UPPSC Pre Paper 2014
141. जैव विघटित प्रदूषक हैः
(a) पारा
(b) वाहित मल
(c) प्लास्टिक
(d) एस्बेस्टॉस
142. भारत में अवस्थापित होने वाला पहला राष्ट्रीय उद्यान हैः
(a) नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान
(b) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(c) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
(d) गुइनडी राष्ट्रीय उद्यान
143. निम्नलिखित में से कौन एक द्वितीयक प्रदूषक नहीं है?
(a) पी ए एन
(b) स्मॉग
(c) सल्फर डाइ.आक्साइड
(d) ओजोन
144. जैव-विविधता का अर्थ हैः
(a) विभिन्न प्रकार के पादप एवं वनस्पति
(b) विभिन्न प्रकार के जन्तु
(c) एक निर्धारित क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के पादप एवं जन्तु
उत्तर प्रदेश विशेष
145. निम्न्लिखित में से कौन सा एक खनिज उत्तर प्रदेश में नहीं पया जाता है?
(a) चूना पत्थर
(b) अभ्रक
(c) बाक्साइट
(d) जिप्सम
146. उत्तर प्रदेश 2011-12 में राज्य घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान था, लगभग
(a) 14.5%
(b) 24.5%
(c) 34.5%
(d) 44.5%
147. वर्ष 2011.12 में दुग्ध का सर्वाधिक उत्पादन निम्नलिखित में से किस राज्य में हुआ?
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) राजस्थान में
(c) गुजरात में
(d) पंजाब में
148. निम्नलिखित में से कौन सही समुेलित है?
(a) बखिरा वन्यजीव अभयारण्य : उन्नाव
(b) ओखला वन्यजीव अभयारण्य : ललितपुर
(c) सांडी वन्यजीव अभयारण्य : हरदोई
(d) महावीर स्वामी वन्यजीव अभयारण्य : बस्ती
149. बायोटेक्नॉलोजी पार्क अवस्थित है:
(a) लखनऊ में
(b) वाराणसी में
(c) आगरा में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
150. उत्तर प्रदेश में शस्श्.जलवायु क्षेत्र की संख्या है।
(a) 5
(b) 7
(c) 9
(d) 11