UPPSC Pre Paper 2012
61. प्रोटेप स्पीकर का कर्त्तव्य होता है
(a) स्पीकर की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही का संचालन करना।
(b) सदस्यों को शपथ दिलाना।
(c) स्थानापन्न रूप से स्पीकर का कार्य करना जब स्पीकर के चुनाव की सम्भावना न हो।
(d) केवल सदस्यों के चयन प्रमाणपत्रें को चेक करना कि वह सही है।
62. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के व्यय किस निधि पर भारित होते हैं?
(a) भारत की संचित निधि पर
(b) राज्य की संचित निधि पर
(c) फीस द्वारा इसके स्वयं के एकत्र निधि पर
(d) आकस्मिक निधि पर
63. निम्न राज्यों का सृजन वर्ष 1960 के बाद हुआ था। इन्हें उनके गठन के आरोही कालक्रमानुसार व्यवस्थित करिए।
1. हरियाणा
2. सिक्किम
3. नागालैण्ड
4. मेघालय
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 2, 3, 4, 1
(c) 3, 1, 4, 2
(d) 2, 4, 1, 3
64. ध्यानाकर्षण सूचना के प्रावधान ने निम्नलिखित में से किसके क्षेत्र को सीमित किया है?
(a) अल्पावधि चर्चा
(b) प्रश्न काल
(c) स्थगन प्रस्ताव
(d) शून्य काल
65. निम्न में से कौन एक रिट न्यायालय में कार्यवाही लम्बित होने की दशा में लागू की जाती है?
(a) परमादेश
(b) उत्प्रेषण
(c) प्रतिषेध (प्रोहिबिशन)
(d) अधिकार पृच्छा
66. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘पंथनिरपेक्ष’ शब्द जोड़ा गया।
(a) 25वें संशोधन द्वारा
(b) 42वें संशोधन द्वारा
(c) 44वें संशोधन द्वारा
(d) 52वें संशोधन द्वारा
67. निम्नलिखित में से किस समिति में राज्य सभा का प्रतिनिधित्व नहीं होता है?
(a) लोक लेखा समिति
(b) सार्वजनिक उपक्रमों की समिति
(c) आकलन समिति
(d) सरकार की आश्वासन समिति
68. भारत के किस प्रान्त में सर्वप्रथम साम्यवादी सरकार की स्थापना हुई थी?
(a) तमिलनाडु
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) पश्चिम बंगाल
भारतीय अर्थव्यवस्था
69. भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) विश्व जनसंख्या में इसका अंश 16% है, जबकि विश्व के जी.डी.पी. में इसका अंशदान 1.6% है।
(b) सेवा क्षेत्र का भारत की जी.डी.पी. में अंशदान केवल 25% है।
(c) इसकी वर्किंग जनसंख्या का 58% कृषि में कार्यरत है लेकिन कृषि का राष्ट्रीय आय में अंशदान 22% है।
(d) भारत का भौगोलिक क्षेत्रफल विश्व के भौगोलिक क्षेत्रफल का केवल 2.4% है।
70. निम्नलिखित में से कौन.सी संस्था कृषि तथा सम्बन्धित क्षेत्रें को सर्वाधिक साख प्रदान करती है?
(a) सहकारी बैंक
(b) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(c) वाणिज्यिक बैंक
(d) संयुक्त रूप से सहकारी तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
71. किसने भारत में पहली बार ‘व्यय कर’ लगाने का सुझाव दिया था?
(a) कलेस्की ने
(b) कॉल्डॉर ने
(c) आर.जे.चेलैया ने
(d) गौतम माथुर ने
72. 11वीं पंचवर्षीय योजना में केन्द्र, राज्य तथा संघ क्षेत्रें द्वारा निम्नलिखित में से किस क्षेत्र पर सबसे अधिक व्यय प्रस्तावित है?
(a) परिवहन
(b) ऊर्जा
(c) कृषि तथा ग्रामीण विकास
(d) सामाजिक क्षेत्र
73. विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) अधिनियम प्रभावी हुआ
(a) 2004 में
(b) 2005 में
(c) 2006 में
(d) 2007 में
74. राष्ट्रीय नवीनीकरण फण्ड का गठन निम्न में से किस उद्देश्य से किया गया था?
(a) सेवामुक्त होने वाले कर्मचारियों की पेंशन का प्रावधान करने हेतु।
(b) सामाजिक सुरक्षा हेतु।
(c) ग्रामीण पुननिर्माण हेतु।
(d) उद्योगों का पुनः संरचना और आधुनिकीकरण हेतु।
75. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सी.आर.आर. में वृद्धि से
(a) सरकार के ऋण में कमी आती है।
(b) अर्थव्यवस्था में मौद्रिक तरलता में कमी आती है।
(c) देश में अधिक विदेशी प्रत्यक्ष पूंजी निवेश आता है।
(d) वांछित क्षेत्रें में ऋण प्रवाह बढ़ता है।
76. यदि प्राथमिक घाटे में ब्याज भुगतान को सम्मिलित कर लिया जाय, तो यह बराबर होता है
(a) बजट घाटे के
(b) राजकोषीय घाटे के
(c) घाटे की वित्त व्यवस्था से
(d) आगम घाटे से
77. R.B.I का मुख्यालाय कहां पर स्थित है?
(a) दिल्ली
(b) कोलकात्ता
(c) मुंबई
(d) चेन्न्ई
78. निम्न कथनों पर विचार करिए और बताइए इनमें से कौन सही है/हैं?
1. सब.प्राइम संकट, जिससे यू.एस. की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई, अचानक तेल मूल्यों में वृद्धि के कारण हुआ था।
2. संकट के कारण गृह.ऋण अदायगी नहीं हुई।
3. इसके कारण यू.एस. के कुछ बैंक फेल हो गए।
4. सब.प्राइम संकट से भारतीय स्टॉक मार्केट लड़खड़ा (क्रैश) गया।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 4
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
79. भारतीय रिजर्व बैंक के ओपेन मार्केट ऑपरेशन से आशय है
(a) सिक्योरिटीज में व्यापार करना।
(b) विदेशी मुद्रा की नीलामी करना।
(c) सोने का व्यापार।
(d) कोई नहीं
80. मध्याह्न भोजन योजना हेतु किसके द्वारा प्रबंध तथा वित्तीय व्यवस्था की जाती है?
(a) राज्य सरकारों के खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा
(b) उपभोक्ता मामले एवं कल्याण विभाग द्वारा
(c) कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा
(d) मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा