top of page
18. विस्फोटक
• ट्राई नाइट्रोटोलीन ( टीएनटी ) का विस्फोट किसके मिश्रण द्वारा तैयार किया जाता है ?
- अमोनियम नाइट्रेट
• एल्फ्रेड नोबेल को नोबेल पुरस्कार वितरण हेतु एक निधि स्थापित करने के लिए धनराशि किस आविष्कार से मिली थी ?
- डायनामाइट
• धूम्र बम बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
- फॉस्फोरस
• डायनामाइट में मुख्य रूप से पाया जाता है :
- नाइट्रोग्लिसरीन
• मोलोटोव कॉकटेल है , एक :
- ग्रेनेड
• बारूद का आविष्कार किसने किया था ?
- रोजर बेकन ने
• बारूद ( Gun Powder ) किसका मिश्रण होता है
- नाइटर , सल्फर और चारकोल का
• विस्फोट RDX का अन्य नाम क्या है ?
- साइक्लोनाइट , हेक्सोजन , टी-4
Also Read
bottom of page