृष्टि की न्यूनतम दूरी मानी जाती है?
(a) 50 सेमी
(b) 10 सेमी
(c) 15 सेमी
(d) 25 सेमी
8. न्यूक्लीय रिऐक्टरों में विमन्दक और प्रशीतक दोनों की तरह प्रयुक्त होने वाला पदार्थ हैः
(a) साधारण पानी
(b) भारी पानी
(c) द्रव अमोनिया
(d) द्रव हाइडोजन
9.निम्नलिखित में से कौन सा वायु प्रदूषक ऑक्सीजन की अपेक्षा अधिाक शीघ्रता से रक्त के हीमाग्लोबिन में घुल जाता है?
(a) पैन
(b) कार्बन डाईआक्साइड
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) ओजोन
10. हीमोग्लोबिन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजियेः
(a) यह रक्त में ऑक्सीजन का संचार करता है।
(b) यह लौह युक्त यौगिक है ।
(c) यह कुछ रोगों के प्रति, प्रतिरक्षा प्रदान करता है।
(d) यह रक्त को लाल रंग प्रदान करता है।
11. ’बिंग:बैग सिद्वान्त’ निम्नलिखित के उद्वव की व्याख्या करता हैः
(a) स्तनधारी जीव
(b) हिम युग
(c) ब्रह्माण्ड
(d) महासागर
12. प्रकाश:बोल्टीय सेल होते हैं।
(a) सौर उळर्जा
(b) थर्मल सेल
(c) सल्पळर सेल
(d) मोलर सेल
13. जीन के भीतर अनुक्रम:आधार परिवर्तन कहलाता है
(a) प्रजनन
(b) प्रतिरूपण
(c) उत्परिर्वन
(d) संयोजन
14. विटामिन म् का महत्वपूर्ण स्रोत निम्नलिखित में से कौन है?
(a) ताड़ का तेल
(b) नारियल का तेल
(c) गेहूं अंकुर का तेल
(d) राई सरसों का तेल
15. कैपळीन क्षरभ उपस्थित रहता हैः
(a) केवल चाय में
(b) केवल कॉपळी में
(c) चाय और कॉपळी दोनों में
(d) नींबू पानी में
16. आइन्सटीन को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गयाः
(a) प्रकाश:वैद्युत प्रभाव के लिए
(b) विशिष्ट उळष्माओं के सिद्वान्त के लिए
(c) विशेष सापेक्षिकता सिद्वान्त के लिए
(d) बोस:आइन्सटीन सांख्यिकी के लिएं
17. मलेरिया रोग की प्रभावी औषधिा कुनैन का निष्कर्षण किया जाता हैः
(a) सिनेमन की छाल से
(b) सिनकोना की छाल से
(c) तुलसी की पत्तियों से
(d) कत्था:वृक्ष की छाल से
18. मस्तिष्क जिम्मेदार हैः
(a) सोचने के लिएं
(b) हृदय गति नियंत्र के लिए
(c) शरीर के संतुलन के लिये
(d) उपर्युक्त तीनों के लिये
19. जिस रूप में पौधो नाइटोजन प्राप्त करते हैं, वह हैः
(a) नाइटिक ऑक्साइडं
(b) नाइटेटं
(c) अमोनिया
(d) नाइटाइड
20. निम्नलिखित में से किस युग्म में सही सुमेल नही है?
(a) थायोमीन : बेरी-बेरी
(b) ऐस्कार्बिक अम्ल : स्कर्वी
(c) विटामिन A : वर्णांधाता
(d) विटामिन K : रक्त जमना