16. स्थिर विद्युत
• फोटो सेल में प्रकाश ऊर्जा को किस ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है ?
- विद्युत ऊर्जा में
• प्रकाश विद्युत् ( Photo-electric ) सेल बदलता है
- प्रकाश ऊर्जा को वैद्युत् ऊर्जा में
• धातुओं के पृष्ठ पर एक उपयुक्त तरंग - दैर्घ्य का प्रकाश पड़ने पर इलेक्ट्रॉनों के उत्क्षेपण की परिघटना को क्या कहते हैं ?
- प्रकाश - वैद्युत् प्रभाव
• ‘ प्रकाश - वोल्टीय ऊर्जा ’ ऊर्जा का कैसा स्रोत है ?
- अपारम्परिक ऊर्जा स्रोत
• संचायक बैटरियों में किसका प्रयोग होता है ?
- जस्ता
• बैटरी में किस ऊर्जा का रूपांतरण किस ऊर्जा में होता है ?
- रासायनिक ऊर्जा का वैद्युत ऊर्जा में
• सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक तत्व क्या है
- सिलिकॉन
• ऊष्मा को वैद्युत् ऊर्जा में परिवर्तन करने के लिए प्रयोग किया जाता है
- थर्मोकपल का
• डायोड का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है
- परिशोधन के लिए
• फोटो स्टेट मशीन कार्य करती है :
- इलेक्ट्रोस्टेटिक इमेज - मेकिंग ( स्थिर - वैद्युत् प्रतिबिम्ब निर्धारण ) पर
• इलेक्ट्रॉनिकी में टंकी - परिपथ ( टैंक - सर्किट ) के अंतर्गत क्या आता है ?
- प्रतिरोध ( रेजिस्टेन्स ) एवं धारिता ( कैपेसिटेन्स )
• नियंत्रित विद्युत् प्रदाय करने के लिए मुख्यतः किसका प्रयोग किया जाता है ?
- जंक्शन डायोड
• स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र ( इलेक्ट्रोस्टेटि प्रेसिपिटेटर ) का प्रयोग किसके प्रदूषण के नियंत्रण के लिए किया जाता है ?
- वायु
• घड़ी में क्वार्ट्ज क्रिस्टल का काम किस पर आधारित है ?
- दाब ( पाइजो ) विद्युत् प्रभाव पर
• रीचार्जेबल सेल में सेल के भीतर किस प्रकार की ऊर्जा भंडारित होती है ?
- रासायनिक ऊर्जा
• CFL का पूर्ण रूप है
- कॉन्पैक्ट फ्रलोरोसेंट लैंप
प्रमुख सेल
सेल | कैथोड | एनोड | विद्युत अपघट्य |
शुष्क सेल | जस्ता | कार्बन | मैंगनीज डाइऑक्साइड , नौसादर आदि का मिश्रण |
वोल्टीय सेल | जस्ता | तांबा | सल्फ्रयूरिक अम्ल |
लेक्लॉशे सेल | जस्ता | मैंगनीज डाइऑक्साइड कार्बन के मिश्रण में कार्बन की छड़ | नौसादर (अमोनियम क्लोराइड) |
• जब साबुन के एक बुलबुले पर कुछ चार्ज रखा जाए , तो क्या होता है ?
- उसकी त्रिज्या घटती है।