7. ऑक्सीकरण एवं अवकरण
• जल- अपघटन पर चावल पैदा करता है
- केवल सुक्रोस
• सीमेन्ट का दृढ़ीकरण किसके कारण होता है
- निर्जलीकरण
• खाने का नमक बरसात के मौसम में गीला हो जाता है , क्योंकि
- सोडियम क्लोराइड में मैग्नीशियम क्लोराइड जैसी आसंजक अशुद्धता होती है
• पेय जल को शुद्ध करने के लिए पोटैशियम परमैंगनेट का प्रयोग किया जाता है , क्योंकि यह
- उपचायक ( ऑक्सीकारक ) है
• जब लोहे में जंग लगता है , तो उसके भार पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
- बढ़ता है
• ‘ एस्बेस्टॉस ’ क्या होता है ?
- मैग्नीशियम सिलिकेट
• लोहे में जंग किस कारण लगता है ?
- ऑक्सीकरण के कारण
• प्रकाश- ऑक्सीकरण प्रक्रिया शुरू की जाती है
- प्रकाश द्वारा
• बिजली के बल्ब से वायु को पूरी तरह निकाल दिया जाता है , ताकि
- टंग्स्टन फिलामेंट का ऑक्सीकरण न हो
• वनस्पति तेलों का घी में परिवर्तन कैसे होता है ?
- हाइड्रोजनीकरण द्वारा
• आर्द्र सल्फर डाई ऑक्साइड की विरंजन ( ब्लीचिंग ) क्रिया का क्या कारण है ?
- उसका अपचायक ( रिड्यूसिंग ) गुणधर्म
• वह धातु कौन- सी है जो अपने ही ऑक्साइड की परत से सुरक्षित हो जाती है ?
- ऐलुमिनियम
• सबसे प्रबल अपचायक है
- लीथियम
ऑक्सीकरण एवं अवकरण में अन्तर
ऑक्सीकरण | अवकरण |
1 इलेक्ट्रॉन का ह्यस होता है। | 1 इलेक्ट्रॉन की प्राप्ति होती है। |
2 हाइड्रोजन अलग होता है। | 2 हाइड्रोजन संयोग करता है। |
3 ऑक्सीजन संयोग करता है। | 3 ऑक्सीजन अलग होता है। |
4 विद्युत - धनात्मक अवयव का अनुपात घटता है। | 4 विद्युत - धनात्मक अवयव का अनुपात बढ़ता है। |
5 विद्युत - धनात्मक अवयव की संयोजकता बढ़ती है। | 5 विद्युत - धनात्मक अवयव की संयोजकता घटती है। |
6 विद्युत - ऋणात्मक अवयव के अनुपात में वृद्धि होती है। | 6 विद्युत ऋणात्मक अवयव के अनुपात में कमी होती है। |