top of page
UPPSC Pre Paper 2014

61. किसी राजनीतिक दल को क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता दी जाती है, यदि

(a) वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधान सभा चुनाव में 4% वोट प्राप्त करता है

(b) वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधान सभा चुनाव में 6% वेाट प्राप्त करता है।

(c) वह राज्य में या तो लोक सभा अथवा विधान सभा उपर्युक्त में 8% वोट प्राप्त करता है।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

62. भारत में निम्नलिखित राज्यों के बनाने के सही कालानुक्रम की पहचान नीेचे दिये गये कूट से कीजिएः

1. आंध्र प्रदेश

2. हिमाचल प्रदेश

3. हरियाणा

4. सिक्किम

कूट:

(a) 1, 2, 3, 4

(b) 1, 3, 2, 4

(c) 4, 3, 1, 2

(d) 3, 4, 1, 2

63. निम्नलिखित में से किस एक अधिनियम द्वारा भारत में संघीय न्यायालय की स्थापना की गयी थी?

(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861

(b) भारत सरकार अधिनियम, 1909

(c) भारत सरकार अधिनियम, 1919

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

भारतीय अर्थव्यवस्था

64. ‘हरा सूचकांक’ विकसित किया गया है

(a) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा

(b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा

(c) विश्व बैंक द्वारा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

65. बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि, वानिकी एवं मत्स्यपालन की वृद्धि दर अनुमानित हैः

(a) 3.5%

(b) 4.0%

(c) 5.0%

(d) 5.5%

66. सूची. I को सूची. II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएः

सूची. I

सूची. II

A. खाद्य उत्पादन वृद्धि

1. हरित क्रान्ति

B. दुग्ध उत्पादन

2. नील क्रान्ति

C. मत्स्य पालन

3. श्वेत क्रान्ति

D. उवर्रक

4. भूरी क्रान्ति

कूट:

A B C D

(a) 1 3 2 4

(b) 3 1 4 2

(c) 2 4 3 1

(d) 3 2 4 1

67. ट्राइसेस एक कार्यक्रम है

(a) ग्रामीण विकास का

(b) औद्योगिक विकास का

(c) शहरी विकास का

(d) सुरक्षात्मक विकास का

68. सरकार के अनुमानों के अनुसार 12वीं पंचवर्षीय योजना में आधारभूत संरचना के लिए आवश्यक निवेश का आकार होगाः

(a) 100 बिलियन

(b) 250 बिलियन

(c) 500 बिलियन

(d) 1000 बिलियन

69. ‘विजन 2020 फॉर इंडिया’ दस्तावेज सम्बन्धित हैः

(a) कृषि विकास से

(b) औद्योगिक विकास से

(c) आर्थिक विकास से

(d) गरीबी उन्मूलन से

70. ‘निर्धनता का दुश्चक्र’ की अवधारणा सम्बन्धित है

(a) कार्ल मार्क्स से

(b) नर्कस से

(c) एडम स्मिथ से

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

71. योजना आयोग के अनुमानों के अनुसार वर्ष 2011.12 में निर्धनता रेखा के नीचे जीवन.यापन करने वाले गरीब लोगों की सबसे अधिक संख्या किस राज्य में थी?

(a) मध्य प्रदेश में

(b) बिहार में

(c) उत्तर प्रदेश में

(d) महाराष्ट्र में

72. निम्न में से कौन भारत में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर निर्धनता के अनुमानों के लिए केन्द्रक अभिकरण (नोडल एजेन्सी) है?

(a) वित्त आयोग

(b) ग्रामीण मंत्रालय

(c) गृह मंत्रालय

(d) योजना आयोग

73. ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष का सृजन किसके अधीन किया गया है?

(a) भारतीय रिजर्व बैंक

(b) नाबार्ड

(c) कृषि मंत्रालय

(d) ग्रामीण विकास मंत्रालय

74. सूची. I को सूची. II के साथ सुमेलित कीजिए और के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः 

सूची . I

सूची .II

A. सर्व शिक्षा अभियान

1. 1987

B. साक्षर भारत

2. 1988

C. ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड

3. 2001

D. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन

4. 2009

कूट:

A B C D

(a) 1 2 3 4

(b) 4 3 2 1

(c) 2 1 3 4

(d) 3 4 1 2

75. सूची . I को सूची . IIके साथ को सुमेलित कीजिए के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

सूची . I (जनजाति)

सूची .II (क्षेत्र)

A. बीरहोर

1. अण्डमान एवं निकोबार द्वीपसमूह

B. भूटिया

2. तमिलनाडु

C. टोडा

3. सिक्किम

D. सेण्टिनेलीज

4. झारखण्ड


कूट:

A B C D

(a) 4 3 2 1

(b) 2 4 1 3

(c) 3 2 4 1

(d) 4 1 3 2

76. कथन (A): भारत के पश्चिमी घाट की नदियां डेल्टा का निर्माण नहीं करती।

कारण (R): वे छोटे प्रवाह क्षेत्रें एवं अपेक्षाकृत कठोर चट्टानों पर प्रवाहित होती है।

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिएः

(a) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) का सही व्याख्या है।

(b) (A) तथा (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) का सही व्याख्या नहीं है।

(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।

(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है

77. सूची. I को सूची. II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

सूची. I (पार्क तथा वन्यजीव अभयारण्य)

सूची. II (राज्य)

A. डोचीगाम वन्यजीव अभयारण्य

1. मध्य प्रदेश

B. केवलादेव घाना पक्षी अभयारण्य

2. राजस्थान

C. कान्हा राष्ट्रीय पार्क

3. केरल

D. पेरियार वन्यजीव अभयारण्य

4. जम्मू एवं कश्मीर

कूट:

A B C D

(a) 4 2 1 3

(b) 1 3 2 4

(c) 2 1 4 3

(d) 3 4 2 1

78. विश्व में निम्नलिखित देशों का कुल रेलवे लम्बाई की दृष्टि से सही अवरोही क्रम हैः

(a) कनाडा, जर्मनी, संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत

(b) जर्मनी, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, भारत

(c) भारत, संयुक्त राजय अमेरिका, जर्मनी, कनाडा

(d) संयुक्त, राज्य अमेरिका, कनाडा, भारत, जर्मनी

79. निम्नलिखित में से कौन एक व्यस्ततम सामुद्रिक व्यापार मार्ग है?

(a) केप ऑफ गुड होप

(b) पनापा नहर

(c) स्वेरज नहर

(d) उत्तरी अटलांटिक

80. निम्नलिखित में से कौन एक देश बहुत महत्त्वपूर्ण यूरेनियम अयस्क निक्षेप के लिए जाना जाता है?

(a) कनाडा

(b) चीन

(c) पाकिस्तान

(d) जैरे

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8
bottom of page