19. चालकता
• अतिचालक का लक्षण है
- शून्य पारगम्यता
• अतिचालकता किस तापमान पर अत्यधिक आर्थिक महत्त्व की हो सकती है जिससे लाखों रुपये की बचत हो
- सामान्य तापमान पर
• नव आविष्कृत उच्च ताप अतिचालक है
- सिरेमिक ऑक्साइड
• अर्धचालक की चालकता ( शून्य डिग्री केल्विन ) ताप पर होती है
- शून्य
• परम शून्य तापमान पर अर्धचालकाें में विद्युत प्रतिरोध हो जाता है
- संपूर्ण ( अनंत )
• निम्न में से कौन - सी धातु अर्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है
- जर्मेनियम
• भारत सरकार ने ‘ झामा ’ के निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि उसमें से ऐसी धातु / ऐसा तत्व निकाल सकते हैं जिसका उपयोग ट्रांजिस्टरों में होता है
- जर्मेनियम
• किसी अर्ध चालक का प्रतिरोध गर्म करने पर
- घटता है
• अर्धचालक के उदाहरण हैं
- जरमेनियम , सिलिकॉन
• जरमेनियम कौनसा संयोजी तत्व है ?
- चतुसंयोजी
• अर्धचालकों की प्रतिरोधकता सामान्य ताप पर कितनी होती है ?
-10-2 तथा 1 ओम