top of page
< Back

UP POLICE CONSTABLE
25-Oct-2018 (Evening Shift)

114. विशेषण के मुख्यतः कितने भेद होते हैं? 

(a) तीन

(b) चार 

(c) छह

(d) दो 

उत्तर : (b) 

115. निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण नहीं है? 

(a) पथरीला

(b) नमकीन 

(c) बर्फीला

(d) नमक 

उत्तर : (d) 

116. किसी कार्य का करने या होने का बोध कराने वाले शब्द कहलाते हैं : 

(a) काल

(b) संज्ञा 

(c) क्रिया

(d) विशेषण 

उत्तर : (c) 

117. निम्न में से क्या काल कहलाता है? 

(a) क्रिया के घटित होने का समय 

(b) क्रिया का सामान्य रूप 

(c) क्रिया का मूल रूप 

(d) क्रिया का पूर्ण रूप 

उत्तर : (a) 

118. संस्कृत भाषा से हिंदी में बिना परिवर्तन के प्रयुक्त होने वाले शब्द क्या कहलाते हैं? 

(a) तदभव शब्द

(b) तत्सम शब्द 

(c) देशज शब्द

(d) विदेशी शब्द 

उत्तर : (b) 

119. निम्नलिखित में से तदभव शब्द कौन सा है? 

(a) ग्राम

(b) अश्रु 

(c) सूर्य

(d) माथा 

उत्तर : (d) 

120. समान अर्थ बताने वाले शब्द क्या कहलाते हैं? 

(a) विलोम शब्द

(b) अनेकार्थी शब्द 

(c) पर्यायवाची शब्द

(d) सामान्य शब्द 

उत्तर : (c) 

121. ‘अग्रज’ का सही विलोम क्या होता हैं? 

(a) अनुज

(b) लघु 

(c) छोटा

(d) सूक्ष्म 

उत्तर : (a) 

122 ‘धन’ का मतलब क्या होता है? 

(a) अंक

(b) अर्थ 

(c) स्वार्थ

(d) कोष 

उत्तर : (d) 

123. ‘अपने जीवन पर स्वयं लिखी कथा’ वाक्यांश के लिए एक शब्द होगाः 

(a) रेचाचित्र

(b) संस्मरण 

(c) आत्मग्लानि

(d) आत्मकथा 

उत्तर : (d) 

124. ‘अन्न-अन्य’ शब्द-युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए। 

(a) अनाज-दूसरा

(b) अनाज-फल 

(c) पेड़-पौधे

(d) दूसरा-पराया 

उत्तर : (a) 

125. ‘निर्गुण’ शब्द में उपसर्ग हैः । 

(a) नि

(b) नी 

(c) निर

(d) निर्गु 

उत्तर : (a) 

126. ‘खिलौना’ शब्द में मूल शब्द है: 

(a) खिल

(b) खेल 

(c) औना

(d) ना 

उत्तर : (b) 

127. स्वर संधि में किसका मेल होता हैं? 

(a) स्वरों का

(b) व्यंजनों का 

(c) शब्दों का

(d) मात्रा का 

उत्तर : (a) 

128. “उन्होंने कहाँ जाना है?” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है? 

(a) सर्वनाम संबंधी

(b) संज्ञा संबंधी 

(c) क्रिया संबंधी

(d) विशेषण संबंधी 

उत्तर : (a) 

129. सामासिक पद को तोड़ना कहलाता हैं? 

(a) संधि

(b) समास 

(c) समास विग्रह

(d) समास विच्छेद 

उत्तर : (c) 

130. कर्मवाच्य में प्रधान होता है? 

(a) कर्ता

(b) भाव 

(c) विचार

(d) कर्म 

उत्तर : (d) 

131. जिन शब्दों में लिंग, वचन, कारक आदि के कारण कोई परिवर्तन नहीं होता, वह : 

(a) क्रिया कहलाते हैं।

(b) वचन कहलाते हैं। 

(c) अव्यय कहलाते हैं।

(d) वाच्य कहलाते हैं। 

उत्तर : (d) 

132. (?) इस विराम चिह्न का नाम है: 

(a) पूर्ण विराम

(b) प्रश्नवाचक 

(c) अल्प विराम

(d) योजक 

उत्तर : (b) 

133. मुहावरे अपना सामान्य अर्थ न देकर ……….. अर्थ प्रकट करते हैं। 

(a) विशेष

(b) विपरीत 

(c) पर्याय

(d) असामान्य 

उत्तर : (a) 

134. ‘एक पंथ दो काज’ लोकोक्ति का अर्थ है: 

(a) एक काज होना 

(b) लाभ ही लाभ होना 

(c) एक काम से चार लाभ होना 

(d) एक ही काम से दो लाभ होना 

उत्तर : (d) 

135. हास्य रस का स्थायी भाव है: 

(a) हास

(b) रति 

(c) रौद्र

(d) वीभत्स 

उत्तर : (a) 

136. कुंडलियाँ छंद में कितने चरण होते हैं? 

(a) दस 

(c) तीन 

(b) छह 

(d) चार 

उत्तर : (b) 

137. वर्णों की एक से अधिक बार आवृति कि अलंकार में होती है? 

(a) उपमा अलंकार

(b) रूपक अलंकार 

(c) अनुप्रास अलंकार

(d) श्लेष अलंकार 

उत्तर : (c) 

138. शब्द की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती है? 

(a) स्वर

(b) वर्ण 

(c) व्यंजन

(d) अयोगवाह 

उत्तर : (a) 

139. ‘तपस्वी’ का स्त्रीलिंग रूप होगाः 

(a) तपस्विनी

(b) तपसी 

(c) तापसी

(d) तपस्या 

उत्तर : (a) 

140. ‘आचार्या’ का पुल्लिंग शब्द होता है: 

(a) गुरु

(b) आचार्य 

(c) शिक्षक

(d) आर्य 

उत्तर : (b) 

141. ‘पुस्तक रखी है।’ वाक्य में वचन है: 

(a) एकवचन

(b) बहुवचन 

(c) द्विवचन

(d) त्रिवचन 

उत्तर : (a) 

142. ‘शिक्षक ने पाठ पढ़ाया।’ किस कारक का प्रयोग हैं? 

(a) करण कारक

(b) कर्ता कारक 

(c) कर्म कारक

(d) अपादान कारक 

उत्तर : (b) 

143. पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद होते हैं? 

(a) तीन

(b) दो 

(c) चार

(d) सात 

उत्तर : (a) 

प्रश्न संख्या 144 से 148 का उत्तर दिए गए गद्यांश के आधार पर दीजिये – 

मोबाइल फोन के एक नहीं, अनेक लाभ हैं। मोबाइल फोन के प्रयोग से निजी जिंदगी के साथ साथ व्यापार के क्षेत्र में भी व्यापक वृद्धि हुई है। आप अपने मोबाइल फोन के माध्यम से कहीं भी रहकर अपने कार्यों को पूरा कर सकते हैं। इसे हर समय अपने साथ रख पाने के कारण आप हर समय लोगों के संपर्क में रहते हैं। मोबाइल फोन के अनेक लाभों के साथ कुछ हानियाँ भी हैं। जहाँ यह सुखद है, वही दुखद भी। जैसे आप कभी सो रहे हैं या खाना खा रहे हैं, उसी समय फोन आ जाए तो काफी बुरा लगता है। आप ड्राइविंग कर रहे हैं। और फोन आ जाए तो काफी परेशानी होती है। आप यदि कुछ समय एकांत में बिताना चाहते हैं तो भी मोबाइल फोन उसमें खलल डाल सकता है। कई बार तो आप बहुत व्यस्त होते हैं और मोबाइल फोन के कारण व्यवधान पड़ जाता है। अर्थात् मोबाइल फोन का हर वक्त साथ रहना जहाँ लाभकारी है, वही यह परेशानियों का कारण भी बन जाता है। लेकिन हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। अगर हमें मोबाइल फोन के लाभ उठाने हैं तो कुछ परेशानियों भी उठानी ही पड़ेगी। वैसे मोबाइल फोन के प्रयोग से हमें लाभ ही अधिक हैं। बस, हमें इसके प्रयोग में कुछ सावधानियाँ अवश्य बरतनी चाहिए। 

144. कार्य के संदर्भ में मोबाइल फोन की उपयोगिता है: 

(a) कहीं भी रहकर कार्य पूर्ण कर सकना 

(b) खूब बातें कर सकना 

(c) नेट का कुशल प्रयोग कर सकना 

(d) पैसों का लेनदेन कर सकना 

उत्तर : (a) 

145. मोबाइल फोन जहाँ सुखद है वहीं 

(a) संतोषजनक भी है

(b) आरामदायक भी है 

(c) दुखद भी है

(d) सुखकारी भी है 

उत्तर : (c) 

146. व्यस्तता की स्थिति में मोबाइल फोन के कारण क्या हो जाता है? 

(a) लाभ हो जाता है

(b) सहायता मिल जाती है 

(c) आराम मिल जाता है

(d) व्यवधान उत्पन्न हो जाता है 

उत्तर : (d) 

147. मोबाइल फोन के प्रयोग में सावधानी बरतने से क्या होगा? 

(a) लाभ

(b) हानि 

(c) धन प्राप्ति

(d) परेशानी 

उत्तर : (a) 

148. गद्यांश का उचित शीर्षक होगाः 

(a) हमारा मोबाइल

(b) फोन की हानि 

(c) फोन के लाभ

(d) मोबाइल फोन 

उत्तर : (d) 

149. कौन सी कृति महादेवी वर्मा की है? 

(a) निहारिका

(b) साकेत 

(c) कामायनी

(d) प्रिया-प्रवास 

उत्तर : (a) 

150. ‘उर्वशी’ किसकी रचना हैं? 

(a) रामवृक्ष बेनीपुरी

(b) रामधारी सिंह दिनकर 

(c) सियाराम शरण

(d) अज्ञेय 

उत्तर : (b) 

bottom of page