UP POLICE CONSTABLE
26-Oct-2018 (Evening Shift)
114. घी के दीये जलाना – मुहावरे का अर्थ है –
(a) रोशनी करना
(b) खुशी मनाना
(c) प्रसन्न होना
(d) घी लाना
उत्तर : (b)
115. लोकोक्ति का सामान्य अर्थ है –
(a) लोक की उक्ति
(b) लोक की बातें
(c) लोगों के लेख
(d) अच्छी बातें
उत्तर : (b)
116. चमक उठी सन सत्तावन में वो तलवार पुरानी थी–रस भेद बताइए।
(a) भक्ति रस
(b) वीर रस
(c) हास्य रस
(d) श्रृंगार रस
उत्तर : (b)
117. चौपाई के प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएँ होती हैं?
(a) बीस
(b) सत्रह
(c) पंद्रह
(d) सोलह
उत्तर : (d)
118. काली घटा का घमंड घटा – अलंकार बताइए –
(a) यमक अलंकार
(b) उपमा अलंकार
(c) अनुप्रास अलंकार
(d) रूपक अलंकार
उत्तर : (a)
119. वर्णों के कितने भेद हैं?
(a) दस
(b) सात
(c) दो
(d) आठ
उत्तर : (c)
120. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है –
(a) मालिक
(b) कहार
(c) पाठक
(d) योगिनी
उत्तर : (d)
121. पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए –
(a) नायिका
(b) लेखिका
(c) वधू
(d) धावक
उत्तर : (d)
122. शिक्षक का बहुवचन होगा –
(a) शिक्षकों
(b) शिक्षका
(c) शिक्षिकाएँ
(d) शिक्षकगण
उत्तर : (d)
123. माँ ने बाज़ार से कपडा खरीदा। रेखांकित का कारक बताइए।
(a) कर्ता कारक
(b) करण कारक
(c) कर्म कारक
(d) अविकरण कारक
उत्तर : (b)
124. यह मेरी पतंग है। रेखांकित का भेद बताइए।
(a) निश्चयवाचक सर्वनाम
(b) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(c) निजवाचक सर्वनाम
(d) प्रश्नवाचक सर्वनाम
उत्तर : (a)
125. ‘समझदार’ शब्द विशेषण का कौन सा भेद है –
(a) सार्वनामिक विशेषण
(b) संख्यावाचक विशेषण
(c) परिणामवाचक विशेषण
(d) गुणवाचक विशेषण
उत्तर : (d)
126. ‘चर्चा’ शब्द से बना विशेषण है –
(a) चर्चाएँ
(b) चार्चा
(c) चर्चित
(d) चर्या
उत्तर : (c)
127. ‘धातु’ कहते हैं –
(a) क्रिया के मूल रूप को
(b) क्रिया के सामान्य रूप को
(c) क्रिया के उत्तम रूप को
(d) क्रिया के संपूर्ण रूप को
उत्तर : (a)
128. भूतकाल के कितने भेद हैं?
(a) सात
(b) छह
(c) नौ
(d) चार
उत्तर : (b)
129. तदभव शब्द बने हैं –
(a) हिंदी के मूल शब्दों से
(b) विदेशी शब्दों से
(c) उर्दू शब्दों में बदलाव से
(d) संस्कृत शब्दों में कुछ बदलाव से
उत्तर : (d)
130. तत्सम शब्द पहचानिए –
(a) निद्रा
(b) कान
(c) मोर
(d) बंदर
उत्तर : (a)
131. पर्याय शब्दों का कौन-सा समूह सही नहीं है?
(a) पाठशाला, विद्यालय, स्कूल
(b) नारी, महिला, औरत
(c) पहाड़, पर्वत, पुस्तक
(d) आग, अग्नि, अनल
उत्तर : (c)
132. इनमें से सही विलोम शब्द युग्म कौन-सा है?
(a) आदान-प्रदान
(b) आदान–निदान
(c) प्रदान–विदान
(d) आदान–समाधान
उत्तर : (a)
133. ‘और’ शब्द के अनेकार्थी शब्द-समूह का चयन कीजिए –
(a) अन्य-उसका
(b) दूसरा-तथा
(c) सब-परंतु
(d) परंतु-अपना
उत्तर : (b)
134. ‘जो काम करना कठिन हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए –
(a) दुष्कर
(b) दूभर
(c) कठिन
(d) असंभव
उत्तर : (b)
135. पक्षी पेड़ों पर अपना ………. बनाते हैं। सही शब्द भरिए –
(a) नीर
(b) नीम
(c) नीड
(d) नीद
उत्तर – *
136. ‘अनु’ उपसर्ग से बना शब्द है –
(a) अनुचर
(b) अनुपमा
(c) अंतर
(d) अनुत्तर
उत्तर : (a)
137. ‘भुलक्कड़’ शब्द में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है?
(a) भू
(b) ड
(c) अक्कड़
(d) भूल
उत्तर : (c)
138. गीतांजलि का सही संधि-विच्छेद है –
(a) गीता+अन्य
(b) गीत+जली
(c) गीता+अंजलि
(d) गीत+अंजलि
उत्तर : (c)
139. सभी मिलकर स्कूल जाता है। -वाक्य का शुद्ध रूप होगा –
(a) सभी मिलकर स्कूल गए।
(b) सभी मिलकर साथ स्कूल जाते हैं।
(c) सभी मिलकर स्कूल जाते हैं।
(d) सभी साथ स्कूल जाते हैं।
उत्तर : (d)
140. “रसोईघर” में कौन सा समास है?
(a) अव्ययी भाव
(b) तत्पुरुष
(c) द्विगु
(d) द्वन्द्ध
उत्तर : (b)
141. मैं खाता हूँ–कर्मवाच्य रूप होगा –
(a) मुझसे खाया जाता था।
(b) मेरे से खाया जाता है।
(c) मुझसे खाया नहीं जाता है।
(d) मुझसे खाया जाता है।
उत्तर : (d)
142. मैं रोज़ पढ़ता हूँ। वाक्य में क्रिया विशेषण का भेद है –
(a) स्थानवाचक क्रिया विशेषण
(b) रीतिवाचक क्रिया विशेषण
(c) कालवाचक क्रिया विशेषण
(d) परिणामवाचक क्रिया विशेषण
उत्तर : (b)
143. निम्न में से योजक चिह्न है –
(a) ?
(b) !
(c) –
(d) /
उत्तर : (c)
144. “जयद्रथ वध” किसकी रचना है?
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) मैथिलीशरण गुप्त
(c) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
(d) सुमित्रानंदन पंत
उत्तर : (b)
145. ‘अतीत के चलचित्र’ किसकी रचना हैं?
(a) महादेवी वर्मा
(b) अयोध्या सिंह
(c) सियाराम शरण गुप्त
(d) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
उत्तर : (a)
प्रश्न संख्या 146 से 150 का उत्तर दिए गए गद्यांश के आधार पर दीजिये –
विश्व की कोई भी ऐसी सभ्यता नहीं है, जिसने वनों के मूल्य को न आँका हो। वन विभिन्न प्रकार के पशु पक्षियों तथा प्रजातियों के लिए एकमात्र आश्रय स्थल थे और आज भी हैं। वनों के निरंतर घटने से इनके संरक्षण की आवश्यकता पड़ी। आज भी वन संरक्षण की आवश्यकता पहले जैसी ही बनी हुई है। वनों में उगे पेड़ पौधे हमारी ईंधन की समस्या का समाधान करते हैं। इनसे हमें इमारतें, फर्नीचर आदि बनाने के लिए कई प्रकार की लकड़ियाँ प्राप्त होती ही हैं। साथ ही कागज़ बनाने के लिए कच्ची सामग्री भी उपलब्ध होती है परंतु इन्हें काटने के साथ साथ इनका संरक्षण भी आवश्यक है। पेड़ पौधे वर्षा कराने में सहायक बनकर पर्यावरण की रक्षा करते हैं। वहीं इनमें कार्बन डाइऑक्साइड जैसी विषैली गैस को सोखने की क्षमता भी होती है, जिससे हवा में गैसों का संतुलन बना रहता है। ऐसा करके वे हमारी पृथ्वी को सुरक्षित रखते हैं।
पर्यावरण की सुरक्षा के साथ साथ हमारी सिंचाई और पेयजल की समस्या का समाधान भी वनों के संरक्षण से ही संभव हो सकता है। वनों के कारण ही नदियाँ अपने भीतर जल की अमृतधार संजोकर प्रवाहित हो रही हैं।
146. वनों का मूल्य आँकने का अर्थ है –
(a) वनों का महत्व समझना
(b) वनों को अत्यधिक काटना
(c) वनों को बेचना
(d) वन लगाना
उत्तर : (a)
147. आश्रय स्थल से अभिप्राय है –
(a) भोजन का स्थान
(b) घूमने का स्थान
(c) रहने का स्थान
(d) आश्रम का स्थान
उत्तर : (c)
148. वनों के संरक्षण से अभिप्राय है –
(a) वनों को काटना
(b) वनों को फैलाना
(c) वनों को साफ़ करना
(d) वनों को बचाना
उत्तर : (d)
149. नदियों में जलधारा किसके कारण प्रवाहित हो रही है?
(a) वनों के
(b) धरती के
(c) किसानों के
(d) समुद्रों के
उत्तर : (a)
150. वन पर्यावरण की रक्षा किस प्रकार करते हैं?
(a) तेज हवाएँ चलाकर
(b) छाया देकर
(c) वर्षा कराने में सहायक बनकर
(d) लकड़ी देकर
उत्तर : (c)