12. तरंग
• सुदूर - संवेदी युक्ति में एक अन्तर्निर्मित स्रोत होता है :
- अवरक्त किरण का
• लम्बी दूरी के बेतार संचार के लिए अपेक्षित तरंगें हैं :
- रेडियों तरंगें
• किस प्रकार की तरंगों का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है ?
- अवरक्त तरंगों का
• यदि नोड तथा संलग्न एन्टीनोड के मध्य दूरी 30 सेमी. है , तो तरंग कितनी दीर्घ होगी ?
-120 सेमी.
• आती हुई कार की चाल को मापने के लिए एक पुलिस अधिकारी उस पर क्या चमकाता है ?
- रेडियो तरंगें
• रेडियो- तरंगों के संचरण के लिए प्रयुक्त वायुमण्डल का स्तर है
- आयनमण्डल
• आवृत्ति मॉडुलेशन में क्या होता है ?
- नियत आयाम
• बन्द- चूल्हे ( ओवन ) में किसका प्रयोग किया जाता है ?
- सूक्ष्म तरंगें ( माइक्रो- वेव ) का
• ‘ कूलिज - नलिका ’ ( ट्यूब ) का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है ?
- एक्स किरणें
• दृश्य स्पैक्ट्रम का तरंगदैर्ध्य कितना है ?
-3900 A -7600 A
• दीर्घ रेडियो तरंगें पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती है
- आयन मण्डल
• बेतार के तार का सम्पर्क पृथ्वी के धरातल को परावर्तित किया जाता है
- आइनोस्फीयर द्वारा
• दृश्य प्रकाश का दैर्ध्यमान प्रसार होता है
-390-780 nm, के बीच
• कौन - सी तरंगें शून्य में संचरण नहीं कर सकतीं
- ध्वनि
• दो उत्तरोत्तर शंग (Successive crests) अथवा दो उत्तरोत्तर गर्त (Successive troughs) के बीच की दूरी को क्या कहते है
- तरंगदैर्ध्य ( wavelength )
• क्रिस्टल की संरचना जानने के लिए निम्न में से किसको प्रयोग में लाया जाता है
- एक्स - किरणें
• एक राडार जो शत्रु के वायुयान की उपस्थिति का पता लगाता है , प्रयोग करता है
- रेडियो तरंगें
• जब समतापमंडल में ओजोन का अवक्षय होता है तो पृथ्वी के धरातल पर पतित विकिरण की तरंगदैर्ध्य कितनी होती है
-10-7 M
• निम्नलिखित में से किस एक प्रकार की तरंगों का प्रयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है
- अवरक्त तरंग
• आंतों के रोगों के निदान में निम्न किरणों का उपयोग किया जाता है
- X - किरण
• सी. टी. स्कैन करने में प्रयोग मे लाई जाती हैं
- एक्स - किरणें
• ट्यूमर संसूचित करने में प्रयुक्त रेडियो समस्थानिक है
-As - 74 ( आर्सेनिक -74)
• कोबाल्ट -60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है , क्याकि यह उत्सर्जित करता है
- गामा किरणें
• रक्त कैंसर को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला रेडियोधर्मी समस्थानिक है
- फॉस्फोरस-32