7. प्लवन
• वह प्रसिद्ध वैज्ञानिक कौन था जिसने अपने स्नानागार में एक प्रसिद्ध खोज की थी ?
- आर्किमीडीज
• ‘ लाइफ - जैकेट ’ का सिद्धांत क्या है ?
- यह व्यक्ति को उतराता रखने के लिए उसके आयतन को बढ़ा देती है
• कोई भी नाव नहीं डूबेगी , जब तक यदि वह पानी हटाती है अपने
- भार के बराबर
• एक तांबे की छड़ है और दूसरी इस्पात की। दोनों को पानी में डालने पर एक जैसा उत्क्षेप होता है। इस प्रकार दोनों का क्या समान होगा ?
- आयतन
• मिट्टी का तेल पानी के ऊपर इसलिए तैरता है , क्योंकि
- उसका घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है।
• वस्तु की मात्र बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा
- घनत्व
• कड़े जाडे़ में झील की सतह हिमशीतित हो जाती है , किंतु उसके तल में जल द्रव अवस्था में बना रहता है। यह किस कारण से होता है
- जल की सघनता 4 0 C पर अधिकतम होती है।
• शीतकाल में जब झील की ऊपरी सतह का पानी बर्फ में बदल जाता है फिर भी जलीय जंतु जीवित रहते हैं , क्योंकि
- पानी का घनत्व 4 0 C. पर सबसे अधिक होता है जिससे बर्फ की ऊपरी सतह के नीचे पानी रहता है।
• पानी का आपेक्षिक घनत्व सर्वाधिक निम्नलिखित ताप पर होता है
-4 डिग्री सें .
• समुद्र में प्वलन करते हुए आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर होता है
-1/9
• पानी के 4 डिग्री से. पर शरीर तैरता है यदि तापमान 100 डिग्री से . हो जाए तो
- शरीर डूब जाएगा।
• समुद्र में नदी की अपेक्षा तैरना आसान होता है क्योंकि
- समुद्री जल नमकीन होता है।
• जब कोई जहाज नदी से सागर में घुसता है
- वह कुछ ऊपर उठता है।
• एक सुई पानी में डूब जाती है जबकि लोहे से बना जहाज पानी पर तैरता है क्योंकि
- सुई का आपेक्षिक घनत्व उसके द्वारा हटाए हुए पानी के आपेक्षिक घनत्व से अधिक होता है।
• जब कुएं से पानी की बाल्टी को ऊपर खींचते हैं तो हमें महसूस होता है कि बाल्टी
- पानी की सतह से ऊपर भारी हो गई है।
• बादलों के वायुमण्डल में तैरने का कारण है उनका कम
– घनत्व