6. रासायनिक बंधन
• सोने ( स्वर्ण ) पर बिजली से मुलम्मा करने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाला विद्युत लेपन क्या होता है
- स्वर्ण क्लोराइड
• कॉपर इलेक्ट्रोडों का प्रयोग करके कॉपर सल्फेट के जलीय घोल के विद्युत्- अपघटन से मिलता है :
- कैथोड पर कॉपर और ऐनोड पर ऑक्सीजन
• जब एक रासायनिक बंध बनता है तब क्या होता है ?
- ऊर्जा हमेशा निर्मुक्त होती है
• उत्क्रमणीय अभिक्रिया का रासायनिक संतुलन प्रभावित नहीं होता है :
- दाब द्वारा
• रासायनिक अभिक्रिया की दर निर्भर नहीं करती
- दाब पर
• वह प्रक्रम जो ऊष्मा की प्रणाली में प्रवेश करने या छोड़ने के बिना होता है , वह है :
- अनुत्क्रमणीय प्रक्रम
• गैल्वेनाइज्ड लोहा बनाने के लिए लोहे पर किसका लेप किया जाता है ?
- जिंक का
• जब बर्फ के दो घनों ( क्यूब ) को एक दूसरे के ऊपर दबाया जाता है , तो उनके मिलकर एक हो जाने का कारण क्या है ?
- सहसंयोजक आकर्षण
• जब बर्फ के दो घनों को एक - दूसरे के ऊपर दबाया जाता है , वे जुड़कर एक घन बन जाते हैं। इसका क्या कारण है ?
- हाइड्रोजन आबंध रचना