4. ऊर्जा एवं शक्ति
• शक्ति का मात्रक ( यूनिट ) क्या है ?
- वॉट
• भिन्न कोणों वाले परन्तु समान ऊंचाई वाले दो आनत समतलों पर किसी गोले के लुढ़कने में :
- वही समय और वही गतिज ऊर्जा लगती है
• कौन- सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्य का न सृजन किया जा सकता है , न विनाश ?
- द्रव्यमान संरक्षण का नियम
• घड़ी के सि्ंप्रग में भंडारित ऊर्जा है
- स्थितिज ऊर्जा
• आइन्स्टाईन के द्रव्यमान - ऊर्जा सम्बन्ध को किस समीकरण द्वारा व्यक्त किया जाता है ?
- E = mc 2
• तीर चलाने में प्रयोग की जाने वाली झूकी कमान में कौन - सी ऊर्जा होती है ?
- स्थितिज ऊर्जा
• ‘ फोर स्ट्रोक इंजिन ’ किस पर आधारित होता है ?
- कोर्नो चक्र पर
• डीजल इंजन में ईंधन को ज्वलित करने के लिए आवश्यक उच्च तापमान किसके द्वारा प्राप्त किया जाता है ?
- सिलिण्डरों में वायु को सम्पीड़ित करके
• ऊर्जा प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से किससे प्राप्त होती है ?
- सूर्य से
• पारिस्थितिक - तंत्र में ऊर्जा का स्रोत क्या है
- सूर्य
• ‘ द्रव्यमान - ऊर्जा सम्बन्ध ’ किसका निष्कर्ष है ?
- सापेक्षता का सामान्य नियम
• मानव को विदित ऊर्जा का सबसे पुराना रूप क्या है ?
- सौर ऊर्जा
• कोयले से वाणिज्यिक रूप से पैदा होने वाली ऊर्जा को क्या कहते हैं ?
- ऊष्मा ऊर्जा
• जल - वैद्युत शक्ति हैः
- नवीकरणीय प्राकृतिक साधन