2. गति
• न्यूटन का पहला गति - नियम किसकी संकल्पना देता है ?
- जड़त्व की
• यदि स्थिर वेग से चल रही गाड़ी में बैठा कोई बालक गेंद को वायु में सीधा ऊपर फेंके तो गेंद कहाँ गिरेगी ?
- बालक के हाथ में
• एक रबड़ की गेंद को 2 मीटर की ऊंचाई से गिराया जाता है। यदि प्रतिक्षिप्त होने के बाद कोई भी ऊर्जा और वेग का नुकसान नहीं है , तब कितनी ऊंचाई तक वह ऊपर उठेगी ?
-2 मीटर
• वायु की उर्ध्वाधर गति को क्या कहते हैं ?
- वायु प्रक्षोभ
• क्रिकेट की गेंद को किस कोण से मारा जाना चाहिए , ताकि वह अधिकतम क्षैतिज दूरी जा सके ?
- क्षैतिज से 45 0 का कोण
• किसी कालीन की सफाई के लिए , यदि उसे छड़ी से पीटा जाए , तो उसमें कौन- सा नियम लागू होता है ?
- गति का पहला नियम
• पवन का वेग किससे संबंधित है ?
- दाब प्रवणता
• किसी टॉवर के शीर्ष से समस्तरीय रूप से प्रक्षेपित किया गया कण जमीन पर उतनी दूरी पर गिरता है , जो टावर के पाद से ऊंचाई के बराबर होती है , तो कण द्वारा तय किया गया पथ कैसा होगा ?
- परवलय
• यदि किसी कण का वेग - समय ग्राफ y = mt+c द्वारा निरूपित हो , तो कण किस वेग से चल रहा है ?
- एकसमान वेग के साथ
• जब बस सहसा मुड़ती है तब बस में खड़ा यात्री बाहर की ओर गिरता है। इसका कारण क्या है ?
- उस पर बाहर की ओर कर्षण
• असमान वेग और एकसमान त्वरण के साथ चल रहे पिण्ड के लिए :
- वेग - समय ग्राफ रैखिक होता है
• साधारण यंत्र किसी व्यक्ति की सहायता करता है
- कम बल का प्रयोग करके भी उतनी ही मात्र में काम करने में
• वाशिंग मशीन ( प्रक्षालन मशीन ) का कार्य सिद्धांत है
- अपकेंद्रण
• ऊर्जा संरक्षण का आशय है कि
- ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और न ही विनाश
• हवाओं की ऊर्जा होती है
- केवल गतिज
• एक ट्रेन जैसे ही चलना आरंभ करती है उसमें बैठे हुए यात्री का सिर पीछे की ओर झुक जाता है। इसका कारण है
- स्थिरता का जड़त्व
• सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है , क्योंकि
- बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है।
• एक तीक्ष्ण वृत्ताकार पथ पर तीव्र गति से जाता हुआ 4- पहियों वाला वाहन - अंदर के पहियों पर उलटेगा
- बाहर की तरफ फिसलेगा