top of page
< Back

BPSC (Pre) 1999

प्राचीन भारत 

1. ‘स्वप्नवासदत्ता’ के लेखक हैं:  

(a) कालिदास  

(b) भास  

(c) भवभूति  

(d) राजशेखर  

उत्तर (b) 

2. राजा खारवेल का नाम जुड़ा है:  

(a) गिरनार स्तम्भ लेख के साथ  

(b) जूनागढ़ स्तम्भ लेख के साथ  

(c) हाथी गुम्फा लेख के साथ  

(d) सारनाथ लेख के साथ  

उत्तर (c) 

3. ‘पृथ्वीराजरासो’ के लेखक है:  

(a) कल्हण 

  (b) बील्हण  

(c) जयानक 

  (d) चन्द बरदाई  

उत्तर (d) 

4. खजुराहो मन्दिर स्थापत्य के निर्माण में सहयोगी थे:  

(a) चंदेल  

(b) गुर्जर-प्रतिहार  

(c) चाहमान  

(d) परमार  

उत्तर (a) 

5. विजयनगर के राजा कृष्णदेव राय ने गोलकुडा का युद्ध किस राजा के साथ लड़ा था? 

(a) कुली कुतुबशाह   

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक  

(c) इस्माइल आदिल खान  

(d) गजपति  

उत्तर (a) 

6. ‘मसनवीं’ जो बाबर द्वारा मुस्लिम कानून के नियमों का संग्रह है, उसका नाम है:  

(a) मुबायीन   

(b) दीवान 

(c) प्रोसाडी पर तुर्की संग्रह  

(d) बाबरनामा  

उत्तर (a) 

7. औरंगजेब द्वारा चलाये गये जिहाद का अर्थ है:  

(a) दारूल-हर्ब  

(b) दारूल इस्लाम  

(c) होली वॉर  

(d) जजिया  

उत्तर (b) 

8. रानी पद्मिनी का नाम अलाउद्दीन की चित्तौड़ विजय से जोड़ा जाता है। उनके पति का नाम है:  

(a) महाराणा प्रताप सिंह  

(b) रणजीत सिंह  

(c) राजा मानसिंह  

(d) राणा रतन सिंह  

उत्तर (d) 

9. 1921 की मोपला आन्दोलन किसकी शाखा थी।  

(a) खिलाफत आन्दोलन की  

(b) 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की  

(c) स्वदेशी आन्दोलन की  

(d) असहयोग आन्दोलन की  

उत्तर (a) 

10. 6 जुलाई, 1942 में वर्धा में महात्मा गाँधी जी ने कांग्रेस की कार्यकारी समिति में अपने ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ की चर्चा की तब उस समिति के अध्यक्ष थे:   

(a) राजगोपालाचारी 

  (b) मौलाना अबुल कलाम आजाद  

(c) पं. जवाहर लाल नेहरू  

(d) डॉ. एनी बेसेन्ट  

उत्तर (b) 

11. ‘फ्रंटियर गाँधी’ का असली नाम है:  

(a) पुरुषोत्तम दास टंडन 

(b) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस  

(c) अब्दुल गफ्फार खान  

(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद  

उत्तर (c) 

12. अगस्त, 1923 के बनारस हिन्दू महासभा के अधिवेशन की अध्यक्षता की:  

(a) स्वामी श्रद्धानन्द  

(b) राजेन्द्र प्रसाद  

(c) लाला लाजपत राय 

  (d) पंडित मदन मोहन मालवीय  

उत्तर (a) 

13. दयानन्द सरस्वती द्वारा स्थापित है: 

(a) ब्रह्म समाज 

  (b) आर्य समाज 

(c) प्रार्थना समाज 

  (d) बहुजन समाज 

उत्तर (b) 

14. उपन्यास ‘दुर्गेश नन्दिनी’ के लेखक हैं:  

(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर 

  (b) तारकनाथ गंगोपाध्याय  

(c) स्वर्ण कुमारी 

  (d) बंकिमचन्द्र चटर्जी  

उत्तर (d) 

15. नालन्दा विश्वविद्यालय के स्थापना का युग है:  

(a) मौर्य 

  (b) कुषाण  

(c) गुप्त  

(d) पाल  

उत्तर (c) 

16. नालन्दा विश्वविद्यालय के विनाश का कारण था:  

(a) मुसलमान  

(b) कुषाण  

(c) सीथीयन्स 

  (d) मुगल  

उत्तर (a) 

17. विक्रमशिला शिक्षा केन्द्र के संस्थापक का नाम है:  

(a) देवपाल 

  (b) धर्मपाल  

(c) नयन पाल  

(d) नरेन्द्र पाल  

उत्तर (b) 

18. ताम्रपत्र लेख दर्शाते हैं कि प्राचीनकाल में बिहार के राजाओं का सम्पर्क था:  

(a) म्यांमार से  

(b) थाईलैण्ड से  

(c) कम्बोडिया से 

  (d) जावा-सुमात्रा से  

उत्तर (d) 

19. महात्मा गाँधी तथा इनके सहयोगियों की 1942 में हुई धरपकड़ से बिहार में बहुत दंगे हुए। इसमें रेल सेवा पूर्ण रूप से ठप हो गई। उसमें अधिकत्म प्रभावित जिला था:  

(a) मुंगेर  

(b) गया  

(c) पटना  

(d) शाहाबाद  

उत्तर (c) 

20. पटना के 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के नेता थे:  

(a) हैदर अली खान  

(b) राजपूत कुँवर सिंह  

(c) जुझार सिंह  

(d) कुशल सिंह  

उत्तर (b) 

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8

bottom of page