top of page
< Back

BPSC (Pre) 1995

प्राचीन भारत 

1. निम्नलिखित में से किसने 1857 के विद्रोह को एक पड्यंत्र की संज्ञा दी? 

(a) सर जेम्स आउट्रम एण्ड डब्ल्यू. टेलर  

(b) सर जॉन के.  

(c) सर जॉन लॉरेन्स   

(d) टी.आर. होम्स  

उत्तर (a) 

2. निम्नलिखित वर्गों में से किसने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लियाः  

1. खेतिहर मजदूर 

  2. साहूकार  

3. कृषक 

  4. जमींदार  

निम्नलिखित कूटों से अपना उत्तर चुनें:  

कूट:  

(a) केवल 1 

(b) 1 एवं 2 

(c) केवल 2 

(d) 2 एवं 4 

उत्तर (d) 

3. 1857 के विद्रोह ने बिहार के कई नगरों को प्रभावित किया। बिहार के विभिन्न नगरों में विद्रोह के विस्फोट का सही क्रम निम्नलिखित में कौन करता हैः  

(a) पटना, मुजफ्फरपुर, रोहनी, जगदीशपुर 

(b) रोहिनी, पटना, मुजफ्फरपुर, जगदीशपुर  

(c) मुजफ्फरपुर, पटना, जगदीशपुर, रोहिनी   

(d) जगदीशपुर, पटना, रोहिनी,मुजफ्फरपुर  

उत्तर (d) 

4. मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह करने वाली जनजाति का नाम बताएँ:  

(a) कूकी 

  (b) खोंड  

(c) उरांव 

  (d) नाइकदा  

उत्तर (b) 

5. निम्नलिखित वर्गों में से कौन 1905 के स्वदेशी आन्दोलन से मुख्यतः अप्रभावित रहा? 

1. महिलाएँ  

2. कृषक  

3. मुसलमान 

  4. बुद्धिजीवी 

(a) 1 एवं 2 

(b) 1, 2 एवं 3 

(c) 2 एवं 3 

(d) 1 एवं 3 

उत्तर (d) 

6. निम्नलिखित में से किसका योगदान होमरूल लीग की स्थापना में नहीं था? 

(a) बाल गंगाधर तिलक 

(b) एनी बेसेन्ट  

(c) एस.सुब्रमण्यम अयर 

(d) टी.एस. ऑलकाट 

उत्तर (d) 

7. किसने ‘खिलाफत आन्दोलन को’ हिन्दुओं और मुसलमानों की एकता के एक ऐसे अवसर के रूप में देखा जो सौ वर्षों में भी पुनः प्र्रस्तुत नहीं होगा: 

(a) अली बन्धु  

(b) अबुल कलाम आजाद  

(c) महात्मा गाँधी  

(d) खान अब्दुल गफ्फार खाँ  

उत्तर (c) 

8. असहयोग आन्दोलन के स्थगन सम्बन्धी घटनाओं का सही क्रम इंगित करें: 

1. चौरी-चौरा में पुलिस गोलीकाण्ड  

2. उग्र भीड़ द्वारा पुलिस थाना को जलाना  

3. गाँधीजी द्वारा आन्दोलन का स्थगन  

4. गाँधीजी की गिरफ्रतारी  

निम्नलिखित कूटों में से अपना उत्तर चुनें:  

(a) 1, 2, 3 एवं 4 

(b) 2, 1, 3 एवं 4 

(c) 4, 1, 2 एवं 3 

(d) 2, 1, 4 एवं 3 

उत्तर (a) 

9. ‘खुदाई खिदमतगार’ संगठन की स्थापना किसने की:  

(a) अबुल कलाम आजाद  

(b) खान अब्दुल गफ्फार खान  

(c) एनायतुल्लाह मशरिकी   

(d) मौलाना हसरत मोहानी  

उत्तर (b) 

10. कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था? 

(a) एम. एन. राय  

(b) मुजफ्रफर अहमद  

(c) एस.एस. डांगे 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं  

उत्तर (a) 

11. ऑल इण्डिया स्टेट पीपुल्स कांफ्रेस का गठन कब हुआ? 

(a) 1924 में  

(b) 1926 में  

(c) 1927 में  

(d) 1929 में  

उत्तर (c) 

12. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं जिनमें एक कथन (A) और दूसरा कारण (R) है, दोनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें:  

कथन (A):  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन से पृथक रहा।  

कारण (R):  इसका विचार था कि इस आंदोलन से भारत  की स्वतंत्रता में देर होगी।  

उपर्युक्त दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में से निम्नलिखित में कौन सही है? 

(a) A और R दोनों सही है और A की सही व्याख्या R करता है।  

(b) A और R दोनों सही है और A की सही व्याख्या R नहीं करता है।  

(c) A सत्य है, परन्तु R असत्य है।  

(d) A  असत्य है, परन्तु R सत्य है।  

उत्तर (c) 

13. बिरसा मुण्डा के गुरू कौन थे? 

(a) स्वामी सहजानन्द 

(b) आनन्द पांडे  

(c) जात्र भागत  

(d) एम.एन. राय  

उत्तर (b) 

14. उस क्षेत्र की पहचान करें जहां संस्थाओं ने 1855-56 में अपनी सरकार की घोषणा कर दी थी: 

(a) मुंगेर-भागलपुर 

  (b) भागलपुर-राजमहल  

(c) गया-मुंगेर  

(d) शाहाबाद-गया 

उत्तर (a) 

15. 1830 के दशक में पटना नगर केन्द्र था:  

(a) संयासी विद्रोह का  

(b) गोदखारी विद्रोह का  

(c) मुण्डा विद्रोह का 

  (d) वहाबी आंदोलन का  

उत्तर (d) 

16. 1866-86 के नील खेतिहरों के बिहार में हुए विद्रोह के क्षेत्र की पहचान करें:  

(a) मुजफ्फर नगर एवं छपरा  

(b) मधुबनी एवं बेगुसराय  

(c) दरभंगा एवं चम्पारण   

(d) चम्पारण एवं मुजफ्फरपुर  

उत्तर (d) 

17. हड़प्पा में मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग हुआ था?  

(a) लाल 

  (b) नीला.हरा  

(c) पांडु 

  (d) नीला  

उत्तर (a) 

18. ऋग्वेद संहिता का नौवां मण्डल पूर्णतः किसको समर्पित है?  

(a) इन्द्र और उनका हाथी 

(b) उर्वशी एवं स्वर्ग  

(c) पौधों और जड़ी-बूटियों से सम्बन्धित देवतागण  

(d) सोम और इस पेय पर नामीकृत देवता  

उत्तर (d) 

19. धर्मशास्त्रें में भू-राजस्व की दर क्या है?  

(a) 1/3 

(b) 1/4 

(c) 1/6 

(d) 1/8 

उत्तर (c) 

20. बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया? 

(a) आजीविकों ने 

  (b) थारुओं ने  

(c) जैनों ने 

  (d) तांत्रिकों ने  

उत्तर (a) 

Pages : 1  2  3  4  5  6  7  8

bottom of page