20. रक्षा प्रौद्योगिकी
• भारत की टैंक प्रतिरोधी मिसाइल है
- नाग
• भारत की सतह से वायु में मार करने वाली मिसाइल है
- त्रिशूल
• सतह से सतह पर मार करने वाली भारतीय रक्षा मिसाइल कौन - सी है
- पृथ्वी
• प्रक्षेपास्त्र ‘ अस्त्र ’ है
- एक हवा से हवा प्रक्षेपणास्त्र
• डी . आर . डी . ओ . के द्वारा कौन - सा मिसाइल कार्यक्रम बंद कर दिया गया है
- त्रिशूल
• कम - दूरी का प्रक्षेपास्त्र - त्रिशूल , जिसका चांदीपुर से परीक्षण किया गया है , एक
- पराध्वनिक प्रक्षेपास्त्र है
• भारत का लघु दूरी प्रक्षेपास्त्र है
- नाग
• ‘ अग्नि ’ नाम जुड़ा हुआ है
- भारत द्वार तैयार की गई मिसाइल
• अग्नि- I प्रक्षेपास्त्र जिसका जुलाई , 2004 में परीक्षण किया गया , उसकी मारक क्षमता है
- 700 किमी. से अधिक परंतु 2000 किमी. से कम
• एक स्वदेश निर्मित मिसाइल जिसकी मारक क्षमता 700 किलोमीटर है , का भारत द्वारा मार्च , 2010 में सफल परीक्षण किया गया था। इसका नाम क्या है
- अग्नि - I
• धनुष मिसाइल , जिसका सफल परीक्षण भारत द्वारा मार्च , 2010 में किया गया था , की मारक क्षमता है
-350 किलोमीटर
• भारत द्वारा विकसित आई . सी . बी . एम . ( ICBM ) जिसकी मारक क्षमता 2000 किमी. से अधिक है , को निम्नलिखित नाम दिया गया है
- अग्नि- II
• ‘ हंसा-2’ किसका नाम है
- एक प्रशिक्षण यान
• विश्व के किस देश से भारत ‘ फाल्कन राडार ’ सिस्टम प्राप्त करेगा
- इस्राइल
• भारत ने किस से बराक मिसाइल - रोधी रक्षा प्रणाली खरीदी है
- इस्राइल
• भारतीय नौसेना के लिए चालकरहित हेलीकॉप्टर का विकास किस देश के सहयोग से किया जा रहा है
- इस्राइल
• निम्नलिखित में से कौन - सा आधुनिक टैंक है
- अर्जुन
• स्वदेशी तकनीक से तैयार किए गए प्रथम टी-90 एस युद्धक टैंक को नाम दिया गया है
- भीष्म
• अग्नि - II प्रक्षेपास्त्र को प्रक्षेपित किया गया था
- चांदीपुर से
• अग्नि - द्वितीय प्रक्षेपास्त्र का परास है , लगभग
-2000 किमी.
• ‘ इन्द्र ’ है
- राडार
• मई , 2003 में बालासोर में सफलतापूर्वक परीक्षित हवा से हवा में मारक प्रक्षेपास्त्र का नाम था
- अस्त्र
• उस प्रक्षेपास्त्र का नाम बताएं जिसका परीक्षण भारतीय वैज्ञानिक व रक्षा अधिकारियों ने 27.1.96 को चांदीपुर से किय
- पृथ्वी - II
• निम्न में से पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने कौन - सा लड़ाकू वायुयान ( Fighter Aircraft ) उड़ाया था
- सुखोई-30 एम के आई
• अमेरिका ने मिसाइल टेक्नोलॉजी नियंत्रण व्यवस्था के अन्तर्गत किस पर दो वर्ष के लिए रोक लगाया है
- भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन
• भारतीय प्रक्षेपास्त्रें के पूर्ण स्वदेशी कार्यक्रम का निर्माता कौन कहलाता है
- डॉ. अब्दुल कलाम
• ‘ शौर्य ’, जिसका प्रतिरक्षा अनुसंधान एंव विकास संगठन द्वारा 12 नंवबर , 2008 को सफल परीक्षण किया गया है , है एक
- थल से थल पर मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र
• देशज तकनीक से विकसित तेजस है
- एक हल्का लड़ाकू विमान
• एडमिरल गोर्शकोव
- नौसैनिक विमान वाहक जहाज है।
• मार्च , 2010 में समुद्र तट पर गशत लगाने वाले एक जलयान को तट रक्षक दल में सम्मिलित किया गया है। इसका नाम है
- विश्वस्त
• ब्रब मॉस ( ब्रह्मोस ) सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का निर्माण हुआ है
- भारत और रूस द्वारा
• ब्राह्मोस ( Brahmos ) है
- एक प्रक्षेपास्त्र
• मार्च , 2009 में ब्रह्मोस मिसाइल प्रक्षेपण किया गया
- पोखरन से
• डिफेन्स रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ( डी . आर . डी . ओ .) द्वारा बनाया गया मानवरहित एयरक्राफ्रट का नाम है
- लक्ष्य
• ‘ ऑपरेशन शक्ति ’ 98 नाम है
- पोखरन में 1998 में हुए परमाणु अभियान का
• स्लीनेक्स II क्या है
- भारत - श्रीलंका द्वारा किया गया संयुक्त नौसेना अभ्यास
• ‘ ऑपरेशन पवन ’ का सम्बन्ध है
- श्रीलंका के जाफना में आई . पी . के . एफ . ऑपरेशन से