25. विविध
• किसका घनत्व सबसे अधिक है ?
- डायमंड ( हीरा )
• संयंत्र और मशीनरी है
- उत्पादक की वस्तुएं
• किसी रेडियोसक्रिय पदार्थ का आधा जीवन चार महीनों का होता है। उसका तीन - चौथाई भाग कितने महीनों में नष्ट हो जाता है।
-8 महीने
• न्यूक्लियर प्रतिक्रिया में किसका संरक्षण होता है ?
- द्रव्यमान , ऊर्जा और संवेग का
• जब कोई कण और कोई प्रतिकरण परस्पर संपर्क में आते हैं तो वे क्या करते हैं ?
- एक दूसरे को नष्ट कर देते हैं ।
• परिवेश ह्रास दर कितनी होने पर परिवेश - वायु स्थिर होती है ?
- सब - ऐडियाबेटिक
• एक्स - किरणों के तरंगदैर्घ्य को मापने के लिए कौन - से उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
- ब्रेग स्पेक्ट्रममापी
• सौर कण जब पृथ्वी पर ध्रुवों पर टकराते हैं तब वह क्या उत्पन्न करते हैं ?
- अरोरा
• वेन एलेन ( Van Allen ) रेडिएशन बेल्ट की खोज कब हुई थी ?
-1958
• वेन एलेन लेयर वायुमंडल में कहां पर स्थित है ?
- आयनोस्फियर के आगे
• इसरो द्वारा सूर्य के प्रभावमंडल के अध्ययन हेतु प्रक्षेपित किया जाने वाला उपग्रह कौन - सा है ?
- आदित्य
• उत्तरी गोलार्द्ध में ध्रुवीय ज्योति को क्या कहते हैं ?
- औरोरा बोरेलिस
• ऐसी रेखायें जो समान मेघाच्छादन की स्थिति के क्षेत्रें को प्रदर्शित करती हैं , क्या कहलाती हैं ?
- आइसोनेफ
• साइबेरिया , कनाडा , यू . एस . ए . व दक्षिण तथा उत्तरी ध्रुवों पर पाये जाने वाले तूफानों को किस नाम से जाना जाता है ?
- बिल्जर्ड
• सूर्य की किरणों की तीव्रता किससे मापी जाती है ?
- एक्टिनोमीटर
• विकिरण ऊर्जा को मापने के लिए कौन - सा यंत्र काम में लेते हैं ?
- बोलोमीटर
• पहाड़ों की ऊंचाई किस यंत्र से मापी जाती है ?
- क्लाइनोमीटर
• रंगों की गहनता की जांच किससे की जाती है ?
- कलरीमीटर
• सन् 1901 में भौतिकी का सबसे पहला नोबल पुरस्कार किस भौतिकीविद् को प्रदान किया गया था ?
- विल्हेल्म कॉनरेड रुंटगेन को
• अल्बर्ट आइंस्टाइन को वर्ष 1921 में भौतिकी का नोबल पुरस्कार उनकी आपेक्षिकता के सिद्धांतों के लिए नहीं बल्कि उनके किसी और कार्य के लिए दिया गया था। किस कार्य के लिए उन्हें नोबल पुरस्कार मिला था ?
- प्रकाश- विद्युत प्रभाव के नियम की खोज के लिए
• भौतिकी की किस शाखा में अति - सूक्ष्म कणों की चाल का अध्ययन किया जाता है
- क्वांटम मेकेनिक्स ( Quantum Mechanics )
• बहुचर्चित गॉड पार्टिकल है
- हिग्स बोसॉन
• विज्ञान का वह क्षेत्र जो मानव एवं यंत्रें के मध्य स्वचालन एवं संचार का अध्ययन करता है , कहलाता है
- साइबर नेटिक्स
• घर्षण एवं स्नेहक का अध्ययन है
- ट्राइबोलॉजी
• विज्ञान के किस क्षेत्र में ‘ व्हाइट ड्वार्फ ’ के बारे में सीखेंगे
- खगोलशास्त्र
• राष्ट्रीय भौतिकी प्रयोगशाला स्थित है
- नई दिल्ली में
• ‘ टाटा इंस्टीटड्ढूट ऑफ फन्डामेंटल रिसर्च ’ कहां पर स्थित है
- मुंबई
• LASER का पूर्ण प्रारूप है
- लाइट एम्प्लीफिकेशन बाई स्टिमुलेटेड एमिशन ऑफ रेडिएशन
• ले़जर एक युक्ति है जिसके द्वारा उत्पन्न किया जाता है
- उद्दीपित विकिरण
• विश्व की सबसे ऊंचाई पर स्थित दूरबीनी वेधशाला है
- भार में
• चंद्र एक्स - रे दूरबीन का नाम किस वैज्ञानिक के सम्मान में रखा गया
- सुब्रमण्यम चंद्रशेखर
• अंतरिक्ष में जाने वाला प्रथम अंतरिक्ष यात्री कौन था
- यूरी गागरिन
• निम्न में से विश्व की सबसे पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कौन है
- वैलेन्टीना तेरेश्कोवा
• चन्द्रमा एक
- उपग्रह है
• ‘ न्यूक्लियर रिएक्टर टाइम बम ’ का लेखक है
- तकाशी हिरोज
• जी . आई . एफ . का आशय है
- ग्राफिकल इंटरचेंज फॉरमेट
• श्याम विवर
- सारे विकिरण जो इसके पास से प्रवाहित होते है उनका अवशोषण करता है
• पुच्छल तारे की पूंछ की दिशा सदैव होती है
- सूर्य से दूर की ओर
• अत्यधिक घनत्व वाले नक्षत्रें को कहते हैं
- न्यूट्रॉन स्टार्स
• भारत की सम्पूर्ण ऊर्जा उत्पादन में नाभिकीय ऊर्जा का प्रतिशत है
-3%
• 21 वीं शताब्दी की कौन- सी तकनीक युक्ति लघुरूपण में कमाल कर सकती है
- नैनो तकनीक
• भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकार हो
- गोलाकार
• एनरॉन शक्ति परियोजना का स्थल कहां है
- डाभोल
• ‘ हाइड्रोकार्बन विजन 2025’ संबंधित है
- पेट्रोलियम उत्पाद का संरक्षण
• भारत ने आणविक विस्तार संधि ( NPT ) पर हस्ताक्षर करने से इन्कार कर दिया है , क्योंकि
- यह भेदभावपूर्ण है
• ‘ नैनो हमिंग बर्ड ’ है
- एक जेब के आकार का चालक रहित जासूसी वायुयान जिसका विकास संयुक्त राज्य अमेरिका में किया गया है
• भारतीय विज्ञान कांग्रेस , 2001 की विषय - वस्तु थी
- फ्खाद्य , पोषण और पर्यावरण सुरक्षाय्
• किस संस्था को सी. एस. आई . आर. का ग्रामीण विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी ( S&T ) नवाचार पुरस्कार , 2006 मिला
- सी . एल . आर . आई . ( CLRI )
• कौन- सी संस्था विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित नहीं है
- ICSSR
• स्वचालित कलाई घड़ियों में ऊर्जा मिलती है
- हमारे हाथ के विभिन्न संचलन से
• भारत में निम्न ताप ऊष्मीय विलवणीयकरण सिद्धान्त पर आधारित , प्रतिदिन एक लाख लीटर अलवण जल उत्पादन के लिए प्रथम विलवणीकरण संयंत्र कहां प्रारम्भ किया गया
- कवरत्ती
• अंतर्राष्ट्रीय ताप नाभिकीय प्रायोगिक रिएक्टर ( ITER ) परियोजना निम्नलिखित में से किस एक स्थान पर बनाई जाने वाली है
- दक्षिणी फ्रांस
• ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने एक ग्रेविटी ट्रैक्टर बनाया है , वह है
- एक अन्तरिक्ष यान ऐसी यांत्रिकी के साथ जो क्षुद्र ग्रहों को पृथ्वी से टक्टर लेने से बचाएगा।
• परमाणु आपूर्ति समूह ( न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप ) का सदस्य नहीं है
- ईरान
• परमाणु आपूर्ति समूह द्वारा भारत पर प्रतिबंध हटाए जाने के पश्चात् किस देश ने सर्वप्रथम भारत के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए जिससे भारत को नागरिक परमाणु तकनीक की आपूर्ति की जा सकेगी
- फ्रांस
• ‘ दक्षिण गंगोत्री ’ स्थित है
- अंटार्कटिका में
• दक्षिण ध्रुवीय शोध के लिए स्थापित प्रथम भारतीय स्टेशन का नाम है
- दक्षिण गंगोत्री
• भारत द्वारा अंटार्कटिका में हाल में निर्मित शोध स्टेशन कहलाता है
- भारती
• अंटार्कटिक में भारत द्वारा निर्माणाधीन नए शोध स्टेशन का नाम है
- भारती
• कौन - सा एक वायुयान नहीं है
- सारथ ( बीएमपी - II )
• फ्मैं आकाशगंगा का नागरिक हूंय् उक्त कथन का श्रेय दिया जाता है
- कल्पना चावला को
• प्रथम भारी पानी संयंत्र स्थापित किया गया
- नांगल में
• कौन - सा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है
- ऑक्सीजन
• कमरे के तापमान पर द्रव रूप में है
- फ्रेंसियम
• कौन धातु चुम्बक द्वारा आकर्षित नहीं होती है
- एल्युमीनियम
• निम्न में से कौन विद्युत अचुंबकीय है
- तांबा
• चुम्बकीय सुई किस तरफ संकेत करती है
- उत्तर
• किस से टेप रिकॉर्डर की टेप लेपित रहती है
- फेरोमैग्नेटिक चूर्ण
• घड़ी में स्फटिक क्रिस्टल का कार्य किस पर आधारित है
- दाब विद्युत प्रभाव
• किसी इलेक्ट्रॉनिक घड़ी में लोलक घड़ी के लोलक के समतुल्य पुर्जा होता है
- क्रिस्टलीय दोलित्र
• ‘ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरौपैथी एण्ड यौगिक साइंस ’ स्थित है
- बंगलुरु में
• विश्व की सबसे विशुद्ध घड़ी जो प्रति 300 मिलियन वर्षों में केवल एक सेकण्ड पीछे हो जाती है , प्रयोग करती है
- स्ट्रॉन्शियम परमाणु
• एक कार्बन माइक्रोफोन सबसे श्रेष्ठ प्रयुक्त होता है
- टेलीफोन में
• ग्रहों की गति के नियम प्रतिपादित किए गए थे
- केप्लर द्वारा
• चुम्बकीय अनुनाद बिम्बीकरण ( MRI ) निम्न परिघटना पर आधारित है
- नाभिकीय चुम्बकीय अनुनाद
• सोलेक्शॉ होता है
- सौर रिक्शा
• एशिया का प्रथम इंजीनियरिंग कॉलेज कहां स्थापित किया गया था
- रुड़की
• भारत में मीट्रिक प्रणाली कब से प्रारंभ की गई
-1/4/1957
• टैकियान से तात्पर्य है
- प्रकाश गति से तीव्र गति वाले कण
• वाटरजेट तकनीक का उपयोग किया जाता है
- खदानों के वेधन में
• यदि कोई सूचना टेलीफोन द्वारा डायल करके अन्यत्र टेलीविजन स्क्रीन पर देखी - पड़ी जा सके तो उसे कहते है
- टेलीफैक्स
• लेसर बीम का उपयोग होता है
- आंख की चिकित्सा में
• खनिज ( मिनरल ) क्या है
- अकार्बनिक ठोस
• ऑटो हॉन ने अणुबम की खोज निम्न सिद्धान्त के आधार पर की
- नाभिक विखण्डन
• एटम बम के सिद्धान्त का आधार होता है
- नाभिकीय विखण्डन
• साइकिल और कारों में बॉल - बेयरिंग का प्रयोग होता है , क्योंकि
- पहिया और धुरी के बीच संस्पर्श का प्रभावी क्षेत्र घट जाता है।
• स्थित विज्ञान निम्नलिखित में से किससे संबंधित है
- विश्राम की स्थित
• नैनो प्लग संबंधित है ?
- एक छोटे सुनने के यंत्र से
• राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत संस्थान भारत के किस मंत्रालय के अधीन है ?
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
• चर्चित शब्द इन्डआर्क ( INDARK ) किससे संबंधित है ?
- अंटार्कटिक क्षेत्र के वैज्ञानिक अध्ययन हेतु भारत की अंतर्जलीय वेधशाला
• वर्ष 1945 में नागासाकी जापान में गिराए गए बमों में कौन - सा विस्फोटक प्रयुत्तफ़ किया गया था ?
- प्लूटोनियम
• वर्ष 1945 में हिरोशिमा जापान में गिराए गए बम का क्या नाम था ?
- लिटिल बॉय
• वर्ष 1945 में हिरोशिमा जापान पर डाले गए ‘ लिटिल बॉय ’ में किस विस्फोटक का प्रयोग किया गया था ?
- यूरेनियम
• वर्ष 1945 में नागासाकी जापान में गिराए गए बम का नाम क्या था ?
– फैटमैन