17. वैद्युत धारा
• यदि पूर्ण तरंग दिष्टकारी ( फुल वेव रेक्टिफायर ) की निवेश आवृत्ति ( इनपुट फ्रीक्वेंसी ) n है , तो निर्गत आवृत्ति ( आउटपुट फ्रीक्वेंसी ) क्या होगी ?
- n
• यदि ताँबे के तार की त्रिज्या को दोगुना बढ़ा दिया जाए तो उसका प्रतिरोध कितना गुना हो जाएगा ?
- चार गुना
• किसी वाहन के गुजरने पर टीवी का अभिग्रहण ( रीसेप्शन ) खराब हो जाता है , क्योंकि :
- स्पार्क प्लग विद्युत् चुम्बकीय विक्षोभ पैदा करता है
• विद्युत् बल्ब की ज्योति दक्षता का मात्रक क्या हैं ?
- कैंडेला
• ट्रांसफॉर्मर का क्या तात्पर्य है ?
- यह ए. सी. वोल्टता को घटाता और बढ़ाता है
• एक फ्रयूज - तार में मुख्य रूप से क्या होना चाहिए ?
- अल्प गलनांक ( निम्न द्रवणांक ), उच्च प्रतिरोध
• ‘ एम्पियर - सेकण्ड ’ किसका मात्रक है ?
- आवेश की मात्र का
• विद्युत दीर्घ दूरी तक उच्च वोल्टता ए. सी. में पारंगत होता है। इसका क्या कारण है ?
- ऊर्जा की कम हानि होती है
• ट्रांसफॉर्मर , डायनेमो तथा इंडक्शनल क्वायल किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
- विद्युत चुम्बकीय प्रेरण
• धातु तार में वैद्युत धारा का प्रवाह किसके कारण होता है
- इलेक्ट्रॉन के कारण
• बहुलमापी ( Multimeter ) का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है ?
- धारा , वोल्टता , प्रतिरोध
• वैद्युत आवेश को भण्डारित करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को क्या कहते हैं ?
- संधारित्र ( Capacitor )
• डायनेमों में किस ऊर्जा का रूपांतरण किस ऊर्जा में होता है ?
- गतिज ऊर्जा का वैद्युत् ऊर्जा में
• इलेक्ट्रॉनिक परिपथ में डी . सी . को ‘ ब्लॉक ’ करने के लिए किस परिपथ एलिमेंट का प्रयोग किया जाता है
- धारित
• बिजली के उच्च वोल्टता वाले तार पर बैठे पक्षी को विद्युत् मारन क्यों नहीं होता है ?
- क्योंकि वह विद्युत् धारा के प्रवाह के लिए संवृत्त पथ नहीं बनाता है
• तड़ित् किसके द्वारा उत्पन्न होती है ?
- विद्युत् - विसर्जन
• डायनेमो एक ऐसा यंत्र है , जो :
- यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में बदलता है
• ट्रॉसफॉर्मर किसके सिद्धांत पर काम करता है
- अन्योन्य प्रेरण
• हमारे घरेलू वैद्युत परिपथ में फ्रयूज पिघल जाता है , जब भारी वृद्धि होती है :
- धारा में
• विद्युत धारा से लगी आग को बुझाने के लिए जलन का प्रयोग क्यों नहीं किया जाता है ?
- उससे इलेक्ट्रोक्यूशलन हो सकता है
• बिजली का बल्ब किससे अर्धित ( रेटेड ) होता है ?
- शक्ति ( बिजली ) और वोल्टता
• घर में बिजली के तारों में इलेक्ट्रिक युक्तियाँ किस संबंधन में कनेक्ट की जाती हैं ?
- पार्श्वबद्ध संबंधन में
• किसी चुंबकीय क्षेत्र में जब कुंडली को घुमाते हैं , तो कुंडली में प्रेरित धारा पैदा होती है। इस सिद्धान्त का उपयोग किया जाता है :
- विद्युत् मोटर बनाने के लिए
• लम्बी अवधि के उपयोग के बाद , बल्ब के अन्दर की ओर एक धुंधला धब्बा बन जाता है , इसका क्या कारण है ?
- टंगस्टन तंतु की वाष्प बनकर वहां एकत्रित हो जाती है
• अतिचालक का प्रतिरोध लगभग कितना होता है ?
- शून्य
• तापमान घटने के साथ - साथ किसी धातु के प्रतिरोध पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
- घटता जाता है
• किसी अर्धचालक को गर्म करने पर उसके प्रतिरोध पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
- अपरिवर्तित रहता है
• ट्रॉन्सफार्मर के क्रोड के लिए सर्वोत्तम द्रव्य कौन है ?
- नर्म लोहा
• ए . सी . परिपथों में , ए . सी . मीटर मापते हैं :
- RMS मान
• घरेलू विद्युत् उपकरणों में प्रयुक्त सुरक्षा फ्रयूज तार उस धातु से बनी होती है , जिसका :
- गलनांक कम हो
• किसी बिजली की इश्तरी को गर्म करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
- जस्ता
• कौन - सी युक्ति द्वारा एकान्तर धारा की वोल्टता को कम या अधिक कर सकते हैं ?
- ट्रांसफॉर्मर
• दिष्टकारी ( परिशोधक ) ( Rectifier ) का कार्य क्या है ?
- ए . सी . को . डी . सी . में परिवर्तित करना
• तड़ित चालक बनाने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
- कॉपर ( ताम्बा )
• प्रत्यावर्ती धारा ( AC ) को दिष्ट धारा ( DC ) में बदला जाता है
- दिष्टकारी द्वारा
• बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है
- रेगुलेटर
• धारा को वहन करने के समय सुचालक कैसा होता है ?
- विद्युतीय निष्प्रभावी
• एक किलोवॉट घंटा का मान होता है
-3 . 6×10 6 J
• डायनेमो , जिसे बिजली उत्पादन हेतु कथित रूप से प्रयोग में लाते हैं , वह वास्तव में
- ऊर्जा का परिवर्तक होता है
• टरबाइन व डायनेमो से बिजली प्राप्त करने में किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करते हैं
- मेकेनिकल ऊर्जा
• जब वैद्युतिक ऊर्जा गति में परिवर्तित होती है तब
- ऊष्मा की कोई हानि नहीं होती
• विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने वाली युक्ति है
- विद्युत मोटर
• कम वोल्टेज पर कार्य करने पर विद्युत मोटर प्रायः जल जाते हैं क्योंकि
- वे अधिक विद्युत धारा खींचते हैं जो वोल्टेज के प्रतिलोमानुपाती होती है
• निम्न में से कौन - सी धातु रोशनी के बल्बों में फिलामेंट के रूप में प्रयोग होती है
- टंगस्टन
• जलते हुए विद्युत बल्ब के तंतु का ताप सामान्यतः होता है
-2000 0 C से 2500 0 C
• तीन पिन बिजली के प्लग में सबसे लंबी पिन को जोड़ना चाहिए
- आधार सिरे से
• विद्युत उपकरणें में ‘ अर्थ ’ का उपयोग होता है
- सुरक्षा के लिए
• सर्वाधिक विद्युत चालकता वाला तत्व क्या है
- चांदी
• फ्रयूज का सिद्धान्त है
- विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव
• फ्रयूज में प्रयुक्त होने वाले तार की विशेषता होती है
- उच्च प्रतिरोधक शक्ति / निम्न गलनांक
• हैलोजन लैम्प का तंतु मिश्र धातु का होता है
- टंगस्टन एवं सोडियम
• घरेलू विद्युत तार स्थापन मूलतः
- समान्तर संबंधन है
• मानव शरीर ( शुष्क ) के विद्युत प्रतिरोध के परिमाण की कोटि क्या है
-10 6 ओम
• सामान्य ट्यूबलाइट में कौन - सी गैस होती है
- आर्गन के साथ मर्क्यूरी वेपर
• फ्रलोरेसेन्ट ट्यूब ( प्रतिदीप्ति बल्ब ) में कौन- सी गैस भरी जाती है
- मरकरी और निऑन
• श्वेत प्रकाश को नली में कैसे करते हैं
- तंतु को गर्म करके
• प्रतिदीप्ति नलिकाओं के साथ चोक आसंजित होता है। चोक कुण्डली
- लाइन वोल्टता बढ़ाती है
• ट्रांसफार्मर प्रयुक्त होते हैं ?
- AC वोल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए
• ट्रांसफॉर्मर का उपयोग निम्नलिखित में से किस उद्देश्य से होता है
- प्रत्यावर्ती धारा विभव को उच्चायी अथवा अपचायी करने के लिए
• प्रत्यावर्ती धारा किसके लिये उपयुक्त नहीं है
- स्टोरेज बैटरी को चार्ज करने हेतु
• प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्त को कहते हैं
- रेक्टीफायर
• निम्न में कौन विद्युत खपत को बढ़ते क्रम में प्रदर्शित कर रहा है
- पंखा , टेलीविजन , विद्युत प्रेस , इलेक्ट्रिक केटली
• पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का कारण है
- भूक्रोड के अन्दर की चक्रक धाराएं
20° C पर कुछ पदार्थों की प्रतिरोधकता
| पदार्थ | प्रतिरोधकता |
धातुएं | एलुमिनियम | 2 . 63×10-8 |
| तांबा | 1 . 62×10-8 |
| टंगस्टन | 5 . 2×10-8 |
| पारा | 94×10-8 |
| चांदी | 1 . 6×10-8 |
मिश्रधातुएं | कांस्टेंटन | 49×10-8 |
| ( Cu 60 %Ni 40%) |
|
| निक्रोम | 44×10-6 |
| ( Ni 60 % Cr 12% Mn |
|
| 2 % Fe 26%) |
|
विद्युतरोधी पदार्थ | हीरा | 102 - 1013 |
| ऐबोनाइट | 1015- 1017 |
| कांच | 1014 |
| कागज | 1012 |