UP POLICE CONSTABLE
27 Jan 2019 (Morning Shift)
114. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही समान अर्थ वाला शब्द है
पत्थर
(a) पाषाण
(b) गिरि
(c) नभचर
(d) निर्भय
उत्तर : (a)
115. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए पद्य के उचित अलंकार रूप का सबसे अच्छा विकल्प है।
रघुपति राघव राजा राम
(a) अनुप्रास अलंकार
(b) यमक अलंकार
(c) रूपक अलंकार
(d) उमपा अलंकार
उत्तर : (a)
116. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो रेखांकित शब्दों के सही अव्यय के भेद हो –
सीता के आगे रमा खड़ी है।
(a) क्रिया विशेषण अव्यय
(b) सम्बन्ध बोधक अव्यय
(c) समुच्चय बोधक अव्यय
(d) विस्मयादिबोधक अवयय
उत्तर : (b)
117. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो अशुद्ध वाक्य के शुद्ध रूप का सबसे अच्छा विकल्प है।
घूमना सुबह अच्छा है।
(a) घूमना अच्छा है सुबह
(b) घूमना सुबह है अच्छा
(c) सुबह अच्छा है घूमना
(d) सुबह घूमना अच्छा है
उत्तर : (d)
118. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि नीचे दिए गए छंद के प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएँ है
करते अभिषेक पयोद हैं, बलिहारी इस वेश की।
हे मातृभूमि! तू सत्य ही, सगुण –मर्ति सर्वेश की।
(a) 15 से 13 के क्रम से 28
(b) पहले और तीसरे में 12
(c) प्रत्येक चरण में 24
(d) प्रत्येक चरण में 24
उत्तर : (a)
119. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ वाला विकल्प है।
अंक भरना
(a) रो पड़ना
(b) गले लगाना
(c) बदल जाना
(d) मूर्ख बनाना.
उत्तर : (d)
120. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि –संयोग और वियोग किस रस के रूप है?
(a) वात्सल्य
(b) भयानक
(c) श्रृंगार
(d) अद्भुत
उत्तर : (c)
121. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दिर्नेशानुसार वाक्य परिवर्तन वाला सही विकल्प है।
पिता जी पत्र पढ़ रहे है। (कर्मवाच्य)
(a) पत्र पिता जी द्वारा पढ़ा गया
(b) पिता जी ने पत्र पढ़ा
(c) पिता जी से पत्र पढ़ा जा रहा है।
(d) पिता जी पत्र पढ़ रहे हैं।
उत्तर : (c)
122. योजक चिहन का सही उदाहरण कौन सा है?
(a) शिवजी और शिवेश भाई-बहन है।
(b) हेमा, गुनगुन, माया सहेलियाँ है ।
(c) रोहन ने कहा – मुझे पढाई करनी है।
(d) मैं घूमने जा रही हूँ ।
उत्तर : (a)
123. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, दिए गए शब्द के सही समास वाला विकल्प पहचानिये।
सप्तसिंधु
(a) सात सिन्धों का समूह
(b) सात सिन्धुओं का समूह
(c) सात सिन्धुओं का समूह
(d) सात नदियों का समूह
उत्तर : (d)
124. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए है। जिनमें से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द/ वाक्य का सबसे अच्छा ‘एक शब्द विकल्प है।
उपकार को मानने वाला
(a) कृतज्ञ
(b) कृतघ्न
(c) परोपकारी
(d) धर्मज्ञ
उत्तर : (a)
125. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें से एक शब्द दिए गए अनेकार्थी शब्द का एक अर्थ है। उस शब्द को चुनें।
कनक
(a) सोना
(b) चाँदी
(c) चावल
(d) कंगन
उत्तर : (a)
126. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, रेखांकित पद के उचित कारक को पहचानिये।
बोतल में दूध बचा है।
(a) सम्बोधन कारक
(b) अधिकरण कारक
(c) सम्बन्ध कारक
(d) कर्म कारक
उत्तर : (b)
127. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, क्रिया का सही रूप वाला विकल्प पहचानिये।
स्कूल बस पांच मिनट _____। (आना – सामान्य भविष्यत् काल)
(a) में आ गई
(b) में आएगी
(c) में आ के गई
(d) में आ के चली गई
उत्तर : (b)
128. निम्नलिखित प्रश्न में, वाक्य के संरचना के आधार पर उनके भेद बताइये।
रवि दीवार रंगने लगा है।
(a) कृदंत क्रिया
(b) पूर्वकालिक क्रिया
(c) नामधातु
(d) संयुक्त क्रिया
उत्तर : (b)
129. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही स्त्रीलिंग वाला विकल्प है।
हंस
(a) हंसिनी
(b) हंसीनी
(c) हंसी
(d) हंसिया
उत्तर : (a)
130. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, दिए गए शब्द का सही पुल्लिंग रूप वाला विकल्प चुनिए।
कुम्हार
(a) कुम्हारी
(b) कुम्हारिन
(c) कॉमल्लिन
(d) कुम्हरईन
उत्तर : (b)
131. नीचे दिए गए शब्द का सही बहुवचन रूप वाला विकल्प पहचानिए।
चुटिया
(a) चुटियाँ
(b) चुटियों
(c) चुटियो
(d) चटियाये
उत्तर : (a)
132. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प को चुनिए’ जो सही पूर्ण रूपेण वर्ण-विच्छेद वाला है।
कृपण
(a) करी + प + ण
(b) क + ऋ + प + आ + ण
(c) क + ऋ + प + आ + ण + अ
(d) क् + ऋ + प् + अ + ण् + अ
उत्तर : (d)
133. निम्न चार विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द पहचानिये।
(a) कृष्ण
(b) कृष्ण
(c) कृषण
(d) कृश्ण
उत्तर : (a)
134. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य में विशेषण शब्द की विशेषता प्रकट करता है। इस पर्वतमाला में बहुत ऊँचे-ऊँचे पहाड़ हैं।
(a) इस
(b) बहुत
(c) ऊँचे-ऊँचे
(d) पहाड़
उत्तर : (b)
135. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य का सही विकल्प है।
सर्वनाम का शाब्दिक अर्थ क्या होता है?
(a) सबका नाम
(b) दूसरों का नाम
(c) अपना नाम
(d) संबंध का नाम
उत्तर : (b)
136. इनमें से कौन सी गजानन माधव मुक्तिबोध जी द्वारा रचित रचना नहीं है?
(a) अँधा युग
(b) चाँद का मुँह टेढ़ा
(c) भूरी-भूरी खाक धूल
(d) नए साहित्यकार का सौंदर्य शास्त्र
उत्तर : (d)
137. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि
पृथ्वीराज रासो किस लेखक की रचना है?
(a) चंदवरदाई
(b) कल्हण
(c) वाल्मीकि
(d) हर्ष वर्धन
उत्तर : (a)
138. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि
सत्यार्थ प्रकाश उपन्यास के लेखक का नाम क्या है?
(a) दयानन्द सरस्वती
(b) अरबिंदो घोष
(c) भवभूति
(d) हर्ष वर्धन
उत्तर : (a)
139. हिन्दी साहित्य अकादमी की ओर से हर वर्ष श्लाका सम्मान पुरस्कार किस क्षेत्र को दिया जाता है?
(a) भाषा संस्कृति
(b) खेलकूद
(c) तकनीकी
(d) हिंदी को नई दिशा प्रदान करने के लिए।
उत्तर : (d)
नीचे दिए गए गद्यांश के बाद 140 से. 144) प्रश्न दिए गये हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़े और चार विकल्पों में से प्रत्येक प्रश्न का सर्वोत्तम उत्तर चुनें।
अवध की संस्कृति में सुसज्जित घोड़ा परिवहन का साधन और शान का प्रतीक था। मुख्य रूप से तीन प्रकार के ताँगे और इक्के मिलते हैं—बग्गी, फिटन और टमटम्। बग्गी बंद डिब्बे की होती है, तो फिटन और टमटम खुले वाहन हैं, जिन्हें नवाबों द्वारा यात्रा में वरीयता दी जाती थी। किन्तु ताँगे व इक्के का शाब्दिक अर्थ अधिक अश्व शक्ति की और इंगित करता है। इक्के में एक घोड़ा होता है जबकि बग्गी या ताँगे में दो, चार या अधिक घोड़े होते हैं। यह वास्तव में इस्तेमाल करने वाले की सामाजिक प्रतिष्ठा पर निर्भर करता है। 18 वीं सदी के उत्तरार्द्ध और 19 वीं सदी के प्रारम्भ में अवध के सामाजिक-सांस्कृतिक और आर्थिक माहौल में बदलाव आया। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में हल्के वाहनों का निर्माण और इस्तेमाल होने लगा, जिसमें कम से कम अश्व शक्ति लगे। सामान्य बोलचाल में इक्के का अर्थ है इक या एक यानि एक व्यक्ति के इस्तेमाल के लिए। इसके अतिरिक्त ताँगा एक परिवार वाहन था। किन्तु, किफायत की मजबूरी को देखते हुए इक्के में अधिक संख्या में यात्री बैठाने पड़े। ताँगा अपेक्षकृत भारी और बड़ा वाहन हैं, जिसमें पैरो के लिए अधिक जगह होती हैं और चार से छह वयस्क पीछे कमर लगाकर बैठ सकते हैं। हर साल इन ताँगों और इक्कों की दौड़ लखनऊ में होती है। जंगी घोड़े इस दौरान सबके लिए आर्कषण का केन्द्रबिन्दु होते हैं। घोड़े के खूरों का भी श्रृंगार किया जाता है। पुरानी नाल के स्थान पर नई नाल लगाई जाती हैं। पैरों की सुदंरता बढ़ाने के लिए कशीदाकारी युक्त वस्त्र पैरों में डाले जाते हैं और पीतल या चाँदी के धुंघरू बाँधे जाते हैं।
140. सामाजिक आर्थिक बदलावों ने किस तरह वाहनों को प्रभावित किया? :
(a) बड़े वाहनों का प्रयोग होने लगा
(b) ताँगे का प्रयोग होने लगा
(c) हल्के वाहनों का प्रयोग होने लगा
(d) भारी का प्रयोग होने लगा।
उत्तर : (c)
141. घोड़ों के पैरो को किस रूप में सजाया जाता
(a) काशीदाकारी युक्त वस्त्र
(b) कलमकारी युक्त वस्त्र
(c) बुनाई वाले वस्त्र
(d) चमकीले वस्त्र
उत्तर : (a)
142. ताँगा किस रूप में इक्के से अलग वाहन हैं?
(a) भारी और बड़ा वाहन
(b) भारी और हल्का वाहन
(c) छोटा और हल्का
(d) छोटा और भारी वाहन
उत्तर : (a)
143. परिवहन के साधन का इस्तेमाल किसके अनुरूप किया जाता है?
(a) सामाजिक प्रतिष्ठा
(b) पारिवारिक रहन सहन
(c) आर्थिक स्थिति
(d) मूलभूत आवश्यकता
उत्तर : (a)
144. ताँगे और इक्के के कितने प्रकार है?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) पाँच
उत्तर : (c)
145. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो उपर्सग से बना शब्द नहीं हैं।
(a) पुनर्जन्म
(b) कुधर्म
(c) आजीवन
(d) दिखावा
उत्तर : (d)
146. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो प्रत्यय से बना है।
(a) इंसान
(b) मदद
(c) जादूगर
(d) समझ
उत्तर : (c)
147. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, दिए गए शब्द के विपरित अर्थ वाला विकल्प चुनिए।
स्वार्थ
(a) परमार्थ
(b) निस्वार्थ
(c) विषाद
(d) वरिष्ठ
उत्तर : (b)
148. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उज विकल्प का चयन करें जो सही संधि-विच्छे वाला विकल्प है।
अत्यधिक
(a) अ + त्याधिक
(b) अति + अधिक
(c) अत्य + अधिक
(d) अत + अधिक
उत्तर : (b)
149. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए जिनमें से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए पद का सबसे उचित सामासिक युग्मपद है।
आचार
(a) खाने की वस्तु
(b) विचार
(c) चाल-चलन
(d) अनादर
उत्तर : (b)
150. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही समान अर्थ वाला शब्द है।
दुविधा
(a) धर्मसंकट
(b) यथातथ्य
(c) विस्तृत
(d) होनहार
उत्तर : (a)