top of page
< Back

BPSC (Pre) 2002

प्राचीन भारत 

1. कौटिल्य के अर्थशास्त्र में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है?  

(a) आर्थिक जीवन 

  (b) राजनीतिक नीतियाँ 

(c) धार्मिक जीवन 

(d) सामाजिक जीवन  

उत्तर (b) 

2. ‘कुमारसम्भव’ महाकाव्य किस कवि ने लिखा? 

(a) बाणभट्ट  

(b) चन्दबरदाई  

(c) हरिषेण 

  (d) कालिदास  

उत्तर (d) 

3. शुंग वंश के बाद किस वंश ने भारत पर राज किया?  

(a) सातवाहन  

(b) कुषाण  

(c) कण्व 

(d) गुप्त  

उत्तर (c) 

4. अशोक के शासन काल में बौद्ध सभा किस नगर में आयोजित की गई थी? 

(a) मगध 

  (b) पाटलिपुत्र  

(c) समस्तीपुर  

(d) राजगृह  

उत्तर (b) 

5. महावीर स्वामी की मृत्यु निम्नलिखित में से किस नगर में हुई?  

(a) राजगीर  

(b) राँची  

(c) पावापुरी  

(d) समस्तीपुर  

उत्तर (c) 

6. गौतम बुद्ध को एक देवता का स्थान किस राजा के युग में प्राप्त हुआ?  

(a) अशोक 

  (b) कनिष्क  

(c) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य 

  (d) हर्ष  

उत्तर (b) 

7. बोधगगया में महाबोधि मन्दिर बनाया गया जहाँ: 

(a) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे 

(b) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ  

(c) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया  

(d) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई  

उत्तर (b) 

मध्यकालीन भारत 

8. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजों को उनके व्यापार में मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण फरमान दिया?  

(a) बहादुरशाह प्रथम  

(b) फर्रूखसियर  

(c) शाह आलम द्वितीय  

(d) बहादुरशाह द्वितीय  

उत्तर (b) 

9. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिलवाया? 

(a) अलाउद्दीन खिलजी 

(b) मोहम्मद बिन तुगलक 

(c) फिरोज तुगलक 

(d) शेरशाह सूरी 

उत्तर (c) 

10. निम्नलिखित में से किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे? 

(a) बलबन 

(b) अलाउद्दीन खिलजी 

(c) मोहम्मद बिन तुगलक 

(d) फिरोज तुगलक 

उत्तर (b) 

11. तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ? 

(a) लोदी वंश 

(b) सैयद वंश 

(c) तुगलक वंश 

(d) खिलजी वंश 

उत्तर (b) 

आधुनिक भारत 

12. निम्नलिखित में से कौन-सा नेता कांग्रेस के गरम दल से सम्बन्धित था? 

(a) अरविन्द घोष 

(b) दादाभाई नौरोजी 

(c) जी. के. गोखले 

(d) एस. एन. बनर्जी 

उत्तर (a) 

13. कैबिनेट मिशन की अध्यक्षता किसके द्वारा की गयी? 

(a) लॉर्ड एटली 

(b) स्टैफर्ड क्रिप्स 

(c) क्लीमेन्ट एटली 

(d) सर. पी. लॉरेन्स 

उत्तर (d) 

14. ‘इंकलाब जिन्दाबाद’ का नारा किसने दिया? 

(a) इकबाल 

(b) एम.के. गाँधी 

(c) भगत सिंह 

(d) एस. सी. बोस 

उत्तर (c) 

15. कुँवर सिंह ने सन् 1857 ई. के विद्रोह का नेतृत्व किस प्रान्त से किया? 

(a) पंजाब 

(b) बंगाल 

(c) बिहार 

(d) महाराष्ट्र 

उत्तर (c) 

16. मुण्डाओं ने विद्रोह खड़ा किया 

(a) सन् 1885 ई. में 

(b) सन् 1888 ई. में 

(c) सन् 1890 ई. में 

(d) सन् 1895 ई. में 

उत्तर (d) 

17. जय प्रकाश नारायण किस पार्टी से सम्बन्धित थे? 

(a) कांग्रेस 

(b) किसान सभा 

(c) समाजवादी 

(d) साम्यवादी 

उत्तर (c) 

18. सन् 1857 ई. के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था? 

(a) मीर तकी मीर 

(b) जोक 

(c) गालिब 

(d) इकबाल 

उत्तर (c) 

19. निम्नलिखित में से कौन सन् 1857 ई. के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था? 

(a) मौलवी अहमदुल्लाह 

(b) मौलवी इन्दादुल्लाह 

(c) मौलाना फज्लेहक खैराबादी  

(d) नवाब लियाकत अली 

उत्तर (a) 

20. भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव को कब फाँसी दी गयी? 

(a) 23 मार्च, 1931 ई. 

(b) 23 मार्च, 1932 ई. 

(c) 23 मार्च, 1993 ई. 

(d) 23 मार्च, 1934 ई. 

उत्तर (a) 

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8

bottom of page