UPPSC Pre Paper 2015 (Re-Exam)
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) उत्तर प्रदेश में सिविल सेवा पदों पर भर्ती के लिए यूपीपीएससी परीक्षा आयोजित करता है।
इस परीक्षा में सफल होने के लिए, उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की अच्छी समझ होना आवश्यक है। यूपीपीएससी के पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को नियमित रूप से हल करने से उम्मीदवारों को अपनी तैयारी का स्तर आंकने में मदद मिलेगी और परीक्षा में सफल होने की संभावना बढ़ जाएगी। प्रश्नों के विभिन्न प्रारूपों पर अभ्यास करने से आपके समय प्रबंधन कौशल में भी सुधार होगा।
यहाँ यूपीपीएससी (प्री) के 2015 Re-Exam के प्रश्नपत्र को दिया गया है। इसे आप टेस्ट की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं।
यूपीपीएससी (प्री) 2015 (Re - Exam)
सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी
1. मानव शरीर में हीमोग्लोबीन का कार्य है
(a) ऑक्सीजन का परिवहन करना
(b) जीवाणुओं को नष्ट करना
(c) रक्त अल्पता को रोकना
(d) लौह को उपयोगी बनाना
2. ‘‘ब्लैक होल की जानकारी सर्वप्रथम दी थी
(a) हरमान बाण्डो ने
(b) मेघनाथ साहा को
(c) एस. चन्द्रशेखर ने
(d) जे. वी. नार्लिकर ने
3. सी. एन. जी. है
(a) कम्प्रैस्ड नेचुरल गैस
(b) साइनोजन नेचुरल गैस
(c) कन्डेंस्ड नाइट्रोजन गैस
(d) कन्ट्रोल्ड नेचुरल गैस
4. कार के पीछे आने वाले यातायात को देखने के लिये निम्नलिखित प्रकार के दर्पणों में से किसका उपयोग होता है?
(a) उत्तल दर्पण का
(b) अवतल दर्पण का
(c) समतल दर्पण का
(d) गोलीय दर्पण का
5. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित है?
(a) | सल्फर डाइऑक्साइड | दांत |
(b) | फ्रलोराइड प्रदूषण | भोपाल गैस त्रसदी |
(c) | मिथाइल आइसोसायनेट | अम्ल वर्षा |
(d) | ओजोन रिक्तता | चर्म कैंसर |
6. C.F.l का पूर्ण रूप है
(a) कॉम्पैक्ट फ्रलोरिसैन्ट लैम्प
(b) सेन्ट्रली फिक्सड लैम्प
(c) केमिकल फ्रलोरिसैन्ट लैम्प
(d) कन्डेंस्ड फ्रलोरिसैन्ट लैम्प्
7. निम्नलिखित विद्युत अपघट्यों के विलयन में से किसको हार की बैटरी में प्रयोग किया जाता है?
(a) सोडियम सल्फेट
(b) नाइट्रिक अम्ल
(c) सल्पयूरिक अम्ल
(d) पोटैशियम नाइट्रेट
8. WWW का पूर्ण रूप हैः
(a) वेब वर्किग विन्डो
(b) विन्डो वर्ल्ड वाइड
(c) वर्ल्ड वाइड वेब
(d) वर्ल्ड वर्किग वेब
9. सूची. I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुये सही उत्तर चुनिएः
| सूची. I |
| सूची. II |
A. | विटामिन C | 1. | रतौंधी |
B. | फोलिक अम्ल | 2. | बेरी.बेरी |
C. | विटामिन A | 3. | रक्ताल्पता |
D. | विटामिन | 4. | स्कर्वी |
कूट:
A B C D
(a) 4 3 1 2
(b) 2 3 1 4
(c) 4 3 2 1
(d) 1 2 4 3
10. प्याजों के छिलके उतारने पर आंसू आते है क्याकि प्याज निष्कासित करत हैं
(a) सल्फोनिक अम्ल
(b) सल्फेनिक अम्ल
(c) एमीनो अम्ल
(d) कार्बोलिक अम्ल
11. निम्नलिखित बहुलकों में से किसका उपयोग ना.चिपकने वाली कड़ाही के निर्माण में किया जाता है?
(a) टेफ्रलॉन का
(b) निओप्रीन का
(c) पी.वी.सी का
(d) गट्टा.परचा का
12. प्रेशर कुकर में भोजन कम समय में तैयार हो जाता है, क्योंकि
(a) जल का क्वथनांक बढ़ जाता है।
(b) जल का क्वथनांक घट जाता है।
(c) भोजन कम ऊष्मा लेता है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
13. प्रकाश के एक बिन्दु स्रोते को दो समान्तर समतल दर्पणाा के मध्य रखने पर कितने प्रतिबिम्ब बनेंगे?
(a) दो
(b) चार
(c) आठ
(d) अनन्त
14. ट्रांजिस्टर बनाने के लिये सर्वाधिक प्रयुक्त पदार्थ है
(a) एल्युमिनियम
(b) सिलिकॉन
(c) तांबा
(d) चांदी
15. निम्नलिखित में से कौन सा पौष्टिक तत्व अस्थि एवं दांतों के निर्माण एवं मजबूती के लिये आवश्यक नहीं है?
(a) कैल्सियम
(b) फास्फोरस
(c) फ्रलोरीन
(d) आयोडीन
16. आइंस्टाइन को नोबेल पुरस्कार दिया गया था
(a) सापेक्षिता के सिद्वान्त के लिये
(b) ब्राउनी गति के लिये
(c) प्रकाश.वैद्युत प्रभाव के लिये
(d) ठोसों की विशिष्ट ऊष्मा के लिये
17. निम्नलिखित में से कौन सा बहुलक बुले.प्रूफ खिड़की बनाने में उपयोग किया जाता है?
(a) पॉलिकार्बोनेट
(b) पॉलियूरिथेन
(c) पॉलिस्टाइरीन
(d) पॉलिऐमाइड
18. निम्नलिखित में से किसने गोबर गैस’ प्रणाली का आविष्कार किया?
(a) सी. वी. रमन
(b) जे. सी. बोस
(c) सी. बी. देसाई
(d) एच. खोराना
19. ‘कोलेकैल्सिरॉल’ रासायनिक यौगिक का सामान्य नाम है
(a) हड्डी.कैल्सियम
(b) विटामिन D
(c) विटामिन B
(d) विटामिन C
20. फेरोमोन्स सामान्यत: उत्पन्न किया जाता है
(a) सांपों द्वारा
(b) पक्षियों द्वारा
(c) चमगादड़ों द्वारा
(d) कीटों द्वारा