top of page
11. सरल आवर्त गति
• पेंडुलम को चन्द्रमा पर ले जाने पर उसकी समय अवधि पर क्या प्रभाव पड़ेगा
- बढ़ेगी
• जब झूले पर बैठा हुआ कोई व्यक्ति उस पर खड़ा होता है , तो झूले के दोलन की आवृत्ति पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
- बढ़ जाती है
• यदि किसी साधारण लोलक की लम्बाई आधी कर दी जाती है , तो उसका दोलन काल पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
- दो गुणा घट जाती है
• किसी सरल लोलक की काल - अवधि स्वतंत्र होती है
- अपने द्रव्यमान से
• लोलक की कालावधि (Time-Period )
- लम्बाई के ऊपर निर्भर करती है।
• लोलक घड़ियां गर्मियों में सुस्त हो जाती हैं , क्योंकि
- लोलक की लंबाई बढ़ जाती है।
• एक लड़की झूले पर बैठी स्थिति में झूला - झूल रही है। उस लड़की के खड़े हो जाने पर प्रदोल आवर्तकाल
- कम हो जाएगा
• पेण्डुलम घड़ी तीव्र गति से चल सकती है
- शीतकाल में
Also Read
bottom of page