22. पशु-पालन
• विज्ञान की किस शाखा में पशु प्रजनन , पशु की भोजन व्यवस्था एवं पशुओं की देख - रेख तथा चिकित्सा का गहन अध्ययन करते हैं ?
- पशुपालन
• भदावरी भैंस के दूध में कितने प्रतिशत वसा होती है ?
-13%
• ' निर्धन की गाय ' किसे कहा जाता है ?
- बकरी
• दूध में पानी की मिलावट को किस यंत्र से ज्ञात करते हैं ?
- लैक्टोमीटर
• मनोरंजन के लिए पाले जाने वाली मुर्गी की नस्ल कौन - सी है ?
- असील
• गाय की विदेशी नस्ल कौन - सी है ?
- जर्सी
• बकरी का औसतन गर्भकाल कितने समय का होता है ?
-15 0 दिन
• जर्सी नस्ल की गाय का मूल स्थान कौन - सा है ?
- इंग्लिश चैनल का जर्सी द्वीप
• भारतीय गाय का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
- बोस इण्डिकस
• भैंस की किस नस्ल के सींग हसिया के आकार के होते हैं ?
- मेहसाना
• भेड़ की कौन - सी नस्ल ऊन - कालीन के लिए विश्व प्रसिद्ध है।
- बीकानेरी भेड़
• भेड़ की गर्भावधि कितने दिन की होती है ?
- 145-152 दिन
• भैस का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
- बुबेलस बुबेलिस
• साहीवाला गाय की अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
- मोन्टगोमरी
• करन स्विस तथा करन फ्राइज किस प्रकार की गाय है ?
- संकर गाय
• भेड़ से हमें क्या - क्या उपयोगी चीजें मिलती है ?
- ऊन तथा मार्स
• भैस के दूध में गाय के दूध के मिलावट को किस विधि से ज्ञात करते हैं ?
- हसा परीक्षण
• किस बकरी के बाल की ' मोहेयर " कहते हैं ?
- अंगोरा बकरी
• किस नस्ल की गायें अधिक दूध देती हैं और इनके बछड़े भी कृषि कार्यों एवं बोझा ढोने में अच्छा काम करते हैं ?
- दुकाजी नस्ल
• हरियाणा , थारपारकर तथा कॉकरेज किस नस्ल की गायें हैं ?
- दुकाजी नस्लें
• भारवाही नस्ल की गायें कौन - सी हैं ?
- नागौरी , मेवाती , खेरीगढ़ तथा मालवी
• गाय की गंगातीरी नस्ल उत्तर प्रदेश के किन जिलों में पायी जाती है ?
- गाजीपुर , बलिया तथा वाराणसी
• सींग रोधन की सर्वोत्तम विधि कौन- सी हैं ?
- कास्टिक पोटाश की छड द्वारा सींग रोधन
• किन विधियों द्वारा अफारा रोग में पशुओं के पेट से गैस निकालते है ?
- ट्रोकर एवं ककैन्युला
• श्वेत क्रांन्ति किससे सम्बन्धित है ?
- दूध
• श्वेत क्रान्ति के पिता कौन कहलाते हैं
- डॉ . वर्गीज कुरियन
• गल कम्बल गाय के कौन से हिस्से का भाग है ?
- गर्दन का
• यदि जानवर के सींग में 4 छल्ले हों तो उसकी उम्र क्या होगी ?
-6 वर्ष
• अगर बछड़े के मुंह में दो अस्थाई दाँत हों तो उसकी उम्र क्या होगी ?
- एक सप्ताह
• जुगाली करने वाले जानवर के सामने के दाँत कौन- से जबड़े में नहीं होते हैं ?
- ऊपरी जबड़े में
• दूध दुहने की सर्वोत्तम विधियां कौन - सी हैं ?
- पूर्ण हस्त तथा मुट्ठी
• पशुओं की धड़कन किस यंत्र से ज्ञात करते हैं ?
- स्टेथेस्कोप
• जुगाली करने वाले जानवर के आमाशय के कितने भाग होते हैं ?
-4
• डेरी पशुओं का उत्पादन जीवन कितना होता है।
-12 वर्ष
• बधियाकरण में पशुओं की कौन - सी नस दवाई या काटी जाती है ?
- स्परमैटिक कोर्ड
• नसबन्दी में कौन - सी नस काटी जाती है ?
- शुक्राणु नलिका
• भैस की गर्भावधि कितने दिन की होती है ?
-31o दिन
• सांड उस नर पशु को कहते हैं जिसमें प्रजनन करने की शक्ति होती है तो बैल किसे कहते हैं ?
- बधिया किये हुए नर को
• किस सांड की टीजर कहते हैं ?
- यह सांड ऋतुमयी मादाओं की जांच के लिए उपयुक्त होता है परन्तु यह मादाओं को गर्भित नहीं कर सकता है
• बधिया करने की चार वैज्ञानिक विधियां कौन - सी हैं ?
- वर्डिजो कैस्ट्रेटर विधि तथा चीरा लगाकर रासायनिक पदार्थों द्वारा
• छोटे थनों वाले पशुओं में दूध दुहने की सर्वोत्तम विधि कौन - सी है ?
- चुटकी विधि
• गाय की शुद्ध भारतीय नस्ल कौन - सी है।
- गिर
• गिर गाय का जन्म स्थान कहां हैं ?
- काठियावाड़ ( गुजरात )
• किस विदेशी गाय के दूध में सर्वाधिक वसा पायी जाती है ?
- जर्सी
• बरसीम के हरे चारे में शुष्क पदार्थ कितने प्रतिशत होता है ?
-25%
• भूसे में कितने प्रतिशत शुष्क पदार्थ होता है ?
-90%
• दूध देने वाली भैस को 100 किग्रा भार पर कितना प्रतिशत शुष्क पदार्थ देते हैं ?
-3 किग्रा .
• गाय की कौन- सी विदेशी नस्ल सर्वाधिक दूध होती है ?
- होल्स्टीन प्रकीजियन (6150 लीटर / व्यांत )
• किस बकरी को दूध की रानी कहते हैं ?
- सानेन बकरी
• पश्मीना किस बकरी से प्राप्त होता है ?
- कश्मीरी
• गाय के अयन को धोने के लिए किस रसायन का प्रयोग करते हैं ?
- पोटैशियम परमैंगनेट
• पशुपालन में पशुओं की बांधने की अच्छी विधि कौन - सी हैं ?
- पूंछ से पूंछ वाली विधि
• पशुशाला को धोने के लिए किस रसायन का प्रयोग करते है ?
- फिनाइल
• दूध निकालने में कौन - सा हॉरमोन कार्य करता है ?
- ऑक्सीटोसिन
• दूध किस प्रकार का आहार है ?
- पूर्ण आहार
• पशु का तापक्रम किससे मापा जाता है
- वेटनरी थर्मामीटर
• किस भैस का रंग चांदी और तांबे जैसा होता है ?
- भदावरी
• मांस के लिए पाले जाने वाली उपयुक्त बकरी की नस्ल कौन - सी है ?
- ब्लैगक बंगाल
• किस बकरी में दाढ़ी पायी जाती है ?
-बीटल
• भेड़ में पूंछ काटने की क्रिया को क्या कहते हैं ?
- डाकिग
• भेड़ में ऊन काटने की क्रिया की क्या कहते हैं ?
- सियरिंग
• पशु का तापक्रम शरीर के किस भाग से नापा जाता है ?
- गुदा से
• गाय - भैंस में नाड़ी दर किस नाड़ी से ज्ञात करते हैं ?
- कॉक्सीजियल धमनी
• पशुओं की नस्ल को किस विधि द्वारा सुधारा जाता है ?
- कृत्रिम गर्भाधान
• ' लोही ' किसकी नस्ल है ?
- भेड़
• अण्ड़े में सर्वाधिक क्या होता है ?
- प्रोटीन
• सबसे अधिक अण्डे देने वाली मुर्गी की नस्ल कौन - सी है ?
- व्हाइट लेगहार्न
• मुर्गियों की सबसे घातक बीमारी कौन - सी है ?
- रानी खेत
• कुड़क मुर्गी किसे कहते हैं ?
- अण्डा न देने वाली मुर्गी
• मुर्गों के अण्डकोषों को निकाल देना क्या कहलाता है ?
- खस्सीकरण
• इन्टरावैनिस इन्जैक्शन कहां लगाया जाता है ?
- नस में
• गोवंश में खुरपका तथा मुंहपका बीमारी होने का क्या कारण है ?
- विषाणु
• थनैला रोग का क्या कारण है ?
- परजीवी
• मादा के बच्चा देने के तुरंत बाद ही मादा के स्तर से नवजात बच्चे के लिए निकलने वाला क्षरण क्या कहलाता हैं ?
- खीस
• मुर्गी में अण्डा बनने में कितना समय लगता हैं ?
-24 घंटें
• दुग्ध शर्करा को क्या कहते हैं ?
- लैक्टोज
• मुर्गों के मांस की क्या कहते हैं ?
- चिकन
• सुअर के मांस की क्या कहते हैं ?
- पोर्क
• खीस में विटामिन ए किस रूप में होता है ?
- कैरोटीन
• खच्चर किसका क्रांस है ?
- गधा × घोड़ी
• भारत में डेरी पशुओं की संख्या विश्व के पशुओं का कितना भाग है ?
- 1/5 भाग
• बछड़े की नाल काटने के बाद क्या लगाते हैं ?
- टिक्चर आयोडीन
• नेशनल डेयरी अनुसंधान संस्थान कहां स्थित हैं ?
- करनाल ( हरियाणा )
• भारतीय चिकित्सा अनुसंधान संस्थान कहां पर स्थित हैं ?
- इज्जतनगर ( बरेली )
• गाय के दूध की लैक्टोमीटर रीडिंग कितनी होती है ?
-28-30
• गाय को प्रति 3 लीटर दूध पर कितने किलो दाना देना चाहिए ?
- 1 किग्रा
• मेले , प्रदर्शनी से खरीदे गए पशुओं को पहले 15 दिन अलग रखकर देख- रेख करना क्या कहलाता है ?
- संगरोध
• दूध दूहते समय पशु के डर जाने पर किस हॉर्मोन के कारण पशु दूध चढ़ा (Holding) देते हैं ?
- इपीनेफरीन
• कष्टप्रद प्रसव की क्या कहते हैं ?
- डिस्टोकिया
• जीवधारियों की वह कला क्या कहलाती है जिसके द्वारा ये अपने जैसे ही जीवधारी उत्पन्न करते हैं ?
- जनन
• मोटे चारे में रेशे की मात्रा कितनी होती है ?
- 18-22%
• सुअर की युवा मादा की क्या कहते है ?
- गिल्ट
• अण्डों से चूजे निकलने वाले स्थान को क्या कहते है ?
- हैचरी