6. दाब
• ‘ द्रवचालित ब्रेक ’ किस सिद्धान्त पर काम करते हैं ?
- पॉस्कल नियम
• फुहारा ( स्प्रेयर ) किस सिद्धान्त पर काम करता है ?
- बर्नूली के सिद्धान्त पर
• वायु में प्रचक्री क्रिकेट बॉल के दोलन की व्याख्या किस प्रमेय के आधार पर की जा सकती है ?
- बर्नोली प्रमेय के आधार पर
• पैराशूट धीरे - धीरे नीचे आता है , जबकि उसी ऊंचाई से फेंका गया पत्थर तेजी से गिरता है , क्यों ?
- पैराशूट के पृष्ठ का क्षेत्रफल ज्यादा है , अतः वायु का प्रतिरोध अधिक है
• किसी बाँध की दीवार नींव ( आधार ) पर अधिक चौड़ी क्यों होती है ?
- वह क्षैतिज समतल ( होरिजोंटल प्लेन ) में बढ़ने वाले दाब को सहन कर सकती है
• जब वाष्प दाब , वायुमण्डलीय दाब के बराबर हो जाता है।
- द्रव उबलने लगता है
• पहाड़ों पर जल कम तापमान पर उबलता है , क्योंकि
- पहाड़ों पर वायुदाब कम होता है
• स्वचालित वाहनों में द्रवचालित ब्रेकों का इस्तेमाल वस्तुतः किस नियम का सीधा अनुप्रयोग है ?
- पास्कल का नियम
• वायुमण्डलीय दाब ( ।Atmosphere Pressure ) में , यदि किसी पात्र में किसी गैस को 1 0 से गर्म किया जाता है , तो उसका आयतन
- मूल आयतन के 1/273 तक बढ़ जाता है
• ऑटोमोबाइलों ( मोटरकारों ) में हाइड्रोलिक ब्रेकों के कार्यकारण ( वर्किंग ) पर कौन - सा सिद्धान्त / नियम लागू होता है ?
- पास्कल नियम
• चावल पकाना कठिन होता है
- पर्वत के शिखर पर
• साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब
- वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है।
• हवाई जहाज से यात्र करते समय पेन से स्याही निकलने लगती है
- वायुदाब में कमी के कारण
• यदि साबुन के दो भिन्न - भिन्न व्यास के बुलबुलों ( bubbles ) को एक नली द्वारा एक - दूसरे के सम्पर्क में लाया जाए , तो क्या घटित होगा ?
- छोटा बुलबुला और छोटा व बड़ा बुलबुला और बड़ा हो जाएगा।
• जब किसी झील की तली से उठकर वायु बुलबुला ऊपरी सतह तक आएगा तो उसका आकार
- बढ़ जाएगा।
• ऑटोमोबाइल्स के हाइड्रॉलिक ब्रेक के कार्य करने का सिद्धांत है
- पास्कल का नियम
• बैरोमीटर पठन में अचानक गिरावट हो जाने से कौन - सी मौसम दशा इंगित होती है ?
- तूफानी मौसम