BPSC (Pre) 2005
1. मगध की राजधानी कौन-सी थी?
(a) पाटलिपुत्र
(b) वैशाली
(c) गिरिव्रज (राजगृह)
(d) चम्पा
उत्तर (c)
2. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला ‘धर्मचक्रप्रवर्तन’ किस स्थान पर दिया था?
(a) लुम्बिनी में
(b) सारनाथ में
(c) पाटलिपुत्र में
(d) वैशाली में
उत्तर (b)
3. महात्मा बुद्ध का ‘महापरिनिर्वाण’ कहाँ हुआ?
(a) लुम्बिनी में
(b) बोधगया में
(c) कुशीनगर में
(d) कपिलवस्तु में
उत्तर (c)
4. महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) कुण्डग्राम में
(b) पाटलिपुत्र में
(c) मगध में
(d) वैशाली में
उत्तर (a)
5. नन्द वंश के पश्चात् मगध पर किस राजवंश ने शासन किया?
(a) मौर्य
(b) शुंग
(c) गुप्त
(d) कुषाण
उत्तर (a)
6. मौर्यकाल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिद्ध केन्द्र था:
(a) वैशाली
(b) नालन्दा
(c) तक्षशिला
(d) उज्जैन
उत्तर (c)
7. ‘मुद्राराक्षस’ नामक पुस्तक का लेखक कौन था?
(a) विशाखदत्त
(b) कौटिल्य
(c) बाणभट्ट
(d) कल्हण
उत्तर (a)
8. ‘हर्षचरित’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a) कालिदास
(b) बाणभट्ट
(c) विष्णुगुप्त
(d) परिमलगुप्त
उत्तर (b)
9. कनिष्क के शासनकाल में बौद्धसभा किस नगर में आयोजित की गई थी?
(a) मगध
(b) पाटलिपुत्र
(c) कश्मीर
(d) राजगृह
उत्तर (c)
10. मेगस्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है?
(a) अर्थशास्त्र
(b) ऋग्वेद
(c) पुराण
(d) इण्डिका
उत्तर (d)
मध्यकालीन भारत
11. मुगल प्रशासन में ‘मुहतसिब’ था:
(a) सेना अधिकारी
(b) विदेश विभाग का मुख्य
(c) लोक आचरण अधिकारी
(d) पत्र-व्यवस्था विभाग का अधिकारी
उत्तर (c)
12. सभी भक्ति सन्तों के मध्य एक समान विशेषता थी कि उन्होंने:
(a) अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखा जिसे उनके भक्त समझते थे
(b) पुरोहित वर्ग की सत्ता को नकारा
(c) स्त्रियों को मन्दिर जाने को प्रोत्साहित किया
(d) मूर्तिपूजा को प्रोत्साहित किया
उत्तर (a)
13. गुलाम वंश का प्रथम शासक कौन था?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) रजिया
(d) बलबन
उत्तर (b)
14. अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था?
(a) रामचन्द्र देव
(b) प्रतापरुद्र देव
(c) मलिक काफूर
(d) राणा रतन सिंह
उत्तर (a)
आधुनिक भारत
15. अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की?
(a) स्वामी सहजानन्द
(b) इन्दूलाल याज्ञिक
(c) एन. जी. रंगा
(d) पी.सी. जोशी
उत्तर (a)
16. 1855 ई. में सन्थालों ने किस अंग्रेज कमाण्डर को हराया?
(a) कैप्टन नेक फेविले
(b) लेफ्रिटनेंट बास्टीन
(c) मेजर बारो
(d) कर्नल हाईट
उत्तर (c)
17. सन् 1947 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
(a) जे.बी. कृपलानी
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर (a)
18. निम्न अखबारों में से कौन-सा मुख्यतया उदारवादियों की नीतियों का प्रचारक था?
(a) न्यू इण्डिया
(b) लीडर
(c) यंग इण्डिया
(d) फ्री प्रेस जनरल
उत्तर (b)
19. ‘निष्क्रिय विरोध’ के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया?
(a) महात्मा गाँधी
(b) विपिनचन्द्र पाल
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) अरविन्द घोष
उत्तर (d)
20. अंग्रेजी शासनकाल में भारत का कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन हेतु प्रसिद्ध था?
(a) बिहार
(b) दक्षिणी भारत
(c) गुजरात
(d) असम
उत्तर (a)