top of page
7. पादप ऊतक
• पौधे में पानी का संवहन कौन - सा ऊतक करता है ?
- जाइलेम ऊतक
• पौधों में रस आरोहन ( चढ़ाव ) जिसके माध्यम से होता है ?
- जाइलेम
• किसी पौधे का खाद्य चालन ऊतक क्या होता है ?
- पोषवाह ( फ्लोएम )
• पादपों में मूल रोमों द्वारा जल जिस प्रक्रिया से अवशोषित किया जाता है , वह कहलाती है :
-परासरण
• किसी वृक्ष को अधिकतम हानि कैसे पहुँचती है ?
- सभी पत्तियों का नाश करके
• चुकंदर और ईख से रस निकाल लेने के बाद बचे अवशेष को क्या कहते है?
- खोई (Bagasse)
• पादप ऊपर चढ़ते हैं
- प्रतान ( टेन्ड्रिल ) के द्वारा
• पौधे के किस भाग को ' कसर " के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ?
-वर्तिका तथा वर्तिकाग्र
bottom of page